ताजा खबर

अब की सुपरफास्ट बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर फिर शुरू, 102 दिन बाद रिकॉर्ड 35 हजार नए केस, 64 फीसदी नए कोरोना केस महाराष्ट्र से, भारत में एक दिन में 35,871 नए मामले, 24 घंटे में 17,741 लोग ठीक, 172 मौत , देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या 1,14,74,605, भारत में अब तक 1,10,63,025 ठीक हुए, भारत में अबतक 1,59,216 मरीजों की मौत , अब तक 3,71,43,255 लोगों का वैक्सीनेशन.

➡दिल्ली: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट, योगी सरकार के 4 साल पर नड्डा का ट्वीट , यूपी में BJP सरकार के सफलतम 4 वर्ष-नड्डा, मुख्यमंत्री योगी को बधाई, शुभकामनाएं-नड्डा , 'डिप्टी सीएम केशव मौर्य,दिनेश शर्मा को शुभकामनाएं', भाजपा कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं-नड्डा, योगी सरकार ने प्रभावशाली कदम उठाए हैं -नड्डा, 'प्रत्येक वर्ग के कल्याण,उत्थान में कदम उठाए हैं'.

➡लखनऊ: IAS  केके गुप्ता नए संयुक्त निर्वाचन आयुक्त , राज्य निर्वाचन आयोग के नए संयुक्त आयुक्त, केके गुप्ता नए संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त , दिनेश चंद्र विशेष सचिव संस्कृति को अतिरिक्त जिम्मेदारी, भारतेंदु नाट्य अकादमी का निदेशक बनाया गया, BNA के निदेशक रमेश गुप्त को हटाया गया है, दिनेश चंद्र निदेशक BNA,विशेष सचिव संस्कृति रहेंगे, दिनेश चंद्र हाल ही में DM पद से हटाए गए थे, कानपुर देहात के डीएम के पद से हटाए गए थे

➡लखनऊ: तांडव वेब सीरीज़ मामले में फिर पूछताछ, हजरतगंज थाने में विवेचक ने पूछे सवाल , अमेजॉन के फाइनेंस हेड निशांत वाघेला से पूछताछ, मार्केटिंग हेड मानक मल्होत्रा से भी पूछताछ, प्रोडक्शन हेड गौरव गांधी से पूछताछ की गई, बिज़नेस अफेयर हेड भावनी से पुलिस की पूछताछ.

➡लखनऊ: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट, '30 सबसे प्रदूषित शहरों में यूपी के 10', 'राजधानी लखनऊ दुनिया में 9वें नंबर पर', 'सपा सरकार के पर्यावरणीय काम रोके गए', 'अगर काम न रोके होते तो ये दिन न आता', 'तो BJP सरकार को ये दिन नहीं देखना पड़ता'

➡लखनऊ: पंचायत चुनाव को लेकर आज होगी समीक्षा बैठक, राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार करेंगे समीक्षा, VC के जरिये करेंगे अधिकारियो से समीक्षा बैठक, आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर, मेरठ के अधिकारिययो के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, आज दोपहर 1 से 2 बजे तक होगी समीक्षा बैठक, 2 से 3 बजे के बीच लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, झांसी, चित्रकूट के अधिकारियों के साथ बैठक, 3 से 4 बजे के बीच आजमगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन,विध्यांचल अधिकारियों के साथ बैठक, शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराने को लेकर बैठक करेंगे.

➡लखनऊ: कोरोना संक्रमण पर यूपी सरकार अलर्ट, अन्य राज्य से आए लोगों की होगी तलाश, ऐसे लोगों को तलाशेंगे फ्रंट लाइन वर्कर, घर-घर भ्रमण कर जानकारी जुटाएंगे वर्कर, सर्दी, जुकाम और बुखार वालों पर होगी नजर, पुलिस-राजस्वकर्मी की ली जाएगी मदद, सभी DM,CMO कमांड सेंटर में करेंगे समीक्षा.

➡अयोध्या: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार पहुचेंगे अयोध्या , राम सेतु के मुहूर्त पूजन के लिए पहुचेंगे , रामलला के सामने फ़िल्म रामसेतु का मुहूर्त पूजन, सरयू घाट राम की पैड़ी जाएंगे अक्षय कुमार, ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप से भी मिलेंगे

➡बंगाल: BJP सांसद अर्जुन सिंह के घर के पास फेंके गए बम, उत्तरी 24 परगना के जगदल में क्रूड बम से हमला, हमले में एक बच्चे समेत 3 लोग गंभीर घायल हुए, करीब 15 स्थानों पर बम फेंके गए -अर्जुन सिंह, 'पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी को तोड़ा गया'

➡बरेली:  टनकपुर से बनबसा तक उल्टी दौड़ी ट्रेन का मामला , डीआरएम ने तीन रेलवे कर्मियों को किया सस्पेंड, लोको पायलट मुबारक अंसारी को सस्पेंड किया, असिस्टेंट लोको पायलट जितेंद्र कुमार सस्पेंड, ट्रेन के गार्ड को भी सस्पेंड कर दिया गया, रेता और बजरी डाल कर ट्रेन को रोका गया था, यात्रियों की जान से रेलवे ने किया था खिलवाड़.

