
खबरों का कहर दिल्ली लाइव पर
➡दिल्ली- मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल का बयान, मेरठ से चोरी की गाड़ियों का कटान -सांसद, यह बहुत ही गंभीर मामला है-राजेंद्र अग्रवाल, यहां अन्य राज्यों से गाड़ी चोरी कर लाई जाती, संसद में यह मुद्दा कल उठाया था, इसमें लोकल प्रशासन की भी मिलीभगत होती है, केंद्र सरकार से टास्क फोर्स बनाने की मांग की है, भारतीय जनता पार्टी लगातार चौपाल कर रही है, पश्चिमी यूपी का कानूनों के समर्थन में है, विपक्ष सिर्फ किसानों को बरगलाने का काम कर रहा।
➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद डॉ अमर सिंह का बयान, 100 से ज्यादा दिनों से चल रहा आंदोलन, किसानों का आंदोलन जारी रहेगा, इस कानून से किसान की जमीन चली जाएगी, नरेश टिकैत अपने क्षेत्र के एक बड़े नेता हैं, उनकी मध्यस्था की मांग पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
➡दिल्ली- जम्मू में रिफ्यूजी रोहिंग्या को लेकर SC में याचिका, रोहिंग्याओं को छोड़ाने,म्यांमार भेजने से रोकने की मांग, सुप्रीम कोर्ट मामले की गुरुवार को सुनवाई करेगा, इस मामले में सुनवाई की कोई जल्दी नहीं है-CJI।
➡लखनऊ- योगी सरकार करा रही सामूहिक विवाह का आयोजन, आयोजन में 500 जोड़े विवाह के बंधन सूत्र में बंधेंगे, वृंदावन डिफेंस एक्सपो मैदान में हो रहा है आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो रहा भव्य आयोजन, युवक और युवतियों के 42 हजार परिजन भी मौजूद, सीएम योगी आदित्यनाथ वर- वधु को देंगे आशीर्वाद, श्रममंत्री स्वामी प्रसाद की देखरेख में हो रहा कार्यक्रम, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, ब्रजेश पाठक भी रहेंगे मौजूद।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी कल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, सरकार के 4 साल पूरा होने पर प्रेस वार्ता, कल सीएम लोकभवन करेंगे प्रेस कांफ्रेंस, अवध शिल्प ग्राम में सार्वजनिक कार्यक्रम भी होगा, उपलब्धियों को लेकर कल सार्वजनिक कार्यक्रम, CM समेत कई मंत्री होंगे कार्यक्रम में शामिल।
➡आगरा- चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान में किए हाथ साफ, छत काटकर ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की चोरी, 15 किलो चांदी 200 ग्राम सोना पार कर गए चोर, दुकान में लगा CCTV का डीवीआर भी ले गए चोर, इरादत नगर क्षेत्र के गढ़ी अहीर का मामला।
➡सहारनपुर- 40 लाख की चोरी कर नेपाल भागा नौकर, पीलीभीत से बॉर्डर पार करके भागा आरोपी, कई जिलों की पुलिस को चकमा देकर फरार, दूसरे नौकर परमानंद को हिरासत में लिया, बीजेपी नेता के घर पर नौकर ने की चोरी, नगर कोतवाली के ज्वालानगर का मामला।
➡कन्नौज- कोरोना बढ़ते पैसेंजर ट्रेनें नही होंगी शुरू, रेलवे जीएम वीके त्रिपाठी ने दिये संकेत, कन्नौज स्टेशन का निरीक्षण करने आये थे, निरीक्षण के दौरान सपा ने जीएम को सौंपा ज्ञापन, पैसेंजर ट्रेन शुरू,जनरल टिकट वितरण की मांग, ट्रेन संचालन ना होने से होगा आनदोलन-सपा।
➡बस्ती- दारोगा के इजहार पर लड़की का इनकार, लड़की का एक इनकार,मुकदमों की बौछार, लड़की के परिवार पर मुकदमों की बौछार, दारोगा ने एक-एक कर 8 मुकदमे दर्ज किए, 5 महीने के अंदर 8 मुकदमे दर्ज किए, लड़की ने दारोगा का नंबर कर दिया था ब्लॉक, नाराज दारोगा पर केस दर्ज कराने के आरोप, SI की गलती पर हुई कार्रवाई- पुलिस, लेकिन मुकदमे सही कारणों से लगे-पुलिस, बस्ती के पोखरभिटवा गांव का मामला।
➡फर्रुखाबाद- 5 बच्चों की मां को प्रेमी के साथ पकड़ा, प्रेमी के परिजनों ने महिला के पकड़ा, प्रेमी के साथ फरार हुई थी महिला, प्रेमी के परिजनों ने महिला से की मारपीट, कई घंटे तक प्रेमी के परिजनों का चला ड्रामा, कोतवाली सदर क्षेत्र के कादरी गेट का मामला।
