ताजा खबर

बिग ब्रेकिंग दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बयान- 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन, 1 अप्रैल से लोग कोविड का टीका लगवा सकेंगे, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला।

➡दिल्ली- संजय सिंह ने राज्यसभा चेयरमैन को पत्र लिखा, NCT बिल को राज्यसभा में पेश न करें, भारत के संविधान का उल्लंघन हो रहा, NCT बिल एक गैर संवैधानिक बिल।

➡दिल्ली- OTT प्लेटफॉर्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, केंद्र सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया, OTT प्लेटफार्म के कंटेनेट पर निगरानी रखे हैं-केंद्र।

➡बिहार- पटना में तेजस्वी यादव के मार्च में बवाल, तेजस्वी के मार्च में बवाल पथराव,लाठीचार्ज, एक आरजेडी कार्यकर्ता के मौत की सूचना।

➡असम- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान- कांग्रेस का नेतृत्व सुधरने वाला नहीं, असम के बोरखोला में CM योगी की जनसभा, कांग्रेस की मानसिकता से देश का विभाजन, 5 साल में किसी राइनो का शिकार नहीं हुआ, बिना भेदभाव के काम कर रहे हैं। 

➡लखनऊ- कोविड को लेकर यूपी में गाइडलाइन जारी, होली,पंचायत चुनाव के सम्बंध में गाइडलाइंस, जुलूस के लिए पहले से अनुमति लेनी होगी, सैनेटाइजर,मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करें, बच्चे और बुजुर्ग आयोजनों में ना जाएं, बाहर से आने वालों की कोविड जांच हो, कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 31 तक अवकाश।

➡लखनऊ- स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह का बयान- आज विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जा रहा, हर 5वां क्षय रोगी उत्तर प्रदेश का वासी है, प्राइवेट सेक्टर को क्षय रोग निस्तारण से जोड़ा, टीबी फैक्ट फाइंडिंग मशीन से जानकारी ले रहे, क्षय रोगियों का निशुल्क इलाज कर रहे हैं, टीबी के छुपे रोगियों को निकलने का प्रयास।

➡लखनऊ- भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यक्रम, सरकार के 4 साल पूरे होने पर कार्यक्रम, सीताराम मंदिर नरही में हो रहा कार्यक्रम, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में रहेंगे।

➡लखनऊ- अभिनव गुप्त संस्थान का उद्घाटन किया गया, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया उद्घाटन, लविवि के शिक्षक, छात्र कार्यक्रम में मौजूद रहे, संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए बना संस्थान।

➡लखनऊ- ट्रैफिक विभाग के क्रेन चालकों की गुंडई, अवैध वसूली के लिए उठा रहे हैं गाड़ियां, ऑनलाइन चालान की जगह उठा रहे गाड़ी, गाड़ी छोड़ने के नाम पर वसूली की जा रही, कपूरथला से अलीगंज थाने तक हो रही वसूली।

➡लखनऊ- IPS अमिताभ ठाकुर जबरन रिटायर किए गए, यूपी के आईपीएस अफसरों से जुड़ी बड़ी खबर, अमिताभ ठाकुर को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई, आईजी रूल मैन्युअल थे अमिताभ ठाकुर।

➡लखनऊ- अलीगंज में ट्रैफिक के क्रेन चालकों की मनमानी, ऑनलाइन चालान की जगह गाड़ियां उठा रहे हैं, कार चालक लगाता रहा गुहार,क्रेन चालक ने नहीं सुनी, ऑनलाइन चालान की गुहार लगाता रहा कार मालिक, बेटी की फीस जमा करने आए पिता की गाड़ी उठाई।

➡लखनऊ- ईको ग्रीन कंपनी के कर्मचारी कर रहे मनमानी, कूड़ा कलेक्ट करने के बदले ले रहे ज्यादा पैसा,  हर घर से 100 रुपये महीने का बना रहे दबाव, विरोध पर कूड़ा न कलेक्ट करने की दे रहे धमकी, महीने में 30 दिन कूड़ा नहीं उठता है-उपभोक्ता, अब सीधे 100 माह की दर से कर रहे हैं वसूली, लखनऊ के नगर निगम जोन 6 का मामला।

➡लखनऊ- महापौर ने बुलाया पहला ऐतिहासिक महिला  सदन, सदन में खुलकर बोली महिलाएं, महिलाओं ने रखे महिलाओं से जुड़े प्रस्ताव, महिला पार्षदों ने सदन में विकास पर चर्चा की.

