
सुबह की बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर
➡दिल्ली: पीएम मोदी ने नैनीताल के किसान को लिखा पत्र, हर समस्या के समाधान के लिए सरकार प्रतिबद्ध-PM, बीज से बाजार तक हर समस्या का समाधान होगा-PM, किसान के पत्र पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी लिखा पत्र, नैनीताल के किसान ने पीएम मोदी को बधाई दी थी, फसल बीमा योजना के 5 साल पूरा होने पर बधाई दी थी, किसान ने नमो ऐप के जरिए प्रधानमंत्री को पत्र भेजा था.
➡दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट, उप्र सरकार अपने प्रचार में व्यस्त, BJP अपने प्रचार में ये डिस्क्लेमर डलवाए, इस प्रचार के सभी पात्र,घटनाएं काल्पनिक हैं, इनका वास्तविक जीवन से कोई संबंध नहीं है, इससे ट्विटर पर बनाए लेखपाल को नेपाल नहीं भागना पड़ेगा.
➡लखनऊ: राजधानी में लव जिहाद का मामला आया सामने, मुस्लिम युवक ने धर्म छिपाकर युवती से की शादी, अफजल सिद्दीकी ने धर्म छिपा युवती से की शादी, महिला पर धर्म परिवर्तन के लिए बनाया गया दबाव, दोनों बच्चों का खतना करवाने का भी बनाया दबाव, महिला के विरोध करने पर पिटाई करने का आरोप, अफजल ने महिला-बच्चों को मारने की कोशिश की, परिजनों,महिला-बच्चों को कमरे में बंद कर लगाई आग, 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस- दमकल ने बचाया, अफजल,उसके परिजनों और मौलानाओं पर FIR दर्ज, पुलिस ने आरोपी अफजल को किया गिरफ्तार, ठाकुरगंज पुलिस की लापरवाही से हुई घटना.
➡लखनऊ- एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटने से हड़कंप , टैंकर पलटते एलपीजी गैस का रिसाव हो रहा, सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, इंडियन आयल के इंजीनियर ने रिसाव बंद किया, सरोजनीनगर के नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया का मामला.
➡लखनऊ: 77 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, 12 रेलकर्मियों समेत 77 की रिपोर्ट पॉजिटिव, गोसाईगंज के 2 गांवों में मिले 2 पॉजिटिव , दोनों को गांव में ही होम क्वारंटीन किया, संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी.
➡लखनऊ: 1 अप्रैल से 2 पालियों में खुलेंगे राजधानी के प्री स्कूल, छोटे बच्चों की कक्षाएं डेढ़ घंटे के लिए होंगी, दो शिफ़्ट में बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा, एक बैच में कुल 10 बच्चे ही बैठेंगे, एक साल से लखनऊ के 1200 प्री स्कूल बंद हैं.
➡लखनऊ: दारोगा का ऑडियो हुआ वायरल, बिल्डर को फोन पर दारोगा ने धमकी दी , खाल खींचकर घर जेसीबी से गिराने को कहा , बिल्डर को झूठे केस में फंसाने की दी धमकी , पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने लिया संज्ञान, दारोगा सदरुद्दीन खान को किया लाइन हाजिर, मामाले जांच एसीपी कैंट को सौंपी गई, लखनऊ के आशियाना थाने में तैनात है दारोगा.
➡लखनऊ: होली पर्व पर चलेंगी 20 स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन, उत्तर प्रदेश रेलवे प्रशासन की ओर संचालन.
➡मथुरा: वृंदावन की सड़कों पर निकले अखिलेश यादव, अखिलेश यादव ने दुकानदारों से की बातचीत, कुल्लड़ से कढ़ाई का दूध पीकर लिया आंनद, अखिलेश के साथ सपा कार्यकर्ता भी रहे मौजूद, दो दिन के मथुरा दौरे पर हैं अखिलेश यादव.
➡उन्नाव: लंबे समय से थानों में जमे पुलिसकर्मी हटेंगे, उन्नाव में 20 थानों के कर्मी चिन्हित किये गए, 40 से अधिक पुलिसकर्मी थानों में दोबारा तैनात, SP ने थानों में तैनात रिपोस्टिंग ब्यौरा मांगा.
➡शाहजहांपुर: बीजेपी विधायक चेतराम के बेटे का आरोप, प्रशासनिक अधिकारियों पर लगाया आरोप, अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया , थानों से लेकर हर विभाग में भ्रष्टाचार-नीरज, ‘जिले की गरीब जनता भ्रष्टाचार से परेशान है’, विधायक के बेटे ने वीडियो बनाकर किया वायरल, अपना वीडियो बनाकर फेसबुक पर किया वायरल, जिले के अधिकारियों को सुधरने की नसीहत दी, पुवायां विधानसभा से बीजेपी विधायक है चेतराम, बीजेपी विधायक चेतराम का बेटा है नीरज.
➡मथुरा: सपा जिलाध्यक्ष समेत 4 नेता गिरफ्तार, सपा जिलाध्यक्ष लोकमणिकांत जादौन अरेस्ट, ध्रुव पांचाल,लोकेश चौधरी,मानसिंह गिरफ्तार, वृंदावन क्षेत्र के छटीकरा तिराहे से गिरफ्तारी, ओमबीर, राघवेंद्र और विभोर की तलाश जारी, घाट का लोकार्पण करने का लगा है आरोप, सपा नेताओं ने जबरन किया था लोकार्पण, सीएम से पहले सपाइयों ने किया था लोकार्पण, सोशल मीडिया पर वायरल किए थे वीडियो, वृंदावन कोतवाली में दर्ज हुई थी एफआईआर.