➡हमीरपुर- बेतवा नदी के किनारे मिला युवक का शव, क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी, शव को कुत्तों ने नोच कर किया क्षत-विक्षत, महोबा जिले के कबरई इलाके का रहने वाला, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर के केसरिया के डेरा का का मामला।
➡चित्रकूट- अनियंत्रित बोलेरो बिजली के खंभे से टकराई, खम्भे से टकराकर सब्जी की दुकान में घुसी, मझगवां से मारकुंडी की ओर आ रही थी, घायलों को मानिकपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया, मारकुंडी थानाक्षेत्र के टिकरिया स्टेशन का मामला।
➡बदायूं- 5 महीने वेतन मिलने पर डीएम को सौंपा ज्ञापन, राजकीय मेडिकल कॉलेज के कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन, रॉयल ग्रुप मानव संसाधन की नियुक्त कर्मियों का प्रदर्शन, 5 महीने से वेतन न मिलने से परेशान हो रहे कर्मी।
➡मेरठ- दिनदहाड़े लूट करने वाले लुटेरों से मुठभेड़, तीन लुटेरे पुलिस की गोली से हुए घायल, नौचंदी मैदान में हुई पुलिस से मुठभेड़, 24 घंटे पहले दो लोगों से मोबाइल लूटे थे, बदमाशों के पास से वाहन, नगदी, हथियार मिले, स्वाट टीम ने केस का खुलासा कर बदमाश पकड़े।
➡मैनपुरी- पत्नी की मायके में गोली मारकर की हत्या, कोर्ट में केस होने के चलते पति ने की हत्या, सीने में गोली मारकर हत्यारोपी पति फरार, महिला को दहेज को लेकर कर रहा था प्रताड़ित, किशनी थाना क्षेत्र के नगला राय की घटना।
➡सीतापुर- जमीन विवाद में पुत्र ने पिता को मारी गोली, 2 बीघा जमीन जोतने को लेकर मारी गोली, गंभीर हालत में पिता अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने आरोपी बेटे पर केस किया दर्ज, थाना सिधौली इलाके का मामला।
➡कानपुर देहात- कानपुर देहात का कलेक्ट्रेट बना शूटिंग रेंज, एयरगन से निशाना साध रहे हैं दो अफ़सर, एक महिला- पुरुष अधिकारी निशानेबाजी में जुटे, बोतल रखकर निशाना लगा रहे अफ़सर, डीएम कानपुर देहात को कुछ पता नहीं, STO केके पांडेय,फूड इंस्पेक्टर रुचि बाजपेयी, माती स्थित कलेक्ट्रेट परिसर का मामला।
➡आगरा- ताजगंज की एरिया में पिलाई जा रही शराब, इलके के ढाबों पर शराब पिलाई जा रही, खाने के साथ शराब परोसने का वीडियो वायरल, फतेहाबाद रोड के राम भाई ढाबे का बताया जा रहा, पहले भी शराब पिलाने को लेकर हो चुकी कार्रवाई, आगरा फतेहाबाद रोड पर थाना ताजगंज का मामला।
➡सीतापुर- पीड़ित ने पीएम और सीएम से लगाई गुहार, पीएम मोदी और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, पत्र लिखकर आत्महत्या की मांगी इजाजत, पार्को का सौन्दरी करण का लिया था ने ठेका, शहर में 4 साल पहले व्यक्ति ने लिया था ठेका, 20 लाख भुगतान न होने से भुखमरी की कगार पर, कई बार डीएम से मिलकर भुगतान कराने की बात, तत्कालीन डीएम सारिका मोहन के समय लिया था ठेका।
➡प्रयागराज- मॉर्निंग वॉक के दौरान युवक को मारी गोली, नाबालिग युवक ने दूसरे युवक को मारी गोली, पुलिस ने तमंचा के साथ आरोपी किया गिरफ्तार, लड़की पर कमेंट करने में चलाई गई गोली, घायल का अस्पताल में चल रहा उपचार, यमुनापार एरिया के कोरांव क्षेत्र का मामला।
➡जौनपुर- रिटायर्ड फौजी की एसपी ऑफिस में गुहार, गुंडों पर मारने - पीटने का लगाया आरोप, थाने पर सुनवाई न होने पर की शिकायत, राजस्थान का रहने वाला है रिटायर्ड फौजी, किसानों की फसल काटने का करता है काम, फसल कटाई का पैसा मांगने पर पीटा था, महराजगंज थाना क्षेत्र की घटना।
➡मथुरा- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का मथुरा दौरा आज, 2 दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचेंगे अखिलेश यादव, बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे अखिलेश, 19 मार्च को राधा रानी मंदिर भी जाएंगे अखिलेश, 19 मार्च को नौहझील में किसान महापंचायत होगी, कल RLD और सपा की किसान महापंचायत, किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे अखिलेश, जयंत चौधरी भी महापंचायत को संबोधित करेंगे।