➡कानपुर- 2 दिन पूर्व युवक की निर्मम हत्या का मामला, SP साउथ ऑफिस के बाहर परिजनों का हंगामा, पुलिस पर मुख्य आरोपी को बचाने का आरोप, सरकार से नौकरी, आर्थिक सहायता की मांग, पुलिस ने कठोर कार्रवाई का दिया आश्वासन, बर्रा थाना इलाके का मामला।

➡गोंडा- वजीरगंज पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, समूह की महिलाओं ने SP से की शिकायत, 3 दिन पहले महिलाओं-पुलिस में हुई थी नोकझोंक, अध्यक्ष के पति, बेटे को पुलिस थाने ले गई थी, बैंक खाता न खुलने पर महिलाओं ने किया था प्रदर्शन, डेढ़ महीने से बैंक अधिकारी कटवा रहे थे चक्कर, वजीरगंज तुर्काडीहा बैंक ऑफ इंडिया का मामला।

➡बाराबंकी- युवती ने शारदा नहर में कूदकर की आत्महत्या, बस रुकवा कर युवती ने पुल से लगाई छलांग, भगौली पुल में अज्ञात युवती ने लगाई छलांग, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला,  पुलिस ने युवती को सीएससी फतेहपुर भेजा, अस्पताल पहुंचते ही युवती की हुई मौत, बड्डूपुर थाना क्षेत्र के भगौली पुल की घटना।

➡मेरठ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का संबोधन- समाजवादी पार्टी मना रही शहीद दिवस, कारोबार करने वाली कंपनी सरकार बनी थी, देश का आर्थिक रूप से नुकसान हुआ, देश को तोड़ने का काम किया था, किसान देश की सेवा करने में लगा है, अर्थव्यवस्था किसान बचा रहा है, किसान का बेटा सीमा पर रक्षा कर रहा, तीनों काले कानून गुलाम बनाने वाले हैं, किसानों के साथ मिलकर हम लड़ाई लड़ेंगे, किसान ने देश को जगाने का काम किया, किसान आंदोलन से पीछे हटने वाला नहीं, किसान को आतंकवादी बताया जा रहा, किसान को देशद्रोही बताया जा रहा है, डीजल-पेट्रोल महंगा होता चला जा रहा, उद्योगपतियों का मुनाफा हो रहा है, किसान भाई को मुनाफा नहीं मिल रहा, शहादत से ये देश आजाद हुआ है, नौकरी दी नहीं,देश आगे कैसे जाएगा, कैसे हमारा देश विश्वगुरू बनेगा, नोटबंदी से कौन सा कालाधन आ गया, सरकार 4 साल का जश्न मना रही है, समाजवादियों की मदद करिए इस बार। 

➡सीतापुर- इस वक्त की बड़ी खबर, सीतापुर में चल रहा हैवानियत का खेल, साफ-सफाई के नाम पर कराया गंदा काम, लड़कियों से कराया जाता था गंदा काम, दवा खिलाकर भेजा जाता था दूसरी जगह, लड़कियों ने उजागर किया गंदा खेल, फार्मासिस्ट की पत्नी ने दी थी नौकरी, नौकरी के नाम पर लड़कियों का यौन शोषण, गोरखपुर, बिहार, आजमगढ़ की हैं लड़कियां, लड़कियों ने भागकर SDM से लगाई गुहार, सुरक्षित घर भिजवाने की लगाई गुहार, लड़कियों ने बिसवां SDM से की शिकायत, सिपाही मामले को करा रहा रफा-दफा।

➡बुलंदशहर- ऑपरेशन के दौरान पेट में कैंची छूटने का मामला, 8 साल बाद पीड़ित परिवार को मिला इंसाफ, उपभोक्ता फोरम ने डॉक्टर दम्पति को दोषी माना, इलाज में खर्च को ब्याज समेत वापस देने का आदेश, रजिस्ट्रेशन कैंसल कराने के लिए DM,CMO को आदेश, महिला मरीज की हो चुकी मौत, परिवार अब मिला न्याय, बुलंदशहर जिला उपभोक्ता फोरम से सुनाया फैसला।

