ताजा खबर

सुबह की बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा ने की बड़ी घोषण, किसान आंदोलन को लेकर बड़ी घोषणा की, आज देशभर में FCI कार्यालयों का घेराव करेंगे, FCI कार्यालयों के सामने प्रदर्शन करेंगे किसान

➡लखनऊ: डीएम अभिषेक प्रकाश ने किया औचक निरीक्षण , अचानक पहुंचे इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर, कर्मचारियों को मुस्तैदी से काम करने का कहा , लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी

➡लखनऊ: बदमाश बियर शॉप में लूटपाटकर भागे, भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, इन्दिरानगर के पिकनिक स्पॉट जंगल में मुठभेड़

➡लखनऊ: मुख्तार अंसारी से जुड़ी आज की बड़ी खबर, चित्रकूट रेंज IG को मुख्तार को लाने का जिम्मा, आज मुख्तार को पंजाब से लाने जाएगी टीम, आईजी के. सत्यनारायण को मिली जिम्मेदारी, मुख्तार को विशेष सुरक्षा में बांदा लाया जाएगा, पंजाब के रोपड़ से यूपी के बांदा लाया जाएगा, बांदा कारागार की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

➡लखनऊ: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नए नियम, यूपी सरकार ने नए नियम लागू किए, शहरों में मरीज मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनेगा, एक मरीज पर 20 मकानों का इलाका सील होगा, एक से अधिक मरीज पर 60 घर सील किए जाएंगे, कंटेनमेंट जोन में लोगों का आवागमन बंद रहेगा, सर्विलांस टीम सर्वे और जांच करेंगी , बहुमंजिला अपार्टमेंट के लिए नए नियम, एक मरीज पर अपार्टमेंट का एक मंजिल सील
मरीज वाली मंजिल को कंटेन्मेंट जोन बनाएंगे, एक से अधिक मरीज पर पूरा अपार्टमेंट सील, 14 दिनों तक एक भी मरीज न मिलने पर मुक्ति, 14 दिन बाद होगा कंटेनमेंट जोन समाप्त

➡लखनऊ: मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के सम्बन्ध में समीक्षा की, कोविड अस्पतालों में बेड को लेकर निर्देश दिए, बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए-सीएम योगी, ‘पर्याप्त संख्या में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए’, कोरोना मरीजों को एम्बुलेंस,बेड को लेकर निर्देश , शिथिलता,लापरवाही करने पर कार्रवाई होगी-सीएम, लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज में विशेष ध्यान के निर्देश, वाराणसी, गाजियाबाद में विशेष ध्यान देने के निर्देश, गौतमबुद्धनगर में भी विशेष ध्यान देने के निर्देश, PGI,लोहिया अस्पताल में बेड संख्या बढ़ाने के निर्देश, एम्बुलेंस सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त रखें-सीएम योगी, मरीजों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए-सीएम

➡आगरा: गांव के 23 लोगों पर 117 का नोटिस कराया तामील, शांति भंग में पाबंद के बाद झगड़ा करने पर कार्रवाई, जमानत धनराशि जप्त करने की पुलिस की तैयारी, 122 के नोटिस पर जमानत धनराशि की जाएगी जप्त, नोटिस को देख कर पूरे गांव में मचा हड़कंप, बाह थाना क्षेत्र के बेसन पुरा गांव का मामला

➡मेरठ: शराब माफिया रमेश प्रधान मुठभेड़ में अरेस्ट, 25 हजार का इनामी बदमाश है रमेश प्रधान, बिजली बंबा बाईपास पर हुई माफिया से मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ रमेश, अवैध शराब,तमंचा और कार बरामद हुई, रमेश प्रधान के खिलाफ 31 मुकदमे दर्ज हैं

➡चंदौली:डीएम और एसपी शहीद के गांव ठेकहा पहुंचे, शहीद के भाई से मिलकर संवेदना प्रकट की , शासन,जिला प्रशासन करेगा हर सम्भव मदद-डीएम, सीएम ने दी 50 लाख की आर्थिक सहायता-डीएम, परिवार के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी-डीएम, शहीद के नाम एक प्रमुख सड़क का नाम होगा-डीएम, नक्सली हमले में शहीद हुए थे धर्मदेव कुमार, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद हुए थे जवान

