ताजा खबर

बिग ब्रेकिंग दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट, वे कहते हैं कि ‘सोनार बांग्ला’ बनायेंगे-प्रियंका, लेकिन गुरुदेव की मूल भावना पर हमला कर रहे, ज्ञान को बेड़ियों में बांधना BJP का उद्देश्य-प्रियंका, जनता के चित्त में भय पैदा करना BJP का उद्देश्य।

➡दिल्ली- लोकसभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान- 1 साल में टोल प्लाजा को खत्म करने की तैयारी, BSP सांसद कुंवर दानिश अली ने उठाया था मुद्दा, टोल कलेक्शन को GPS सिस्टम शुरू किया जाएगा, जिसके बाद टोल के लिए रुकने की जरूरत नहीं होगी।    

➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक, कोरोना के बढ़ते मामलों पर लेंगे बैठक, बुधवार को दिल्ली में 500 से ज़्यादा केस, स्वास्थ्य मंत्री समेत विभाग अफसर रहेंगे मौजूद।   

➡दिल्ली- यूपी के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह का बयान,  संजय सिंह को संयमित भाषा बोलनी चाहिए, घबरा कर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, नारी हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है- मंत्री, बीते 4 साल में हमने ऐतिहासिक तरक्की की, उत्तर प्रदेश के सभी विकास कार्य किए हैं-मंत्री

➡दिल्ली- 1984 सिख विरोधी दंगा मामला, पूर्व कांग्रेस नेता बलवंत खोखर की जमानत याचिका, सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा, खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत की मांग , एक मामले में खोखर उम्रकैद की सजा काट रहे है

➡मुंबई- रिया चक्रवर्ती को मिली ज़मानत का मामला, NCB के वकील तुषार मेहता ने SC से कहा, SC ज़मानत रद्द करने पर विचार नहीं करेगा-मेहता, लेकिन बॉम्बे HC ने ऐसी कई बातें कह दी हैं-मेहता, जो NDPS एक्ट के सभी मुकदमों पर असर डालेंगी’, आप उचित आवेदन दाखिल कीजिए- सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट सोमवार को मामले की करेगा सुनवाई।    

➡बंगाल- केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की चुनावी सभा में हमला, नन्दीग्राम के सोनचुर में हो रही जनसभा में हमला, हमले में बीजेपी के कई कार्यकर्ता घायल हुए, धर्मेंद्र प्रधान ने घायल कार्यकर्ताओं को हॉस्पिटल पहुंचाया, टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप। 

➡लखनऊ- लखनऊ विकास प्राधिकरण कर रहा कार्रवाई, ज़ोन दो की प्रवर्तन टीम कर रही धवस्तीकरण, बिना ले आउट पास अवैध कॉलोनी बन रही थी, एसजेए इंफ़्रा के डायरेक्टर डेवलप कर रहे थे कॉलोनी, अवैध तरीक़े से लोगों को बेचा जा रहा था, विहित प्राधिकारी के आदेश के बाद धवस्तीकरण, मोहनलालगंज के ग्राम हबुआपुर में हो रही कार्रवाई।

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक का बयान, घर में बेटी लक्ष्मी का रूप होती है-पाठक, शादी को लेकर परिवार चिंतित रहते हैं, लेकिन आज श्रमिकों के परिजनों को खुशी, मुख्यमंत्री ने खुशियां देने का काम किया-पाठक, गरीब परिवारों के साथ सरकार हमेशा खड़ी है।

➡लखनऊ- करोड़ों के चिटफंड घोटाले में दम्पति अरेस्ट,  CBI ने गोमती नगर से की गिरफ्तारी, आसनसोल पश्चिम बंगाल की थी कम्पनी, GIEL के डायरेक्टर पति-पत्नी गिरफ्तार, साकेत बनर्जी,पत्नी कमलजीत बनर्जी अरेस्ट,  गोमतीनगर में छिप कर रहे थे पति-पत्नी,  निवेशकों को झांसा देकर करोड़ों की ठगी की, सितंबर 2017 में CBI ने दर्ज किया था मामला
 