➡बिजनौर- प्रेमी युगल के वायरल वीडियो का मामला, प्रेमी के खिलाफ परिजनों ने दी तहरीर, पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार, प्रेमिका का दूसरी जगह शादी तय हुई थी, नाराज प्रेमी ने वीडियो वायरल किया था, मंडावली के नारायणपुर रतन टांडा का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- अवैध हथियारों के साथ युवक का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर युवक का फोटो-वीडियो वायरल, वायरल वीडियो में दिखा रहा है अवैध हथियार, भारी मात्रा में कारतूस-अवैध हथियार दिखाई दे रहे, जारचा के आनंदपुर का बताया जा रहा वीडियो।

➡मेरठ- मेरठ पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, अखिलेश की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी, शहीद दिवस के कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी, मंच पर अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत, शहीद धन सिंह कोतवाल की मूर्ति का अनावरण, मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव, मूर्ति का अनावरण के बाद जनसभा करेंगे, मवाना के एस कॉलेज में कार्यक्रम हो रहा।

➡कानपुर- न्याय के लिए दिव्यांगजन का प्रदर्शन, घाटमपुर कोतवाली पहुंच लगाई न्याय की गुहार, नेत्रहीन दिव्यांग की दुकान पर भाई ने किया कब्जा, कब्जा मुक्त कराने को लेकर थाने पहुंच लगाई गुहार, पुलिस ने जांचकर उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन।

➡कन्नौज- डॉक्टर की कार में अराजकतत्वों ने लगाई आग, धुआं उठते देख डॉक्टर ने आग को बुझाया, आग से कार का बड़ा हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त, डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने जांच में जुटी, गुरसहायगंज पीएचसी में तैनात हैं डॉक्टर।

➡कन्नौज- हाइवे चौड़ीकरण में अफसरों की मनमानी, किसान का बाग उजाड़ दिया नहीं मिला मुआवजा, सालों पुराने हरे पेड़ काटकर ले गये NHI कर्मी, मुआवजा न मिलने से पीड़ित ने अनशन शुरू किया, परिवार सहित पीड़ित किसान बैठा अनशन पर, कलेक्ट्रेट में किसान ने अनशन का ऐलान किया।

➡प्रतापगढ़- समान खरीदने गए युवक की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बीच बचाव करते नजर आए लोग, जेठवारा के हरिहरपुर कैलहा का मामला

➡वाराणसी- BHU सेंट्रल ऑफिस पर छात्रों का प्रदर्शन, हॉस्टल खाली कराने पर छात्रों का हंगामा, कैम्पस बंद होने,हॉस्टल खाली करने के निर्देश, BHU सेंट्रल ऑफिस पर छात्रों का प्रदर्शन, सेंट्रल ऑफिस का गेट बंद कर रहे प्रदर्शन, अनिश्चितकाल के लिए बंद किया है कैम्पस, मीडिया कर्मियों से भी छात्रों ने की बदसलूकी।

➡एटा- जमीनी विवाद में 2 पक्षों में ताबड़तोड़-फायरिंग, फायरिंग में 2 लोग गोली लगने से हुए घायल, गंभीर हालत में अस्पातल में कराया गया भर्ती, घायलों की हालत नाजुक,हायर सेंटर किया रेफर, भाजपा नेता पर गोली मारने का लगाया आरोप, थाना पिलुआ क्षेत्र के नवीन नगर का मामला।

➡कुशीनगर- मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का दो दिवसीय दौरा,  कुशीनगर कोर कमेटी की बैठक करेंगे प्रभारी मंत्री,  सहकारी समिति की नवनिर्मित दुकान उद्घाटन करेंगे, पिपरा जटामपुर गांव में रात्रि चौपाल लगाएंगे मंत्री।

➡बिजनौर- चूल्हे की चिंगारी से घरों में लगी आग, दर्जन भर घरों में लगी भीषण आग, आग को काबू करने में जुटे ग्रामीण, एक युवती और 6 मवेशी झुलस गए, बढ़ापुर के मुकनपुर इलाके का मामला।

➡कौशाम्बी- अपहरण कर महिला के साथ गैंगरेप, महिला के साथ कार में किया दुष्कर्म, प्रयागराज से अपहरण किया गया था, प्लाट दिखाने का हवाला देकर लाए थे, बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी फरार, महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया, पिपरी के मखऊपुर तिराहे पर मिली महिला।

➡प्रयागराज- इफ्को प्लांट में बॉयलर फटने से धमाका,  अमोनिया के प्लांट में बॉयलर में धमाका, बॉयलर फटने से 2 मजदूरों की हुई मौत, 4 मजदूर गंभीर घायल,अस्पताल भेजा गया, धमाके से मौके पर अफरा-तफरी, रेस्क्यू जारी, प्रयागराज के फूलपुर इफ्को प्लांट का मामला।