➡सीतापुर- अनियंत्रित टैक्सी सड़क के किनारे पलटी, टैक्सी में बैठे लगभग 6 लोग जख्मी, एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल, बिसवां क्षेत्र के भोलागंज के निकट हादसा।
➡सोनभद्र- संदिग्ध हालत में 2 गोदाम में लगी आग, भीषण आग से सामान जलकर खाक, आग लगने से स्वामियों को जानकारी नहीं, शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत की घटना।
➡बदायूं- चचिया ससुर पर रेप का आरोप, पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, महिला ने जनसुनवाई पर की शिकायत, महिला का आरोप पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, बिसौली कोतवाली के एक गांव का मामला।
➡अमेठी- महिला थाना अध्यक्ष ने उड़ाईं धज्जियां, कंचन सिंह ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, कोविड-19 की गाइडलाइन का नहीं किया पालन।
➡सुल्तानपुर- मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत, शारदा सहायक खण्ड 16 में दिखाई दिया, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम, बल्दीराय के पूरे ठाकुर मिश्र का पुरवा की घटना।
➡एटा- किन्नरों के क्षेत्र विवाद को लेकर हुई मारपीट, स्थानी किन्नरों के क्षेत्र में कर रहे थे वसूली, लोकल किन्नरों ने बाहरी किन्नर से की मारपीट, जलेसर थाना क्षेत्र के हाथरस बस स्टैंड का मामला।
➡जालौन- अज्ञात कारणों के चलते युवक ने की आत्महत्या, युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा, कोंच कोतवाली के पनयारा गांव का मामला।
➡मुरादाबाद- बंटवारे को लेकर दो भाइयों में खूनी संघर्ष, बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, छोटे भाई को अस्पताल में कराया भर्ती, आरोपी बड़ा भाई मौके से फरार, कटघर क्षेत्र के गोविंद नगर का मामला।
➡जालौन- 109 साल की बुजुर्ग महिला को लगाई वैक्सीन, बुजुर्ग महिला को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, जालौन के वीरपुरा की रहने वाली महिला हैं।
➡जौनपुर- अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप, रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला युवक का शव, ट्रेन से कटने की जताई गई आशंका, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, केराकत के कुसरना गांव की घटना।
➡आगरा- यमुना में डूबे युवक का 3 दिन बाद शव बरामद, फिरोजाबाद के नसीरपुर में शव हुआ बरामद, कलश विसर्जन के दौरान बटेश्वर में डूबा था, नसीरपुर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई।
➡ग्रेटर नोएडा- हाइराइज सोसाइटी में ताला तोड़कर हुई चोरी, इंजीनियर के फ्लैट का ताला तोड़कर की चोरी, डेढ़ लाख की नकदी,लाखों की ज्वैलरी लेकर फरार, बिसरख के पंचशील ग्रीन वन सोसाइटी की घटना।
➡बुलंदशहर- जिला प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया आज आएंगे, दोपहर 2 बजे तक डिबाई विधानसभा पहुंचेंगे, अलग-अलग गांव में चौपाल लगाएंगे प्रभारी मंत्री, ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे जिला प्रभारी मंत्री।
➡महराजगंज- 2 बाइकों की की टक्कर में एक की मौत, पत्नी समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, श्यामदेउरवा थाना के धरमौली के पास हादसा।
➡चित्रकूट- अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल को इलाज के लिए भेज गया, राजापुर के छीबों रोड पेट्रोल टंकी के पास हादसा।
➡आगरा- दक्षिणी बाईपास पर घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, दर्जनों लोग इसी कट पर गवा चुके जान, घर में घुसते अनियंत्रित ट्रक सीसीटीवी में कैद, थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव बाद का मामला।
--------------------------------------------------------------------------------------