➡लखनऊ- राजधानी में अस्पतालों की लापरवाही जारी, CNS अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए गए, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने लापरवाही करने का आरोप लगाया, लाखों रुपए लेने के बाद भी लापरवाही की गई, वेंटिलेटर पर मरीज था, लेकिन मशीनें थी बंद, मरीज से मिलने न देने का भी लगाया आरोप, अस्पताल की लापरावाही से हुई मौत-परिजन, इंदिरानगर स्थित CNS अस्पताल का मामला। 

➡लखनऊ- इनामी पुलस्त तिवारी एनकाउंटर मामला, इंस्पेक्टर समेत 5 पर मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज, आशियाना में पुलिस ने किया था एनकाउंटर, एनकाउंटर में पुलस्त के पैर में लगी थी गोली, परिवार ने कोर्ट में पुलिस पर लगाए थे आरोप, फर्जी एनकाउंटर करने के लगाए थे आरोप, तत्कालीन इंस्पेक्टर संजय राय पर मुकदमा,  दारोगा और 3 सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज, आशियाना में 9 अगस्त 2020 को हुई थी मुठभेड़।

➡लखनऊ- आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे पहुंचेंगे लखनऊ,  आज शाम को 6 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे, आर्मी चीफ 2 दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे, छावनी में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे, कल शहीद मनोज पांडे के पैतृक गांव जाएंगे, सेना द्वारा बनाए मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे 

➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 3 मादक पदार्थ तस्करों की हुई गिरफ्तारी, तस्करों को 1.21 क्विंटल गांजा बरामद, भीम सिंह, मुनेंद्र दिल्ली के है निवासी, अभय चौहान कन्नौज,का है रहने वाला।

➡लखनऊ- 50 हजार का इनामी रविंद्र गिरफ्तार,  जयपुर से यूपी STF ने किया अरेस्ट, आगरा से वांछित चल रहा था रविंद्र।     
  
➡लखनऊ- मंत्री सुरेश खन्ना ने वैक्सीन की पहली डोज ली, केजीएमयू में सुरेश खन्ना ने वैक्सीन लगवाई।

➡आगरा- फौजी और उसकी पत्नी से की बदसलूकी, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने की बदसलूकी, महिला ने एसएसपी ऑफिस में काटा हंगामा, डॉक्टर के पास इलाज को जा रहा था दंपति, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर दीपक यादव पर आरोप।

➡आगरा- पंचायत चुनाव का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार, ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, सुपहरा के ग्रामीणों कहा बूथ नहीं तो वोट नहीं, जिला प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, दर्जनों शिकायत के बाद भी नहीं कोई सुनवाई, 8 किमी दूर मतदान केंद्र होने पर किया बहिष्कार, मतदान केंद्र दूर होने पर नहीं डालने जाएंगे वोट।

➡जौनपुर- रिटायर्ड फौजी ने एसपी आफिस में लगाई गुहार, दबंगों पर मारने -पीटने का लगाया आरोप, थाने पर सुनवाई न होने पर की शिकायत, राजस्थान का रहने वाला है रिटायर्ड फौजी, कटाई का पैसा मांगने पर दबंगों ने पीटा था, महराजगंज थाना क्षेत्र की घटना।

➡कन्नौज- निचली गंग नहर में फिर मिला अज्ञात शव, दूसरे दिन लगातार शव मिलने से सनसनी, बुधवार को इंदरगढ़ में मिला था अज्ञात शव, सौरिख के खड़िनी निचली गंगनहर में मिला शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका।

➡मेरठ- शरारती तत्वों ने मंदिर की 4 मूर्ति की खंडित, खंडित मूर्तियों को देख ग्रामीणों में रोष हंगामा, सड़क पर बैठ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, कई थानों की फोर्स और सीओ मौके पर पहुंचे, थाना रोहटा क्षेत्र का मामला।

➡जालौन- रिटायर्ड कानूनगो के पर NSA की कार्रवाई, रिटायर्ड कानूनगो रामबिहारी राठौर लगी रासुका, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में गिरफ्तार हुए थे, बच्चों,महिलाओं का किया था सेक्शुअल हैरेसमेंट, बीती 13 जनवरी को गिरफ्तार किये गये थे, पोर्नोग्राफी के मामले में जेल में बंद हैं रामबिहारी, जिला प्रशासन ने की गई बड़ी कार्रवाई।

