
साहूवाला वन रेंज से आए आधा दर्जन हाथियों ने खेतों में जमकर उत्पात मचाया।
बिजनौर।सोमवार देर रात करीब एक बजे गांव भगौता के समीप कुछ किसान अपनी तैयार खड़ी गेहूं व गन्ने की फसल की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान साहूवाला वन रेंज से आए आधा दर्जन हाथियों ने खेतों में जमकर उत्पात मचाया। मुन्ने सिंह, ओमकार शर्मा, भारत सिंह, धर्मेंद्र, धन सिंह, आदि किसानों ने बताया कि उन्होंने हाथियों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वे उग्र हो गए। जिससे उन्होंने खेतों से भागकर अपनी जान बचाई। किसानों के मुताबिक हाथियों ने गेहूं और गन्ने की करीब चार बीघा फसल रौंद डाली, जिससे किसानों का हजारों रुपये का नुकसान हो गया। ग्रामीण इस बात से चिंतित हैं कि हाथियों का यह झुंड पास में आ रहे गांवों में भी घुसकर जानमाल को हानि पहुंचा सकता है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किसानों को आश्वासन दिया कि हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया जाएगा। वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि किसानों की नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