➡फिरोजाबाद: इलाहाबाद बैंक में सायरन बजने से मचा हड़कंप, स्टेशन रोड स्थित इलाहाबाद बैंक में सायरन बजा, सायरन की आवाज सुनकर राहगीरों की लगी भीड़, पुलिस ने कर्मचारी को बुलाकर सायरन कराया बंद, अज्ञात कारणों के चलते बज रहा था सायरन, टूण्डला के स्टेशन रोड स्थित इलाहाबाद बैंक का मामला

➡उन्नाव: युवक के साथ मारपीट के बाद लूटपाट, बाइक सवार 2 बदमाशों ने जमकर पीटा, गंभीर हालत में युवक से रुपए लूटकर फरार, होश में आने पर किसी तरह घर पहुंचा युवक, इलाज के लिए युवक को सीएचसी में कराया भर्ती, बांगरमऊ के मऊ गांव के पास का मामला

➡मैनपुरी: भोगांव में चेयरमैन प्रतिनिधि के घर दबिश, प्रतिनिधि के घर कोतवाली पुलिस ने दी दबिश, महिलाओं ने किया हंगामा, लोगों की जुटी भीड़, धोखाधड़ी मामले में वांछित की तलाश में दबिश, नहीं मिला आरोपी तो खाली हाथ लौटी पुलिस

➡कौशाम्बी: थ्रेसर में गेहूं कतरते समय हुआ हादसा, महिला के बाल फंसकर चमड़ी समेत निकला, गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, उपचार के बाद एसआरएन रेफर किया गया, पश्चिम शरीरा के बकसी का पूरा का मामला

➡बाराबंकी: मुख्तार अंसारी प्रकरण का मामला , बाराबंकी नम्बर की एम्बुलेंस पंजाब में मिली , पंजाब के रोपड़ ऊना हाईवे पर मिली एम्बुलेंस, एक ढाबे के बाहर लावारिस हालत में मिली, बाराबंकी जिले की पुलिस एम्बुलेंस के पास पहुंची

➡बिजनौर: पुलिस ने शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा, जंगल में बन रही थी अवैध कच्ची शराब, ग्राम पंचायत चुनाव के लिए बन रही थी शराब, 547 कच्ची शराब और उपकरण किया जब्त, पुलिस ने एक शराब माफिया को किया गिरफ्तार, धामपुर थाना के उर्दूपूरा इलाके का मामला

➡ग्रेटर नोएडा: व्यक्ति ने चाकू मारकर की आत्महत्या , पारिवारिक विवाद के बाद खुद को मारा चाकू, इलाज के दौरान अस्पताल में व्यक्ति की मौत, बिसरख के ट्राइडेंट एम्बेसी सोसाइटी की घटना

➡कानपुर: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दो पक्ष भिड़े, विवाह कार्यक्रम में दो पक्षों में हुई मारपीट , सोनी समाज का सामूहिक विवाह कार्यक्रम था , गोविन्दनगर के कामदगिरि लॉन का मामला

➡ग्रेटर नोएडा: बाइक बोट घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, गैंगेस्टर विशाल भारद्वाज पर की कार्रवाई, गैंगेस्टर की करोड़ों की प्रॉपर्टी की कुर्क, मेरठ के मवाना,भैसुमा और हुमायुपुर में कार्रवाई, डीसीपी जोन थर्ड की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

➡फिरोजाबाद: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का दौरा आज , पंचायत चुनाव से पहले अखिलेश यादव का दौरा, निषादों के गढ़ में आज आएंगे अखिलेश यादव, टूण्डला के कोट कसौंदी में अखिलेश का आगमन, सियर माता मंदिर में पूजा करेंगे अखिलेश यादव, निषाद समाज की कुल देवी के मंदिर जाएंगे, आज सुबह 11 बजे पहुंचेंगे माता के मंदिर


--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 05-04-2021