ताजा खबर

बाजार कल्लूगंज क्षेत्र में दास इंपोरियम कपड़ा प्रतिष्ठान पर हुए भीषण अग्निकांड

Desk

नजीबाबाद। बाजार कल्लूगंज क्षेत्र में दास इंपोरियम कपड़ा प्रतिष्ठान पर हुए भीषण अग्निकांड में करीब सवा करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रतिष्ठान स्वामी ने अग्निशमन विभाग को नुकसान की जानकारी दी। अग्निशमन दल ने रात्रि 10 बजे आग पर काबू पाने के बाद सवेरे तक सुलगते कपड़ा अवशेष बुझाने में कड़ी मशक्कत की।
मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुए अग्निकांड के बाद डीएम रमाकांत पांडेय, एसपी डॉ.धर्मवीर सिंह, एसपी सिटी डॉ.प्रवीण रंजन सिंह, एसपी आरए संजय कुमार, एडीएम वीके गौड़, एसडीएम नगीना घनश्याम वर्मा, तहसीलदार राधेश्याम शर्मा ने देर रात मौजूद रहे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अजय शर्मा, एफएसओ नजीबाबाद केएस जादौन के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से बुलाए गए एक दर्जन दमकल वाहनों ने भीषण आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय तथा आसपास के क्षेत्रों से आए पुलिस कर्मियों ने आग को काबू में करने और भीड़ को नियंत्रित करने में मशक्कत की। अग्निशमन विभाग के अनुसार शोरूम पर रखे लाखों के कपड़े का इंश्योरेंस नहीं था।

Report :- Desk
Posted Date :- 18-03-2021