ताजा खबर

सुबह की बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡लखनऊ: नाबालिग लड़की 3 दिन से घर से लापता, सोशल मीडिया पर बनी दोस्त लेकर गई, 3 दिन से घर वापस नहीं आई लड़की , सोशल मीडिया पर लड़की से हुई थी दोस्ती, गली में लगे सीसीटीवी में दोस्त ले जाते दिखी, नाबालिग लड़की की मां का रो-रोकर बुरा हाल, तहरीर के 3 दिन बाद भी लड़की का सुराग नहीं, चौक क्षेत्र के गली छाछड़ा चौकी का मामला।

➡लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ का असम दौरा आज, असम में आज जनसभाएं करेंगे सीए योगी, 3 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे सीएम, आज सुबह 8 बजे असम के लिए होंगे रवाना, 11 बजे जयपुर देव में CM की पहली रैली, 1.30 बजे दूसरी रैली उधारबांड, सिलचर में करेंगे, तीसरी रैली बोरखोला में 2.30 बजे होगी रैली। 

➡मेरठ: अखिलेश याव का मेरठ में आज कार्यक्रम , आज 11 बजे मवाना मखदुमपुर पहुंचेंगे , गुर्जर कॉलेज पहुंचेंगे अखिलेश यादव , शहीद धन सिंह कोतवाल की मूर्ति का अनावरण, मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव, मूर्ति का अनावरण के बाद जनसभा करेंगे , हेलीकॉप्टर से मवाना के एस कॉलेज पहुंचेंगे। 

➡कौशाम्बी: डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक की, जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक की, ऑपरेशन कायाकल्प की भी बैठक की गई, चायल ADO पंचायत से मांगा स्पष्टीकरण, कार्यों में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण मांगा।

➡वाराणसी: BHU में फिर बन्द हुई ऑफलाइन क्लासेस, कोरोना के बढ़ते कहर के कारण क्लासेस बंद , वीसी की अध्यक्षता वाले हाईपावर कमिटी का फैसला, अगली सूचना तक के लिए बन्द की गई क्लासेस, अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए खुला था कैम्पस, 22 फरवरी से शुरू हुए थे ऑफलाइन क्लासेस, होली को भी लेकर BHU ने जारी किए गाइडलाइंस, हॉस्टल में नहीं होगा होली मिलन समारोह, लोगों के इक्कठा होने पर भी लगी रोक। 

➡प्रतापगढ़: एसटीएफ प्रयागराज टीम को मिली बड़ी सफलता, दारोगा की पिस्टल लूट का आरोपी गिरफ्तार , 2 वर्ष बाद लूटी हुई पिस्टल के साथ गिरफ्तार , 2019 लोकसभा चुनाव में पिस्टल की हुई लूट, मुख्य अभियुक्त विशाल को एसटीएफ ने पकड़ा, महेशगंज थाना क्षेत्र के हुलाशगढ़ से किया अरेस्ट।

➡फर्रुखाबाद: पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ एनडीपीएस का आरोपी, आरोपी युवक की पुलिस अभिरक्षा में भागने से हड़कंप, आरोपी युवक मेडिकल कराने के दौरान हुआ फरार, शातिर आरोपी के फरार होने से पुलिस की खुली पोल, आरोपियों के धरपकड़ अभियान के दौरान हुई थी गिरफ्तारी, आरोपी युवक के पास पुलिस ने पकड़ा था नशीला पदार्थ, थाना मऊ दरवाजा पुलिस ने आरोपी को किया था अरेस्ट, मेडिकल कराने के दौरान लिंजी गंज अस्पताल से फरार। 

➡मुरादाबाद: सब इंस्पेक्टर शराब की दुकान पर वर्दी में मिले, सब इंस्पेक्टर की दुकानदार ने बनाई वीडियो , हंगामा के आरोप में हो चुका है लाइन हाजिर , दिल्ली रोड पर देसी शराब के ठेके पर पी शराब, सब इंस्पेक्टर की वीडियो दुकानदार ने की वायरल, मझौला थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड का मामला। 

➡संतकबीरनगर: जिले में 5 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, जिले में 3480 लोग मिल चुके हैं अब तक संक्रमित, जिले में अब तक 44 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, अपर सीएमओ डॉ. मोहन झा ने दी जानकारी। 

➡अमेठी: अवैध शराब के खिलाफ आबकारी टीम सख्त , पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र में चलाया अभियान , अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चेकिंग अभियान , चेकिंग में 170 लीटर कच्ची शराब की बरामद , पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया , आबकारी टीम ने देसी शराब के ठेके पर की चेकिंग। 

➡कौशाम्बी: जहरीली शराब पर सपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान, पूरे प्रदेश में जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं- नरेश उत्तम, हर जिले में शराब से मौतें हो रही हैं- नरेश उत्तम, इनके सुशासन की पोल खुल गई- नरेश उत्तम, करारी नगर पंचायत में शादी समारोह में पहुंचे थे। 

➡शामली: लांक गांव में युवक की गोली मारकर हत्या, दो युवकों पर गोली मारने का लगाया आरोप, घटना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, हत्या के बाद से आरोपी युवक हुए फरार, आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी, नहीं पता चल सका हत्या का कारण, कोतवाली क्षेत्र के लाक गांव की घटना। 

➡कासगंज: पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला, दबंगों ने मनोज यादव पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने भागकर बचाई जान, चुनावी रंजिस में जानलेवा हमला करने का आरोप, सोरों कोतवाली क्षेत्र के गंगागढ़ गांव का मामला। 

➡गाजियाबाद: सड़क पर हुड़दंग करते 5 लोग गिरफ्तार , सड़क पर तेज आवाज में ले जा रहे थे गाड़ी, मॉडिफाइड जीप भी रिकवर की गई , नगर कोतवाली क्षेत्र में कर रहे थे हुड़दंग। 

➡कानपुर: महिला ने नाबालिग बच्चे को जमकर पीटा , अपने बेटों का पक्ष लेकर नाबालिग को पीटा , बच्चों के झगड़े के बाद महिला ने की मारपीट , बचाने गए दुकानदारों को भी महिला ने पीटा , महिला ने अपने ऊपर मारपीट की तहरीर दी, रावतपुर चौकी की बकरमंडी बाजार का मामला।

➡झांसी: वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन हुआ , चिरगांव विकास खंड के करगुवा में आयोजन , पशुपालकों ने पशुओं का बीमा कराया , मेले में 1635 पशुओं का परीक्षण किया गया , मुख्य विकास अधिकारी ने मेले का गौ पूजन किया। 

➡आगरा: तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार में मारी टक्कर, हादसे में एक कार पुलिस चेक पोस्ट में घुसी, हादसे में बाल-बाल बचे चेक पोस्ट में तैनात सिपाही, छत्ता थाना क्षेत्र के बेलनगंज चौराहे की घटना। 

➡ग्रेटर नोएडा: सेंट्रल जोन में बदमाशों के हौसले बुलंद, बदमाशों ने कार में लिफ्ट देकर युवक लूटा, बंधक बनाकर आंखों में पट्टी बांधाकर लूटा, 3 हजार रुपए,घड़ी,मोबाइल लूटकर फरार, सूरजपुर मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास की घटना। 

➡अयोध्या: दो रोडवेज बसें आपस में टकराईं, खड़ी बस में पीछे से टेलर में मारी टक्कर, बस सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल, घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा, 6 की हालत गंभीर,हायर सेंटर किया रेफर, कानपुर से बस्ती जा रही थी दोनों रोडवेज बस, रौजागांव फ्लाईओवर के पास हुआ हादसा। 


--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 23-03-2021