➡अमेठी- महिला के घर में आग लगाने का मामला, आग लगने से महिला बुरी तरह झुलसी, घायल अवस्था में पीड़ित महिला पहुंची थाने, गुंडों को बचाने का पुलिस पर लगाया आरोप, शुक्ल बाजार थाने के जलाली का मामला।

➡कुशीनगर- कस्टडी से फरार 75 हजार का इनामी अरेस्ट, पिस्टल,जिंदा कारतूस पुलिस ने किया बरामद, बदमाश पर गोवध क्रूरता का मुकदमा दर्ज था, देवरिया जेल जाते समय हुआ था फरार, पडरौना, स्वाट और सर्विलांस टीम ने पकड़ापडरौना के बड़ी नहर के पुलिया से गिरफ्तारी

➡बरेली- कॉलेज से लौट रही छात्रा का अपहरण, अपहरण की वारदात CCTV में हुई कैद, भाई के साथ बाइक से घर जा रही थी छात्रा, परिजनों की तहरीर पर अपहरण का केस, बारादरी थाना क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात।

➡एटा- में फर्जी मुठभेड़ का मामला, ADG जोन आगरा राजीव कृष्ण का बयान- मामले की जांच अलीगढ़ पुलिस को सौंपी, एटा पुलिस से हटा कर अलीगढ़ पुलिस को जांच, सम्बंधित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के आदेश, ADG ने एसएसपी एटा को भी दिए दिशा निर्देश। 

➡शामली- अवैध हथियार वायरल करने वाले गिरफ्तार, पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 3 तमंचे,कारतूस पुलिस ने किया बरामद, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल, कैराना पुलिस ने किया अरेस्ट।

➡मेरठ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे मेरठ, शहीद धन सिंह कोतवाल की मूर्ति का अनावरण, मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव, मूर्ति का अनावरण के बाद जनसभा करेंगे, मवाना के एस कॉलेज में कार्यक्रम। 

➡कानपुर- राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल पहुंची कानपुर, अपनी रोटी" कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जाजमऊ स्थित अलीग टेनरी में कार्यक्रम, राज्यपाल ने खुद भी लोगों को भोजन बांटा, सक्षम लोग गरीबों की सेवा करें।

➡बदायूं- मीटर रीडर जमकर कर रहे अवैध धन उगाही, मीटर रीडर का रूपए मांगने का वीडियो वायरल, डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, सहसवान कस्बे का बताया जा रहा मामला।

➡महोबा- गुंडों ने महिला से की  मारपीट, मारपीट में महिला गंभीर घायल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बकरियों से फसल चराने का किया था विरोध, कबरई थाना क्षेत्र के रेवारा की घटना। 

➡फर्रुखाबाद- पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की, 13 किलोग्राम अफीम पुलिस ने पकड़ी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट, सदर क्षेत्र के चांदपुर ग्राम के पास का मामला।

➡अमेठी- जिले के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति को लगा टीका, 106 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति को लगा वैक्सीन, भेंटुआ PHC में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का टीकाकरण।

➡अयोध्या- कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग डॉक्टर की मौत, मेडिकल कॉलेज दर्शननगर में भर्ती थे, इलाज के दौरान बुजुर्ग डॉक्टर की मौत, महाराजगंज के देवगढ़ के निवासी थे।

➡पीलीभीत- 2 बहनों की संदिग्ध मौत का मामला, पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद ने लगाए आरोप, पीलीभीत प्रशासन ने घटना को हल्के में लिया, प्रशासन का रवैय्या संवेदनहीन।

➡शामली- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे शामली, भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे।

➡झांसी- पुलिस चौकी के पास शव मिलने से सनसनी, सूचना के घंटों बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई, शहर के खंडहर खंडेराव चौकी क्षेत्र का मामला।

➡गोंडा- 13 दिन से किशोरी लापता, लापता किशोरी का नहीं लगा सुराग, दरोगा की पोस्टिंग में अटकी बरामदगी, पीड़ित पिता ने डीआईजी से लगाई गुहार, देहात कोतवाली के एक गांव का मामला।

➡इटावा- महिला का शव मिलने से सनसनी, नहर पड़ा मिला महिला का शव, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची, सैफई के भागीपुर गांव का मामला।


--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 23-03-2021