ताजा खबर

वर्तमान में एक सौ से अधिक गुलदार जंगल और जंगल से गन्ने के खेतों में डेरा

Desk

बिजनौर।जनपद में गुलदार का कुनबा बढ़ रहा है। वन विभाग के सूत्रों की माने, तो वर्तमान में एक सौ से अधिक गुलदार जंगल और जंगल से गन्ने के खेतों में डेरा डाले हुए है। भोजन की तलाश में भटकते गुलदार जंगल से सटी आबादी में घुसकर कई लोगों की जानले चुके है। वहीं बीस से अधिक लोग घायल हुए है।अमानगढ़ रिजर्व फारेस्ट और नजीबाबाद रिजर्व फारेस्ट की छह वन रेंज के जंगल और उनसे सटे गन्ने के खेतों में गुलदार डेरा डाले रहते है। जनवरी एवं फरवरी प्रजनन काल के दौरान गुलदारों की संख्या बढ़ी है। उधर गन्ना सीजन शुरू होने के बाद जब खेत खाली होते है, तो गुलदार अपने नए ठिकाने और भोजन की तलाश में भटकना शुरू कर देते है। गुलदार का पसंदीदा भोजन कुत्ते, बिल्ली, लोमड़ी और गीदड़ है, कितु अक्सर गुलदार बकरी, गौवंश और महीष वंश के बच्चों की तलाश में आबादी में घुस आते है। वन विभाग के अफसरों की माने, तो गुलदार खतरनाक है और अकेला देखकर वह आदमी पर हमला कर देता है। पिछले दो साल में गुलदार दस से अधिक लोगों को निवाला बना चुका है, जबकि बीस से अधिक लोग घायल हुए है। एक सप्ताह पहले ग्रामीणों और वन विभाग के अफसरों ने घेराबंदी कर एक गुलदार को पिजरे में कैद कर लिया था।

Report :- Desk
Posted Date :- 22-03-2021