➡मेरठ: नशे से बन रहा था 'उड़ता पंजाब', पंजाब नारकोटिक्स की 36 घंटे की रेड पूरी, 11 करोड़ की प्रतिबंधित दवायें बरामद की, पर्क फार्मा से 4 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, पंजाब में नशे का सौदागर था बीजेपी नेता, लुधियाना में गिरफ्तारी के बाद मेरठ में छापा, मेरठ से पंजाब में सप्लाई होती थी दवायें.
➡आगरा: गर्भवती विवाहिता को घर से निकालने का मामला, मारपीट कर घर से निकालने का मामला., आगरा के महिला थाने में पीड़िता का कराया मेडिकल, 6 माह पूर्व हुई थी पीड़ित महिला की शादी, मारपीट की मामले में कई बार हो चुकी है पंचायत, जैतपुर थाना क्षेत्र का है पूरा मामला.
➡गोंडा: कंपोजिट ग्रांट के पैसों में बड़ा फर्जीवाड़ा, डीएम के रडार पर 541 प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापकों पर कभी भी हो सकती कार्रवाई, पैसा निकाला पर नहीं कराया काम, डीएम का सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश, एक हफ्ते में सभी प्रधानाध्यापक दे रिपोर्ट, कहां खर्च किया कंपोजिट ग्रांड का पैसा, बीएफ से को रिपोर्ट देकर बताएं प्रधानाध्यापक, किसी तरह की अनियमितता पर होगी कार्रवाई, धोखाधड़ी, गबन में लिखा जाएगा मुकदमा.
➡मेरठ: रोटियों पर थूकने वाले पर लगी रासुका, डीएम,एसएसपी ने रासुका एप्रूव्ड की, जेल अफसरों को दिया रासुका आदेश, अब एक साल तक नहीं हो सकेगी बेल, रोटियों पर थूकते वीडियो वायरल हुआ था, लिसाड़ीगेट के नौशाद पर लगी रासुका.
➡ललितपुर: बैंक कर्मी पर KCC से पैसा निकलने का आरोप, शिकायत पर मां- बेटे को पीटने का भी आरोप, पिटाई से क्षुब्ध महिला ने आत्महत्या की कोशिश की, महिला ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, पीड़ित, महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, थाना सौजना क्षेत्र उल्दना गांव की पीड़ित परिवार, मड़ावरा क्षेत्र सर्व यूपी ग्रामींग बैक का मामला.
➡गोंडा: PWD में सड़क घोटाले का मामला, ठेकेदारों का सिंडिकेट लूट रहा विभाग, सिंडिकेट के आगे हर कोई नतमस्तक, लुटेरे सिंडिकेट पर सफेदपोश का हाथ, डेढ़ करोड़ की सड़क डेढ़ दिन में उजड़ी, सड़क की पेंटिंग में हुआ बंपर घोटाला, घोटाले की सड़क पर रातोरात उगी घास, घास के लिए कीटनाशक का छिड़काव, जेई, एक्सईएन का अलग-अलग बयान, जेई सड़क को बता रहे मानक पर खरा, तो एक्सईएन बता रहे मानक विहीन, गायघाट-घनश्यामपुर रोड का मामला.
➡प्रतापगढ़: निजी चौकीदार की हत्या से सनसनी, लाठी-डंडों से पीट- पीटकर हत्या की, बदमाशों ने 2 चौकीदारों पर हमला बोला था, एक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या की, दूसरा चौकीदार गंभीर,अस्पताल में भर्ती
लूटपाट के इरादे से हत्या की आशंका, बन्द फैक्ट्री की रखवाली कर रहे थे चौकीदार, नगर कोतवाली के गोड़ें गांव की घटना.
➡लखीमपुर खीरी: युवक की हत्या मामले में कोर्ट का फैसला, महिला को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई, 50 हजार के लालच में की गई थी हत्या, तेज़ाब डालकर युवक की हत्या हुई थी, 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया, 2015 में मोहम्मदी इलाके में हुई थी हत्या.
➡बलिया: कोर्ट में बम की अफवाह फैलाने वाला सिपाही सस्पेंड, सर्विलांस सेल में तैनात सिपाही राकेश कुमार सस्पेंड, पुलिस व्हाट्सऐप ग्रुप में अफवाह किया था वायरल, CM ने भी इस मामले मे DGP को किया था तलब, SP ने अनुसाशनहिनता में सिपाही को किया सस्पेंड.
➡बलिया: पुलिस पिटाई के वायरल वीडियो का मामला, युवक की पिटाई पर एसपी का बयान, युवक गंभीर धाराओं में वाछित था, बलवा,पुलिस पर पथराव के मामले दर्ज, पुलिस युवक को गिरफ्तार करने गई थी, कुछ लोगों ने पुलिस के काम में बाधा डाली, पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की है, युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, दुबहर क्षेत्र की घटना.
➡बलिया: मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात, 2 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, मासूम की हालत गम्भीर,अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.
➡ललितपुर: पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, 2 लाख रुपए न देने पर युवक ने की दूसरी शादी, पीड़ित महिला अधिकारियों के लगा रही चक्कर, तालबेहट क्षेत्र कडेसरा बांसी गांव का मामला.
➡राजस्थान: मकान की छत गिरने से 3 लोगों की मौत, चित्तौड़गढ़ में एक मकान की छत ढही, 3 लोगों की मौत, 4 लोग घायल हुए हैं, गैस का रिसाव,ब्लास्ट होने से छत ढही.
--------------------------------------------------------------------------------------
