
बिग खबरें दिल्ली लाइव पर
➡दिल्ली- UP पंचायत चुनाव में आरक्षण का मामला, सुप्रीम कोर्ट 26 मार्च को करेगा सुनवाई, चीफ जस्टिस की बेंच करेगी याचिका पर सुनवाई, इलाहाबाद HC की लखनऊ बेंच के आदेश को चुनौती, यूपी सरकार ने भी कैविएट अर्जी दाखिल की, सुप्रीम कोर्ट हमारा पक्ष भी सुने- यूपी सरकार, HC ने नए सिरे से आरक्षण का आदेश दिया था, 2015 को बेस मानकर आरक्षण का आदेश दिया था, इसी फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है
➡दिल्ली- परमबीर सिंह की याचिका पर कल सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर कल सुनवाई होगी, अनिल देशमुख पर लगे आरोपों की जांच की मांग, याचिका में सीबीआई से जांच कराने की मांग की, खुद के ट्रांसफर की अधिसूचना पर रोक की मांग, देशमुख के घर का सीसीटीवी जब्त करने की मांग
➡दिल्ली- यूपी पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर, यूपी सरकार की सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सरकार ने SC में कैविएट अर्जी दाखिल की, किसी भी याचिका पर हमारा पक्ष सुना जाए, पंचायत चुनाव को लेकर एक याचिका दाखिल है, सुप्रीम कोर्ट 26 मार्च को सुनवाई कर सकती है।
➡दिल्ली- कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन, राज्यों,केंद्रशासित प्रदेशों के लिए गाइडलाइन, 1 से 30 अप्रैल तक लागू रहेगी गाइडलाइन, केंद्र सरकार ने टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट पर दिया जोर।
➡दिल्ली- महाराष्ट्र मामले पर बोले रविशंकर प्रसाद, खेला महाराष्ट्र में चल रहा है, महाराष्ट्र सरकार सिर्फ वसूली कर रही, ट्रांसफर-पोस्टिंग में वसूली हो रही है, महाराष्ट्र सरकार को कौन चला रहा है।
➡लखनऊ- बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का बयान- योगी सरकार मिशन रोजगार चला रही, 4 लाख लोगों को नौकरी दी गई, 1.20 लाख नौकरी हमारे विभाग ने दी, 4000 रिक्त पदों को भरने जा रहे।
➡लखनऊ- लखनऊ विकास प्राधिकरण में बड़ी कार्रवाई, एलडीए के 8 कर्मचारी बर्खास्त किए गए, गैरहाजिर रहने,सेवा योग्य ना होने पर कार्रवाई, 8 LDA कर्मचारियों की सेवा समाप्त की गई, अनुचर,माली,सफाईकर्मी की सेवा समाप्त हुई।
➡लखनऊ- कोरोना को लेकर जिला प्रशासन का आदेश, रेन डांस पार्टी समेत अन्य आयोजनों पर रोक, पूर्व में दी गई अनुमति प्रशासन ने निरस्त की, किसी भी जुलूस,आयोजन की अनुमति लेनी होगी, बुजुर्ग,बच्चे किसी आयोजन में ना आएं- प्रशासन, बिना अनुमति पार्टी करने पर कार्रवाई के निर्देश , कोरोना महामारी अधिनियम के तहत एक्शन होगा।
➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ली समीक्षा बैठक, ओटीएस, डाउनलोडेबल बिलिंग की समीक्षा की, बिजली चौपाल लगाकर सबको दें OTS का लाभ, ऊर्जा मंत्री ने धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी, डिस्काम की जवाबदेही तय करने के दिए निर्देश, गलत बिल की शिकायत पर तत्काल हो संशोधन।
➡चित्रकूट- जहरीली शराब से मौतों के बाद जगी पुलिस, पहाड़ी थाना पुलिस ने 5 अभियुक्तों को पकड़ा, 100 लीटर अपमिश्रित शराब, केमिकल बरामद, जहरीली शराब ने अबतक 7 लोगों की जान ली, 10 लोगों का प्रयागराज में चल रहा है इलाज, राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा का था मामला।