➡बरेली: रेलवे ने फिर बढ़ाया प्लेटफार्म टिकट के दाम, 10 रुपये के बजाए अब 50 रुपये का मिलेगा , 5 गुना दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर पड़ेगा असर, बरेली जंक्शन पर बिकना शुरू हुआ टिकट.

➡प्रतापगढ़: भाई के पैदा होने की खुशी में दगाया बम, हाथ में बम दगने से उड़ी पांचों उंगलियां, घर में निकासन के कार्यक्रम के दौरान हादसा, हालत गंभीर होने पर प्रयागराज रेफर, कंधई थाना के अन्तपुरा गांव का मामला.

➡बाराबंकी: किसान नेता-SDM का ऑडियो वायरल, मजार हटाये जाने को लेकर बातचीत, SDM ने किसान नेता को दी हिदायतm, नेता गिरी न चमकाने की हिदायत दी, BKU (भानु गुट) के प्रदेश प्रभारी हैं आशू चौधरी, एसडीएम रामसनेहीघाट हैं दिव्यांशु पटेल

➡जौनपुर: नगर विकास मंत्री का आगमन आज, आशुतोष टंडन गोपाल है नगर विकास मंत्री, 12.30 बजे पर कुल्हनामऊ पहुंचे मंत्री, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लाट का करेंगे लोकार्पण, 1 बजे इंग्लिश क्लब में करेंगे लोकार्पण, निर्माण कार्यों का शिलान्यास,लोकार्पण करेंगे, 3 बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे.

➡ललितपुर: बिजली कर्मी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, बाइक से ललितपुर से झांसी जाते समय हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बिजली कर्मी को रौंदा, बांसी चौकी क्षेत्र हाइवे नादनवारा गांव के घटना.

➡ललितपुर: मनचलों ने महिला सिपाही के साथ की छेड़छाड़, विरोध पर डंडा मारकर सिपाही को किया घायल, महाविद्यालय के गेट पर खड़ी थी पुलिसकर्मी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,2 फरार, आरोपी पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया, सदर क्षेत्र नेहरू महाविद्यालय के पास का मामला.

➡देवरिया: भागलपुर पुल छतिग्रस्त होने से बढ़ रहीं दिक्कतें, कई जगहों पर पुल के ज्वाइंट में आया गैप, पुल पर सीसी सड़क में कई जगहों पर गड्ढा, डर के साये में यात्रा करने को मजबूर हैं लोग, इस पुल से रोज हजारों वाहन गुजरतें हैं, बलिया और बनारस जिले को जोड़ता है पुल, रिपेयरिंग के नाम पर हर साल खाना पूर्ति होता है, सरयू पर लगभग 2 किमी लंबा बना है पुल.

➡मथुरा: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा, 18 -19 मार्च को वृंदावन,बरसाना में रहेंगे कार्यक्रम, बांके बिहारी और राधा रानी मंदिर में करेंगे दर्शन, 19 को बाजना मोरकी मैदान में किसान महापंचायत, आरएलडी और सपा की किसान महापंचायत होगी, अखिलेश यादव,जयंत चौधरी सभा को करेंगे संबोधित.

➡कौशाम्बी: महिला की हत्या के मामले में 5 को उम्रकैद, शादी के 6 माह बाद ही कर दी गई थी हत्या, दहेज की मांग पूरी न होने पर की थी हत्या, पति समेत पांच पर दर्ज हुआ था हत्या का केस, आरोपियों पर 65-65 हजार का अर्थदंड लगाया, सरायअकिल के फैजुल्ल्लापुर की घटना.

➡मेरठ: बदमाशों के एनकाउंटर में अव्वल मेरठ जिला, 2017 से 2020 तक 18 बदमाश मारे गये है, नए एडीजी के कार्यकाल में कोई एनकाउंटर नहीं, मेरठ,मुजफ्फरनगर,सहारनपुर ने बनाया रिकॉर्ड, एडीजी प्रशांत के हटने के बाद एनकाउंटर बंद

➡मेरठ: 3500 करोड़ का बाइक बोट घोटाला केस, EOW ने करोड़ों रूपये की कारें बरामद, आरोपी बीएन तिवारी से बरामद हुई कारें, निवेशकों के पैसे से खरीदी गई थी कारें, EOW SP RSयादव के नेतृत्व में कार्रवाई 

➡रामपुर: दूल्हा समेत 6 साथियों को भेजा गया जेल, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल, थाना टांडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, गोवंशीय पशुओं का वध करके देने वाला था दावत, शादी की लोगों को खिलाना चाहता था दवात

➡आगरा: प्रसव पीड़ा से कराहती रही प्रसूता, चिकित्सक पर लगा ना देखने का आरोप, निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, सीएचसी पर तैनात चिकित्सक की लापरवाही, बाह सीएचसी का मामला

➡बरेली: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, कोरोना वैक्सीन लगाए बिना जारी किया सर्टिफिकेट, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री को जारी किया, शैलेन्द्र कुमार को जारी कर दिया गया सर्टिफिकेट , शैलेन्द्र को, 17 मार्च को लगवाना था कोरोना वैक्सीन, किसी कारणवश दवा लगवाने नहीं जा पाए थे

➡बिजनौर: पत्नी की निर्मम हत्या से सनसनी, कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या, आरोपी पति मौके से हुआ फरार, शराब पीने से मना करने पर हत्या, नजीबाबाद के इब्राहिमपुर उर्फ नंगला का मामला.


--------------------------------------------------------------------------------------
h

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 18-03-2021