➡प्रयागराज- अवैध शराब कांड में एक और व्यक्ति की मौत, सैदाबाद के बींदा गांव के महेंद्र यादव की मौत, अवैध शराब पीने से मौत का लगा आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अब तक हंड़िया क्षेत्र में 12 लोगों की मौत, 5 लोगों की बीमारी से मौत- पुलिस प्रशासन, जबकि 7 लोगों की मौत पर सस्पेंस है बरकरार।

➡ग्रेटर नोएडा- किसानों ने प्राधिकरण का किया घेराव, डीएमआईसी से प्रभावित हैं किसान, मांगों को लेकर भारी संख्या में किसान एकत्रित, महिला समेत सैकड़ों किसान कर रहे प्रदर्शन, सूरजपुर प्राधिकरण पर किसान कर रहे प्रदर्शन।

➡कुशीनगर- शिवपाल सिंह यादव का  बड़ा बयान - BJP ने रामराज्य का सपना दिखया था-शिवपाल, रामराज्य में झूठ नहीं बोला जाता -शिवपाल,  संत के मुंह से ठोक दो शब्द ठीक नहीं-शिवपाल ,  लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन का अधिकार है-शिवपाल, इतनी धराएं लगाना ठीक नहीं-शिवपाल यादव
 

➡कौशाम्बी- दागी AMA पर मेहरबान है शासन, कौशाम्बी जिला पंचायत AMA रणमत सिंह पर आरोप,  ठेकेदारों से कमीशनखोरी,परेशान करने का आरोप, बुलंदशहर में भ्रष्टाचार करके आया है रणमत सिंह, मेरठ कमिश्नर की जांच रिपोर्ट शासन ने दबवाई, भ्रष्टाचार के दमपर सबका मुंह बंद कराता है, कौशाम्बी जिला पंचायत में शोषण चरम पर है, रणमत सिंह के शोषण से ठेकेदार अस्पताल में भर्ती, टेंडर नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं रणमत सिंह।

➡मथुरा- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहुंचे मथुरा, बांके बिहारी मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना, 19 मार्च को राधा रानी मंदिर भी जाएंगे, 19 मार्च को नौहझील में किसान महापंचायत, RLD और सपा की किसान महापंचायत, किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे अखिलेश, जयंत चौधरी भी महापंचायत को संबोधित करेंगे।  

➡आगरा- आगरा नगर निगम बना भ्रष्टाचार का अड्डा, अधिकारियों-विज्ञापन एजेंसियों की मिलीभगत, एजेंसियां नगर निगम को कर रही हैं कंगाल,  हेतों के लिए नियमों को ताक पर रखा गया, लाखों के बकायेदारों को जारी कर दी एनओसी, एनओसी जारी होने से डूब सकता है राजस्व, खंडेलवाल आउटडोर एजेंसी को NOC जारी, फ्रैंक एडवरटाइजिंग को जारी कर दी एनओसी, निजी फायदे के लिए निगम को कर रहे बर्बाद।
 
➡प्रयागराज- हंड़िया थाना क्षेत्र में अवैध शराब कांड मामला, हंडिया इंस्पेक्टर राम केवल पटेल पर गिरी गाज, एसएसपी ने इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड, चौकी इंचार्ज सैदाबाद,3 सिपाही हो चुके थे सस्पेंड, लापरवाही के मामले में पांच पुलिसकर्मियों गाज।

➡सोनभद्र- कुत्तों ने हिरन पर हमला कर किया घायल, ग्रामीणों की मदद से हिरन को बचाया गयाकुत्तों के हमले में हिरन के दोनों पैर जख्मी, वन कर्मियों ने पशु चिकित्सालय में कराया भर्ती, रेनुकूट वन प्रभाग के डोंगिया नाला के जंगल की घटना।

