ताजा खबर

जनपद में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई

Desk

बिजनौर। जनपद में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। फिर से बहुतायत संख्या में कोरोना संक्रमित केस मिलने का सिलसिला जोर पकड़ने लगा है। शनिवार को प्राप्त हुई कोरोना की कुल 2520 जांच रिपोर्ट में से 21 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनके साथ में 2499 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आईं। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4530 हो गई है। इनमें से अब तक 4396 मरीजों ने बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता के बल पर कोरोना को हराया है, जबकि 65 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। वर्तमान में सक्रिय उपचाराधीन मामले बढ़कर 69 पर पहुंच गए हैं।सीएमओ विजय कुमार यादव ने बताया कि शनिवार को जनपद में प्राप्त हुईं कुल 2520 जांच रिपोर्ट में से कुल 21 लोग कोरोना संक्रमित निकले। नए मरीजों में गांव धनौरी, ग्राम हसूपुरा, नजीबाबाद के मोहल्ला गडरियान, मोहल्ला आदर्श नगर, धामपुर नगर, बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी बी-24, इसी मोहल्ले के अनवार मेंशन, बिजनौर के पुलकित अस्पताल, नई बस्ती बी-14 के हाउस नंबर-1017 और 448/1, 81 अपोजिट पुलिस लाइन सिविल लाइन-1, सिविल लाइन निकट नेहरू स्टेडियम, जिला कारागार, झालू, हल्दौर के गांव कुम्हारपुरा से एक-एक और धामपुर तहसील के गांव हाफिजाबाद से दो तथा हल्दौर के मोहल्ला रईसान से तीन मरीज कोरोना संक्रमित मिले। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से कुल तीन लाख 98 हजार 246 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से कुल तीन लाख 96 हजार 883 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। इनमें से 4530 लोग कोरोना पॉजिटिव और तीन लाख 92 हजार 353 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं। वर्तमान में 1363 जांच रिपोर्ट लंबित हैं। अब तक लगभग 4396 लोगों ने बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता के बल पर कोरोना को हराया है। अब तक कोरोना से कुल 65 लोगों की मौत हुई है और वर्तमान में 69 सक्रिय उपचाराधीन केस हैं।

Report :- Desk
Posted Date :- 04-04-2021