
सुपर ब्रेकिंग दिल्ली लाइव पर
➡दिल्ली- सांसद रामस्वरूप शर्मा के परिजनों से मिले नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।
➡दिल्ली- महाराष्ट्र में 23179 नए कोरोना केस, आज कोरोना के 23179 नए मामले, महाराष्ट्र में आज 84 लोगों की मौत।
➡दिल्ली- दिल्ली में कोरोना से फिर बिगड़े हालात, पिछले 24 घंटे में 536 नए केस सामने आए, 24 घंटे में 3 मरीजों की कोरोना से मौत, 1 जनवरी के बाद सबसे अधिक मामले दर्ज, एक्टिव केस बढ़कर 2702 तक पहुंच गए हैं, दिल्ली में कोरोना से अबतक 10948 मौतें।
➡दिल्ली- दिल्ली में 24 घंटे में 536 नए मामले, दिल्ली में 24 घंटे में 3 लोगों की मौत।
➡दिल्ली- बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे।
➡दिल्ली- बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, अमित शाह समेत कई बड़े नेता मौजूद।
➡दिल्ली- एक गैर सरकारी संस्था चित्र भारती का कार्यक्रम, मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का बयान, मुंबई की जगह कोई नहीं ले सकता, फिल्मों के मामले में कोई नहीं ले सकता जगह, स्थानीय स्तर पर नए लोगों को काम जरूर मिलेगा, फिल्मों में बॉलीवुड की जगह कोई नहीं ले सकता, फिल्म सिटी के बाबत सुझाव मांगेंगे तो जरूर देंगी।
दिल्ली- अभिनेता अक्षय कुमार कल अयोध्या में, रामलला के दर्शन करेंगे अक्षय कुमार, फिल्म डायरेक्टर,शूटिंग स्टाफ होगा मौजूद।
➡लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव का कल कार्यक्रम, स्वतंत्र देव सिंह कल गाजीपुर में प्रवास पर रहेंगे, 9 बजे सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ बैठक, 11 बजे राम चबूतरा, गहमर गाजीपुर में ग्राम चौपाल, 2.30 बजे भाजपा जिला कार्यालय में चर्चा करेंगे, 3.30 बजे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
➡लखनऊ- मुख्य सचिव आरके तिवारी ने की बैठक, कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लान्ट्स को लेकर बैठक, CBG स्थापना को प्रोत्साहन दिए जाने पर चर्चा, बायोगैस के संग्रहण, परिवहन को लेकर चर्चा, बायोमास के संग्रह हेतु भूमि की उपलब्धता पर भी चर्चा की।
➡लखनऊ- कोरोना को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, पुलिस कमिश्नर भी बैठक में शामिल हुए, बैठक में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए, कोरोना पर नियंत्रण को लेकर बैठक की गई, इंट्रीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेंटर सक्रिय होंगे, वैक्सिनेशन युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए, लक्ष्य से अधिक वैक्सिनेशन कराना सुनिश्चित करें, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश।
➡लखनऊ- मुख्य सचिव आरके तिवारी ने जारी किए निर्देश, कोरोना के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किए, दूसरे प्रदेशों के आने वाले यात्रियों की होगी जांच, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर एंटीजन टेस्ट होंगे, लक्षण दिखाने देने पर आरटीपीसीआर जांच, यात्रियों की विशेष रुप से सघन जांच हो, यात्रियों की सूची लेकर सर्विलांस की कार्रवाई, पिछले हफ्ते से कोरोना केस में बढ़ोत्तरी।
➡लखनऊ- उत्तरप्रदेश की आज की बड़ी खबर, पंचायत चुनाव की नई आरक्षण पॉलिसी जारी, हाईकोर्ट के आदेश पर नई पॉलिसी जारी, पंचायत चुनाव में आरक्षण का आधार वर्ष 2015, 2015 को आधार वर्ष मानकर आरक्षण नीति जारी, सभी पदों के लिए आधार वर्ष 2015 ही होगा, राज्य निर्वाचन आयोग की वीसी कल होगी।
➡मथुरा - सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का दौरा कल, 2 दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचेंगे अखिलेश, 1 बजे पैराडाइज होटल में पहुंचेंगे अखिलेश, बांके बिहारी मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे, 19 मार्च को राधा रानी मंदिर जाएंगे अखिलेश।