➡अयोध्या- अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे अयोध्या राज सदन, रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव से मिले, परिसर में होने वाले अन्य निर्माण पर होगी चर्चा, राम लला के सामने रामसेतु फिल्म का करेंगे मुहूर्त, राम मंदिर निर्माण स्थल पर जाकर लेंगे जानकारी, राम की पैड़ी पर भी जाएंगे,शूटिंग लोकेशन भी देखेंगे।

➡बस्ती - पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, 112 पर पति ने खुद दी हत्या की सूचना, दम्पति के बीच रोज होता था विवाद, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप,  पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कप्तानगंज के नकटीदेई बुजुर्ग की घटना।    

➡गाजियाबाद- हिंडन नदी में 12 वर्षीय बच्चे का शव मिला, बच्चे के शव की अभी तक नहीं हुई शिनाख्त, हिंडन नदी में नहाने गए दो बच्चे हुए थे लापता, उनमें से एक बच्चे का शव होने की संभावना, इंदिरापुरम के मंगलम स्कूल के सामने मिला शव।

➡कन्नौज- राशनकार्ड न बनने से युवक ने काटा हंगामा, एक साल से नहीं बन पाया युवक का कार्ड, बनवाने के लिए कई बार कर चुका आवेदन, अगौस गांव का निवासी युवक ने काटा हंगामा, तिर्वा तहसील पूर्ति कार्यालय का मामला।

➡अयोध्या- कोतवाली क्षेत्र में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, 5 युवक और चार युवतियां गिरफ्तार, कई आपत्तिजनक चीजें भी की गई बरामद, सीओ सदर ने कोतवाली में दर्ज कराया केस, एक एनजीओ की सूचना पर मारा छापा, देवकाली के सरस्वती पुरम में मारा छापा।

➡कौशाम्बी- कड़ा धाम के अकबर गांव से शराब बरामद, फतेहपुर पुलिस शराब और दो लोगो को पकड़ा, दोनों की निशानदेही पर शराब का जखीरा बरामद, कड़ा धाम पुलिस ने एक युवक को गांव से उठाया।

➡कानपुर देहात- गाली गलौज का विरोध करने पर पीटा, दबंगों ने बुजुर्ग को जमकर लाठी डंडों से पीटा, पुलिस ने दबंग आरोपियों को किया गिरफ्तार, थाना डेरापुर क्षेत्र के कस्बा डेरापुर का मामला।

➡बुलंदशहर-  किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट, दरिंदों ने गैंगरेप कर बनाया था वीडियो, खाली घर में गैंगरेप कर,वीडियो किया वायरल, ककोड़ थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।

➡बलिया- डीएम के आदेश बाद भी उड़ाई जा रहीं धज्जियां, कलेक्ट्रेट के पास लाऊडस्पीकर लगाकर प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट कर्मियों को काम करने में हो रही दिक्कतें, कमिश्नर और जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, लाउडस्पीकर से जमकर किया जा रहा प्रदर्शन, पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह कर रहे प्रदर्शन, सैकड़ों लोगों के साथ कर रहे विरोध प्रदर्शन।

➡कानपुर देहात- सेवानिवृत्त संग्रह अमीन कोरोना से मौत, उपचार के दौरान कोरोना से हुई मौत, एक सप्ताह पहले मृतक को आया था बुखार, जिले के डॉक्टरों हैलट किया था रेफर, जांच में मृतक अमीन निकला था पॉजिटिव, जिला प्रशासन ने शव का किया अंतिम संस्कार, भोगनीपुर क्षेत्र के पुखरायां कस्बे का मामला।

➡गोंडा- जिला अस्पताल में 10 साल के बच्चे की मौत,  उल्टी बुखार की समस्या से पीड़ित था बच्चा, परिजनों का डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, भर्ती करने के बाद सही से नहीं हुआ इलाज, नाराज परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, सीएमएस से की पूरे मामले की शिकायत, देहात कोतवाली के भदुवा तरहर का मामला।    

➡लखीमपुर- अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया गया, मामले में दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 5 बंदूक और तमंचे बरामद किए गए, कई अधबने तमंचे बंदूक भी बरामद, शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद हुए, मितौली पुलिस को 10 हजार इनाम देने की घोषणा।

➡मेरठ- अवैध पशु कटान पर हाईकोर्ट का नोटिस, कमिश्नर , DM, SSP को HC का नोटिस, नगर निगम आयुक्त, MDA वीसी को नोटिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों को नोटिस, 4 हफ्ते में हाईकोर्ट ने मांगा काउंटर एफिडेविट, 26 अप्रैल को फिर सुनवाई करेगा हाईकोर्ट, RTI एक्टिविस्ट लोकेश खुराना ने की है PIL.

