
सुबह की बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर
➡लखनऊ: पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने की मीटिंग , पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की , आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मीटिंग , आगामी त्यौहारों के मद्देनजर ली गई मीटिंग , पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए , रिजर्व पुलिस लाइन के संगोष्ठी सदन में मीटिंग।
➡लखनऊ: सनराइज अपार्टमेंट में वर्षों से खड़ी हैं गाड़ियां, अपार्टमेंट में बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियां खड़ी हैं, मानसरोवर योजना कानपुर रोड का मामला, अपार्टमेंट में अनेक दुपहिया वाहन भी खड़ी हैं, किसी का कोई भी मालिक सामने नहीं आ रहा।
➡लखनऊ: राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉफ्रेंस आज , पंचायत चुनाव की नई आरक्षण पॉलिसी जारी, हाईकोर्ट के आदेश पर नई पॉलिसी जारी, पंचायत चुनाव में आरक्षण का आधार वर्ष 2015, 2015 को आधार वर्ष मानकर आरक्षण नीति जारी, सभी पदों के लिए आधार वर्ष 2015 ही होगा, राज्य निर्वाचन आयोग की पीसी आज होगी।
➡लखनऊ: जिला पंचायत अध्य़क्ष का नया आरक्षण जारी, अनुसूचित जाति महिला के लिए 6 जिले आरक्षित, शामली,बागपत,कौशांबी, लखनऊ एससी महिला, सीतापुर,हरदोई में भी अनुसूचित जाति महिला, अनुसूचित जाति के लिए 10 जिले आरक्षित, कानपुर,औरैया,चित्रकूट, महोबा,झांसी, जालौन, बाराबंकी, खीरी, रायबरेली और मिर्जापुर, ओबीसी महिला के लिए 7 जिले आरक्षित, बदायूं, संभल,एटा,कुशीनगर,बरेली,हापुड़, वाराणसी, ओबीसी के लिए 13 जिले आरक्षित किए गए, आजमगढ़,बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद,बांदा, ललितपुर, अंबेडकरनगर,पीलीभीत,बस्ती, संतकबीरनगर,चंदौली,सहारनपुर,मुजफ्फरनगर, 12 जिले महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए, बहराइच,प्रतापगढ़,जौनपुर, सिद्धार्थनगर,गाजीपुर, आगरा, सुल्तानपुर, बुलंदशहर,शाहजहांपुर,मुरादाबाद, बलरामपुर, अलीगढ़ महिलाओं के लिए आरक्षित, 27 जिलों में कोई आरक्षण नहीं, गोरखपुर,गोंडा,प्रयागराज, बिजनौर,उन्नाव,मेरठ, रामपुर, फतेहपुर, मथुरा, अयोध्या,देवरिया,महाराजगंज, अमेठी, श्रावस्ती,कानपुर देहात,अमरोहा, हाथरस, भदोही,गाजियाबाद,कन्नौज, मऊ, कासगंज,मैनपुरी, फिरोजाबाद,सोनभद्र, हमीरपुर और नोएडा।
➡लखनऊ: सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन आज, 3500 जोड़ा विवाह कार्यक्रम की तैयारी, मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य कार्यक्रम स्थल जाएंगे, 6 बजे कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेंगे, वृंदावन योजना में कार्यक्रम किया जाएगा, मुख्यमंत्री योगी आज कार्यक्रम में शामिल होंगे।
➡ग्रेटर नोएडा: आगामी त्यौहारों,कोविड-19 को लेकर अलर्ट, ग्रेटर नोएडा में धारा 144 लागू किया गया , आगामी 27 अप्रैल तक धारा 144 हुई लागू, 27 अप्रैल तक धरना,प्रदर्शन,जुलूस पर रोक, चक्का जाम करने पर भी लगाई गई रोक, बिना अनुमति के कार्यक्रम करने पर कार्रवाई।
➡ग्रेटर नोएडा: दनकौर में 11वीं के छात्र के अपहरण की कोशिश, कार सवार बदमाशों अपहरण की कोशिश की , किसान नेता के बेटे के अपहरण की कोशिश, छात्र के शोर मचाने पर छात्र को छोड़कर फरार, पीड़ित परिजनों ने दनकौर में मामला दर्ज कराया।
➡सोनभद्र: अज्ञात व्यक्ति का झाड़ियों में शव मिला , शव के समीप जाने से आ रही है दुर्गंध, लगभग 5 दिन पुराना शव होने की आशंका , घोरावल थाना क्षेत्र के खैरटिया की घटना।
➡एटा: अवैध अस्पतालों,पैथोलॉजी सेंटर पर छापा, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी, कई पैथोलॉजी सेंटर,एक्सरे सेंटर किये गए सील, एटा के अलीगंज कोतवाली कस्बे का मामला।
➡मथुरा: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का मथुरा दौरा आज, 2 दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचेंगे अखिलेश यादव, 1 बजे पैराडाइज होटल में पहुंचेंगे अखिलेश यादव, बांके बिहारी मंदिर में पूज अर्चना करेंगे अखिलेश , 19 मार्च को राधा रानी मंदिर जाएंगे अखिलेश।
➡आगरा: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी , लगभग 20 से 25 सवारी हुई घायल, पुलिस ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, खंदौली इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे की घटना।
--------------------------------------------------------------------------------------
