
नशे में इन लोगों ने सौरभ की चाकू घोंप कर हत्या कर दी।
बिजनौर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बेला गांव के रहने वाले सौरभ, सुधीर, करुण, सुरेंद्र, नरेश यह पांचों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। पुरानी रंजिश के मामले को लेकर सौरभ की इनसे कहा सुनी हो गई। नशे में इन लोगों ने सौरभ की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। सौरभ के पिता शिव चरण ने थाने में इन चारों लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि बीती रात सौरभ अपने कुछ साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था।किसी बात को लेकर पहले इन में मारपीट हुई। बाद में सौरभ की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। इस घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस ने इस घटना में धारा 307 302 323 504 के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा है। जल्द ही इन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
