
होली पर्व और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर अवैध कच्ची एवं नकली शराब की बिक्री नहीं होने देने को लेकर पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग पूरी तरह अलर्ट
बिजनौर। होली पर्व और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर अवैध कच्ची एवं नकली शराब की बिक्री नहीं होने देने को लेकर पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग पूरी तरह अलर्ट है। शनिवार रात पुलिस ने छापामारी में दो लोगों को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने शराब बनाने की भट्ठी को नष्ट कराते हुए मौके पर मिला लाहन नष्ट करा दिया।पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में नजीबाबाद पुलिस टीम ने मेदूवाला के जंगल क्षेत्र में छापामारी की। पुलिस टीम ने जंगल क्षेत्र से गांव बिजौरी निवासी मेघा सिंह पुत्र लाला सिंह और मोहल्ला सुरजापुरी बिजौरी निवासी नौबहार पुत्र मनीराम को मौके से अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए और 170 लीटर लाहन नष्ट कराया। कच्ची शराब बनाने और बेचने के अवैध धंधे में लगे आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चालान कर दिया। वहीं, आबकारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी सिंह ने बताया कि होली पर्व को देखते हुए सघन चेकिग तो चल ही रही है। होली पर्व के बाद भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते छापमारी और चेकिग जारी रहेगी।
