ताजा खबर

धामपुर में रहने के दौरान अतुल वर्मा ने शिकायतकर्ता की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया

Desk

बिजनौर नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति के मुताबिक वह मोहल्ले में किराए पर रहता है। उसी मकान में एक अन्य व्यक्ति किराए पर रहता है, उस व्यक्ति के पास उसके रिश्तेदार दिल्ली निवासी अतुल वर्मा का आना-जाना था। आरोप है कि धामपुर में रहने के दौरान अतुल वर्मा ने शिकायतकर्ता की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया, कुछ समय पहले वह उसे बहला-फुसला कर हरिद्वार ले गया और दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपित ने उसकी अश्लील फोटो खींच ली। पीड़िता के पिता का आरोप है कि इन फोटो के जरिए आरोपित उनकी लड़की को ब्लैकमेल करने लगा। जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपित अतुल वर्मा ने लड़की के अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिए। जिसके बाद लड़की ने अपने परिवार को आपबीती बताई। जब पिता ने आरोपित से बात की तो उसने जान से मारने की धमकी दी। गुरुवार को पीड़िता के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित पर दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल अरुण कुमार त्यागी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, आरोपित की तलाश की जा रही है।

Report :- Desk
Posted Date :- 20-03-2021