ताजा खबर

सुबह की बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡लखनऊ- मनचले ने कार सवार महिलाओं का किया पीछा, कार सवार महिलाओं का बना रहा था वीडियो, वीडियो बनाने का कार सवार परिवार ने किया विरोध, राहगीरों ने मनचले की जमकर की पिटाई, डायल 112 पुलिस कर्मियों से की गाली गलौच, पुलिस कर्मियों को वर्दी उतरवाने की दी धमकी, महिलाओं का पीछा कर रहा मनचला पहुंचा थाने, पीड़ित परिवार को मुकदमे में फंसाने की दी धमकी, डायल 112 पुलिसकर्मी मनचले को लेकर गए थाने, वजीरगंज के शहीद स्मारक के पास का मामला।

➡लखनऊ- मोहन होटल में खाना खाने को लेकर जमकर बवाल, होटल में खाना खाने के लेकर वकीलों ने काटा हंगामा, हंगामे के बाद दोनों पक्ष पहुंचे तालकटोरा थाने, तालकटोरा थाने के अंदर कर रहे वकील हंगामा, हंगामे के बाद पुलिस ने समझाकर वापस भेजा, तालकटोरा क्षेत्र के मोहन भोग चौराहे का मामला।

➡लखनऊ- नशेबाजी का विरोध करना दोस्तों को पकड़ा महंगा, नशे में धुत दोस्तों ने साथी दोस्तों पर किया हमला, पिटाई के बाद धारदार हथियार से किया हमला, वारदात को अंजाम देकर आरोपी दोस्त हुए फरार, घायल दोनों लोगों को पहुंचाया गया अस्पताल, गोमती नगर थाना क्षेत्र के विनीतखंड का मामला।

➡लखनऊ- योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम , आज प्रधानमंत्री के साथ ‘कैच द रैन’ कार्यक्रम, ‘कैच द रेन’ कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम, सीएम आवास पर 12.30 बजे होगा कार्यक्रम।

➡जौनपुर- शॉर्ट सर्किट से पेंट की दुकान में लगी आग, कलर पेंट की दुकान में आग लगने से हड़कंप, 50 हजार से अधिक का सामान जलकर राख, दमकल,स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू, शाहगंज के श्रीरामपुर मोहल्ले का मामला।

➡मऊ- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान बदमाश को लगी गोली , पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती, प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी किया रेफर, जौनपुर के चंदवक थाने का हिस्ट्रीशीटर है, सराय लखंसी के मठ मोहम्मदपुर में मुठभेड़।

➡झांसी- बाइक सवार 2 लोग खम्भे से टकराए, हादसे में 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, बर्थडे पार्टी के बाद घर जा रहे थे दोनों, सड़क पर बैठी गाय को बचाने में हादसा, शहर कोतवाली के उन्नाव गेट बहार की घटना।

➡बदायूं- कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन, सम्मानित हुए विख्यात गीतकार संतोष आंनद, 51 हजार रुपए की राशि प्रथम आचमन से सम्मानित, एसएसपी,सीडीओ,नगर पालिका चेयरमैन रहे मौजूद, शहर के एक होटल में आयोजित किया गया कार्यक्रम।

➡कानपुर- नशे में धुत दबंगों ने दुकान में की तोड़फोड़, महिलाओं की लाठी डंडों से जमकर की पिटाई, दबंगों ने सरे बाजार महिलाओं से की अभद्रतास, पीड़िता महिलाओं ने थाने में दी तहरीर, सीसीटीवी में कैद हुई दबंगों की नशेबाजी, चकेरी के लालबंगला चौकी इलाके की घटना।

➡कानपुर- CSA और CSJM का दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी शामिल, CSA में नीति आयोग वाइस चेयरमैन होंगे शामिल, दीक्षांत समारोह में 57 मेधावियों को मिलेंगे पदक, 643 मेधावियों को बांटी जाएंगी उपाधियां, CSJM में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा होंगे शामिल, पहली बार एक दिन में 2 विवि का दीक्षांत समारोह।

➡आगरा- उज्बेकिस्तान राजदूत फरहौद अरजीवी आज आएंगे, फरहौद अरजीवी ताजमहल का करेंगे दीदार, मेयर नवीन जैन के साथ 12.30 बजे बैठक, यमुना रिवरफ्रंट गार्डन विकसित को लेकर बैठक, पर्यटन विकास को लेकर किया जाएगा मंथन, नगर निगम आगरा और समरकंद में था अनुबंध, 2018 में पर्यटन विकास के लिए हुआ था अनुबंध।

➡प्रतापगढ़- ताबड़तोड़ फायरिंग से इसाके में सनसनी, बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, कादीपुर प्रथमिक स्कूल के पास मारी गोली, कंधई क्षेत्र के कादीपुर गांव की घटना।

➡अलीगढ़- पूर्व प्रधान को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, प्रधानी के चुनावी रंजिश में मारी गई गोली, जवां थाना क्षेत्र के धनुआ नगला की घटना।

➡गाजियाबाद - व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या से हड़कंप, पड़ोस के लोगों से चल रहा था विवाद, 2 दिन पूर्व शांतिभंग में पुलिस ने किया था अरेस्ट, जमानत मिलने के बाद मृतक से की मारपीट, मृतक को गोली लगने की भी आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, एमसीडी में इंजीनियर के पद पर था तैनात, मुकदमे के चलते गांव में कर रहा था खेती, परिजनों का हंगामा, आरोपी चतर सिंह फरार, नंदग्राम थाना क्षेत्र के सिकरोड गांव की घटना।

➡अलीगढ़- तेज रफ्तार एंबुलेंस ने 2 बाइकों को मारी टक्कर, बाइक सवार एक युवक की मौत, 2 लोग घायल, एंबुलेंस रोड से उतर कर गड्ढे में जा घुसी, एंबुलेंस में सवार मरीज भेजा गया अस्पताल, हरदुआगंज के गंगीरी-कासगंज रोड की घटना।

➡कानपुर- बर्रा में हिस्ट्रीशीटर ने किशोर को मारी गोली, हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग किशोर को मारी गोली, किशोर को गंभीर हालत में हैलट में कराया भर्ती, हिस्ट्रीशीटर उजाला ठाकुर,साथियों ने मारी गोली, किशोर को दे चुके हैं जान से मारने की धमकी, किशोर को फोन पर धमकाते ऑडियो हुआ वायरल, हिस्ट्रीशीटर उजाला ठाकुर का ऑडियो वायरल, बर्रा थाना क्षेत्र के तात्याटोपे नगर की घटना।

➡अम्बेडकरनगर- पुलिस और 25 हजार इनामी बदमाश से मुठभेड़, इनामी बदमाश मिथुन के पैर में लगी गोली, बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस,बाइक बरामद, बस्ती के मुंडेरवा थाने से गैंगेस्टर का था वांछित, बसखारी थाना क्षेत्र के गनीपुर में हुई मुठभेड़।

➡आगरा- बाह की छात्रा ने देहरादून में जीता गोल्ड, 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में जीता गोल्ड, दूसरे-तीसरे स्थान पर रही उत्तराखण्ड की अंजली रावत और ममता।

➡कासगंज- संदिग्ध हालत में बाग में मिला साधु का शव, रमेश गिरी के रूप में हुई साधु की शिनाख्त, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, सहावर कोतवाली इलाके का मामला।
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 22-03-2021