ताजा खबर

गाजियाबाद: स्कूटी चालक को लिफ्ट देने के बदले कहा थैंक्यू, जाते जाते मार दी गोली...

Ashok Gupta

गाजियाबाद स्थित  टीला मोड़ थाना क्षेत्र में लोनी भोपुरा रोड पर दिल्ली 99 सोसायटी के पास बीते  सोमवार रात को करीब 11 बजे एक बेहद ही अजीबो गरीब  घटना हुई... जिसमें एक युवक को गोली मारी  गई है । यह घटना इसलिए अजीबो गरीब  है क्योंकि न इस घटना में कोई झगड़ा  हुआ न विवाद  और जिसे गोली लगी उसे भी काफी देर बाद पता चला कि उसे वाकई गोली लगी है,गोली मारी गयी है ।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात डासना निवासी मो. साजिद से एक अनजान व्यक्ति  ने लिफ्ट मांगी,साजिद ने बड़ा दिल  दिखाते हुए उसे लिफ्ट भी दिया । 
करीब आधा किलो  मीटर आगे जाने पर वह शख्स उतर गया। उतरने के बाद उसने साजिद को बड़े ही तहजीब से  थैंक यू भी बोला और चला गया। फिर साजिद जब कुछ दूर आगे अपनी स्कूटी से कुछ दूर आगे गया तो उसे दर्द का एहसास हुआ। तब जाकर साजिद को पता चला कि उसे गोली लगी है। इसके बाद साजिद ने पास ही मौजूद पुलिस  को जानकारी दी और फिर पुलिस उसे कविनगर के सर्वोदय अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है । एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि लोनी से आ रहे डासना निवासी साजिद ने सोमवार रात एक युवक को लिफ्ट दी थी। आधा किलोमीटर आगे जाने पर जब वह शख्स उतरा तो उसने साजिद को गोली मार दी। इस सनसनी खेज घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और साजिद को  आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।  बड़ा सवाल यह उठता है आखिर दुनिया में कैसी कैसी घटनाएं सुनने, देखने को मिल जाती है जिससे इंसानियत भी शर्मसार हो जाती है आखिर शाजिद  की गलती क्या थी, उसने मानवता दिखाते हुए,  बड़ा दिल करते हुए लिफ्ट  दिया और उसे अपने गंतव्य तक पहुंचाया... लेकिन वह इंसान स्कूटी से  उतरने के बाद उसे गोली मार जाता है l  अब इस खबर को जिस जिस ने जाना, देखा और पढ़ा है वह आगे से किसी को लिफ्ट  देने से पहले 4 बार सोचेगा और जरूरतमंदों को बुरा लग जाता है और फिर इंसानियत  पर सवाल उठाते हैं लेकिन एक इंसान करे तो क्या करें.... लिफ्ट दे तो गोली खाए और ना दे तो इंसानियत पर सवाल उठे... कुछ भी हो लेकिन साजिद ने एक बहुत ही नेक काम किया और उस शख्स ने जिसे साजिद को गोली मारी उसने मानवता को शर्मसार करने वाला काम किया जो वाकई हर शब्द से निंदनीय है l

Report :- Ashok Gupta
Posted Date :- 31-03-2021