➡बांदा- अवैध शराब पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 33 अभियुक्तों को पुलिस ने किया अरेस्ट, 87 लीटर शराब, 64 बीयर की बोतलें मिलीं, 4 फैक्ट्री, कई कुंतल लहन किया बरामद, अभियुक्तों से 3 अवैध तमंचे बरामद, बांदा में पुलिस ने की कार्रवाई।
➡जौनपुर- लूट,हत्या मामले में 3 को आजीवन कारावास, एडीजे अशोक कुमार यादव ने सुनाई सजा, आजीवन कारावास के साथ-साथ जुर्माना लगाया, 20 साल बाद आया कोर्ट का अहम फैसला, नगर कोतवाली क्षेत्र में हत्या की गई थी।
➡सुल्तानपुर- सरकारी अस्पताल के डॉक्टर बेलगाम, OPD कक्ष में बैठ लिख रहे बाहरी दवाएं, मरीज बाहर की दवाएं लेने को मजबूर, MR के साथ बैठे डॉक्टर कैमरे में कैद, स्वास्थ्य मंत्री हैं जिले के प्रभारी मंत्री, जिला अस्पताल का मामला।
➡हरदोई- देह व्यापार में लिप्त महिला पर कार्रवाई, 20 लाख से ज्यादा की संपत्ति कुर्क, CO सिटी के नेतृत्व में मारा छापा, आपत्ति जनक हालत में मिले थे लोग, 11 लोगों को भेजा गया था जेल, देहात कोतवाली के अब्दुल पुरवा का मामला।
➡गाजियाबाद- में किशोरी से गैंगरेप की वारदात, युवक ने किशोरी से रेप का बनाया वीडियो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गैंगरेप, युवक के 2 साथियों ने किशोरी से किया रेप, पुलिस में दर्ज किया केस,3 आरोपी अरेस्ट, सिहानी गेट थाना क्षेत्र की है घटना।
➡गोंडा- शराब के नकली रैपर मामले में कार्रवाई, परसपुर के आबकारी निरीक्षक होंगे निलंबित, डीएम ने निलंबन के लिए भेजी संस्तुति, लापरवाह एसओ से मांगा गया स्पष्टीकरण, तरबगंज के प्रभारी निरीक्षक से स्पष्टीकरण, जहरीली शराब से मौत पर नपेंगे निरीक्षक, शराब की 391 दुकानों का सत्यापन होगा, गड़बड़ी मिलने पर निरस्तीकरण की कार्रवाई।
➡फतेहपुर- सामूहिक विवाह योजना में अफसरों का खेल, शादी के 13 जोड़ों में 8 जोड़े निकले फर्जी , जांच में समाज कल्याण विभाग की खुली पोल, 9 दिसम्बर 2020 को मंदिर में हुई थी शादियां , मामला का खुलासा होने पर रोका गया अनुदान।
➡बाराबंकी - CMO बीकेएस चौहान की लापरवाही उजागर, नियम विरुद्ध सैदनपुर,अम्बरपुर में वैक्सीनेशन, 20 लोगों को लगवा दी कोविड की वैक्सीन, परिसर की जगह गांव में कोविड वैक्सीनेशन, CMO ने CHC अधीक्षक को किया निलंबित, खुद को बचाने के लिए CHC अधीक्षक को हटाया, ANM की संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की।
➡वाराणसी - BHU सेंट्रल ऑफिस पर छात्रों का प्रदर्शन, हॉस्टल खाली कराने पर छात्रों का हंगामा, कैम्पस बंद होने,हॉस्टल खाली करने के निर्देश, BHU सेंट्रल ऑफिस पर छात्रों का प्रदर्शन, सेंट्रल ऑफिस का गेट बंद कर रहे प्रदर्शन, अनिश्चितकाल के लिए बंद किया है कैम्पस।
➡फर्रुखाबाद- भाई ने की बहन की निर्मम हत्या, बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, खाना परोसने को लेकर हुआ था विवाद, विवाद के चलते बहन को कुल्हाड़ी से काटा, पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लिया , कमालगंज थाने के देवराज पुर का मामला।
