ताजा खबर

आगामी होली को लेकर पुलिस तैयारी में जुटी

Desk

बिजनौरlआगामी होली को लेकर पुलिस तैयारी में जुटी है। जगह-जगह शांति समिति की बैठक कर शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न करने की अपील की। मंडावर थाने में सीओ सिटी ने शांति समिति की बैठक कीlआगामी होली को लेकर पुलिस विवादित स्थानों को चिन्हित कर रही है। पुराने विवादों को खंगाला जा रहा है। होली पर निकलने वाले जुलूसों पर मंथन किया जा रहा है। जिन जगह विवाद है। वहां दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की जा रही है। जगह-जगह थानों पर मीटिग कर हर संप्रदाय के लोगों से बातचीत की जा रही है। एसपी डा. धर्मवीर सिंह के निर्देश पर रविवार को थाना मंडावर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता और मंडावर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने संभ्रांत लोगों की मीटिग की। होली और शब-ए-बारात के पर्व को आपसी सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। इसके अलावा नूरपुर, शेरकोट, शिवालाकलां हल्दौर और थाना नांगल क्षेत्र के सभी संभ्रांत व्यक्तियों और आगामी त्योहार होली व शब-ए-बारात से संबंधित आयोजकों की गोष्ठी की गई । गोष्ठी में आगामी त्योहार होली के पर्व पर जुलूस को पूर्व निर्धारित रुट से ही शांतिपूर्वक निकालने हेतु अपील की गई। आगामी त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव 2021 को एवं होली के त्योहार को शांति पूर्वक ढंग से मनाने व सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु उच्चाधिकारियों के आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया गया। एसपी ने बताया कि त्योहार को लेकर पुलिस सतर्क है। जगह-जगह बैठक की जा रही है। विवादित स्थानों पर निगाह है।

Report :- Desk
Posted Date :- 22-03-2021