➡गोरखपुर- होली से पहले मीठे जहर का कारोबार तेज, खाद्य विभाग टीम नकेल कसने को सक्रिय, 10 टोकरियों में रखा 5 क्विंटल मावा बरामद, बरामद मावा का कोई दावेदार नहीं आया, गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से बरामदगी।   

➡आगरा- प्रसव को पहुंची महिला दर्द से तड़पती रही, CHC में नहीं मिला कोई स्वास्थ्य कर्मी, परिजनों का इलाज नहीं करने का आरोप, महिला को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, इमरजेंसी सुविधा का नहीं मिल रहा लाभ, बाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मामला।   

➡प्रतापगढ़- विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने, बिजली के ढीले तार आपस में टकराए, बिजली तारों से निकली चिंगारी से सहमे लोग, कोहड़ौर थाने के मंगरौरा ब्लॉक का मामला।    

➡सोनभद्र- जंगली सुअर के हमले में 6 लोग घायल,  खेत में कार्य करने के दौरान किया हमला,  गम्भीर अवस्था में 2 लोग अस्पताल में भर्ती, चार लोगों का सीएचसी में चल रहा इलाज, रायपुर के पनिकप खुर्द गांव की घटना।   
 
➡बागपत- राज्य महिला आयोग की सदस्य ने लगाई चौपाल,  जागरूकता चौपाल में सुनी महिलाओं की समस्याएं,  न्याय दिलाने के लिए मांगे 25 हजार रुपए, बेटी रक्षा दल के जिला अध्यक्ष ने मागे रुपये, महिला आयोग की सदस्य ने सिटी सीओ को सौपी जांच।   

➡संभल- शस्त्र धारी के खिलाफ जांच के आदेश, तहसील दिवस में शस्त्र लेकर घूम रहा था , सपा का झंडा लगी गाड़ी से आया था युवक, धारा 144 लागू होने के बाबजूद घूम रहा था, संभल तहसील परिसर का था मामला।  

➡फर्रुखाबाद - एसओजी ने चोरी की 13 बाइकें किया बरामद, एसपी ने किया बाइक चोर गैंग का खुलासा, तीन बाइक चोर समेत 1 नाबालिक गिरफ्तार, एक तमंचा समेत कारतूस भी हुए बरामद, थाना नबाबगज क्षेत्र का मामला।

➡गाजियाबाद- सफाईकर्मियों का साहिबाबाद थाने में हंगामा, मारपीट के आरोपी को थाने लेकर पहुंची थी पुलिस, कार्रवाई ना करन से नाराज लोगों ने थाना घेरा, शालीमार गार्डन में सफाई के दैरान हुई मारपीट, महिला समेत पुरुष सफाईकर्मी से मारपीट का आरोप।

➡भदोही- मत्स्यपालन पट्टा के मामले में नाराजगी, असंतुष्ट आवेदनकर्ता पानी टंकी पर चढ़ा, ज्ञानपुर तहसील की पानी टंकी पर चढ़ा युवक, तहसील कर्मचारी युवक को मनाने में जुटे।  

➡बुलंदशहर- किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात, दरिंदों ने गैंगरेप कर बनाया वीडियो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, खाली घर में खींचकर किशोरी से गैंगरेप, ककोड़ थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।

➡हरदोई- अवैध कच्ची शराब के साथ 7 लोग गिरफ्तार, 80 लीटर शराब 600 किलो लहन बरामद, पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों को भेजेगी जेल, आबकारी निरीक्षक शाहाबाद ने की कार्रवाई। 

--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 18-03-2021