➡बलिया- मंत्री आनंद शुक्ला ने डीएम को लिखा पत्र, मस्जिदों में आजान को लेकर लिखा DM को पत्र, लाउडस्पीकर ध्वनि को बताया जरूरत से अधिक, अधिक संख्या में लगे लाउडस्पीकर हटाने की मांग , प्रयागराज के बाद बलिया में आजान को लेकर पत्र।
➡सुल्तानपुर- मिट्टी खुदाई, ढुलाई में मांगी रंगदारी, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार, राइफल,रिवाल्वर,13 कारतूस बरामद, सुपर वाइजर ने दर्ज कराया केस, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में चल रहा काम, गोसाईंगंज के हयात नगर का मामला।
➡फिरोजाबाद- पति पर मारपीट,लूटपाट का मामला, पुलिस ने पीड़ित महिला के घर दी दबिश, घर का सामान फेंक की तोड़फोड़, महिलाओं से गाली-गलौज का आरोप, पुलिस की दबिश सीसीटीवी में हुई कैद, उत्तर के नगला पान सहाय का मामला।
➡चंदौली- अलग-अलग हादसों में 2 की मौत,2 घायल, सड़क दुर्घटना में युवक,किशोरी की मौत, ट्रैक्टर की चपेट में14 वर्षीय किशोरी की मौत, सकलडीहा,अलीनगर क्षेत्र में हुआ हादसा, घायलों को इलाज के लिए भेजा ट्रामा सेंटर
➡मथुरा - बरसाना में विश्व प्रसिद्ध लठामार होली, बरसाना की सखियों ने खेली लठामार होली, सखियां ने लट्ठों से किया सखाओं का स्वागत, नंदगांव के सखाओं,श्रद्धालुओं पर बरसाए लठ , हजारों श्रद्धालु अनूठी होली देखने पहुंचे
➡आगरा- अधजले शव की शिनाख्त पवन नाम से हुई, ताजगंज में कल मिला था मृतक का शव, रकाबगंज बिजली घर चौराहा किया जाम, परिवारीजनों ने न्याय की लगाई गुहार, रकाबगंज के आगरा फोर्ट चौकी का मामला।
➡सीतापुर- CM योगी आदित्यनाथ का सीतापुर दौरा कल, स्कूल के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे CM, सिधौली के विद्याज्ञान स्कूल में कार्यक्रम।
➡ग्रेटर नोएडा- कमरे में पड़ा मिला युवक का शव, जहरीले कीड़े के काटने की आशंका, पड़ोसी को बताई थी कीड़े काटने की बात, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना।
➡बरेली- फंदे से लटकता मिला पुजारी का शव, सेवकों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस मामले की जांच में जुटी , भमौरा थाना क्षेत्र का मामला।
➡अमेठी- ससुरालियों ने दामाद से की मारपीट, मारपीट में दामाद गंभीर घायल, इलाज के लिए CHC भेजा गया, बच्चे से मिलने आया था युवक, जामो थाने के अहद का मामला।
➡सहारनपुर- नाले में पड़ा मिला व्यक्ति का शव, शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, बडगांव थाने के शिमलाना का मामला।
➡शाहजहांपुर- बीए की छात्रा को जलाने का मामला, इलाज के दौरान छात्रा ने तोड़ा दम, रेप में असफल होने पर जलाया था, युवती समेत 4 को भेजा जा चुका जेल, तिलहर थाना क्षेत्र की थी घटना।
➡लखीमपुर- गांव में अचानक लगी भीषण आग, आग में दो घर जलकर हुए खाक, आग बुझाने में एक युवक झुलसा, हजारों का सामान जलकर खाक, पलिया के तिलोकपुर का मामला।
➡मुरादाबाद- पुलिस ने ड्रग तस्करों पर की कार्रवाई, महिला सहित 2 लोगों को किया अरेस्ट, 1 लाख की स्मैक,71 हजार नगद बरामद, सिविल लाइंस पुलिस ने किया गिरफ्तार।
--------------------------------------------------------------------------------------