➡ललितपुर- हार्वेस्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, मृतक का शव लेकर परिजन कोतवाली पहुंचे, हार्वेस्टर ड्राइवर, मालिक पर कार्रवाई की मांग, सदर कोतवाली के ककरूवा गांव है मामला।
➡सोनभद्र- 2 ट्रकों में आग लगने से मचा हड़कंप, घटना के बाद मौके पर मची अफरातफरी, हादसे के वक्त गाड़ी में नहीं था चालक , शक्तिनगर के NCL बैरियर की घटना।
➡रामपुर- कोर्ट ने फरहत जमाली की जमानत मंजूर की, CAA,NRC के विरोध में हिंसा कराने का आरोप, हाथी खाना चौराहे पर हुई हिंसा का था आरोप, सिविल लाइन पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा था जेल।
➡कन्नौज- दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, स्पेशल कोर्ट ने 34 हजार का दिया अर्थदंड, नाबालिग को अगवा कर किया था दुष्कर्म, ठठिया क्षेत्र का मामला।
➡ललितपुर- क्राफ्ट मेले में युवकों की गुंडागर्दी आई सामने, दो गुटों में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, सदर कोतवाली के तुवन मंदिर में का मामला।
➡सोनभद्र- 2 ट्रकों में आग लगने से मचा हड़कंप, घटना के बाद मौके पर मची अफरातफरी, हादसे के वक्त गाड़ी में नहीं था चालक, शक्तिनगर थाने के एनसीएल की घटना।
➡बरेली- इज्जत नगर मंडल में रेलवे की बड़ी लापरवाही, करीब 12 किलोमीटर तक उल्टी दौड़ी ट्रेन, टनकपुर से वनवसा स्टेशन के बीच दौड़ी ट्रेन, 12 किलोमीटर उल्टी दौड़ी जनशताब्दी एक्सप्रेस, दिल्ली से टनकपुर के बीच चलती है जनशताब्दी, आननफानन में उच्च स्तरीय कमेटी की गठित, पीआरओ राजेन्द्र कुमार ने की घटना की पुष्टि।
➡बांदा- छात्रा की नदी में डूब कर मौत, नदी नहाने गई थी छात्रा, पुलिस ने शव नदी से निकाला, मरका के यमुना नदी का मामला।
➡बलिया- 15 मार्च को गोलू पर फायरिंग का मामला, हत्या के इरादे से चलाई गई थी गोली, गोली चलाने वाले बदमाश की हुई गिरफ्तारी, आरोपी बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा, बदमाश के पास से पिस्टल,कारतूस बरामद, बलिया कोतवाली क्षेत्र का है मामला।
➡बुलंदशहर- पारिवारिक विवाद में युवक ने की आत्महत्या, युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी से मामली विवाद के चलते उठाया कदम, मृतक युवक की 6 महीने पहले हुई थी शादी, बुलंदशहर के जहांगीरपुर थाना क्षेत्र की घटना।
➡बदायूं- 38 घरों में अचानक आग लगने का मामला, एसएसपी ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, पीड़ित परिवारों को मदद का दिया आश्वासन, लोगों का राशन , कपड़ा भी जलकर हुआ खाक, फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू, उसैहत थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव का मामला।
➡गाजियाबाद- सपा सुप्रीमो पर केस दर्ज के खिलाफ प्रदर्शन, सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार का किया विरोध, सपा नेता जीतू शर्मा समेत 11 पर FIR दर्ज, 8 अज्ञात लोगों पर भी दर्ज हुआ मुकदमा, कविनगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर।
➡प्रतापगढ़- शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 3 घरों के सामान जलकर हुए खाक, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, लालगंज तहसील के अगई की घटना।
➡हरदोई- दादी ने रची पौत्र के अपहरण की कहानी, बेटे के साथ मिलकर रची फर्जी कहानी, बहु को फंसाने के लिए रची साजिश, पुलिस ने मामले का किया खुलासा, 2 लोगों का शांतिभंग में किया चालान, पकरियाकोल गांव का मामला।
➡पंजाब- MLA सुखपाल पाल खैरा के खिलाफ शिकायत, ED ने SSP कपूरथला से दर्ज करवाई शिकायत, 9 मार्च को ED ने किया था सर्च ऑपरेशन, बाद में ईडी की टीम पर ही आरोप लगाया था, PSO को कोरोना संक्रमति करने का लगा था आरोप, लेकिन PSO की पत्नी 6 मार्च को ही थी संक्रमित।
➡पंजाब- पंजाब में आज 2039 नए कोरोना केस, पंजाब में आज 35 मरीजों की हुई मौत।
➡संभल- अवैध भट्टों पर खनन इंस्पेक्टर की बड़ी कार्रवाई, बिना रॉयल्टी के संचालित भट्टों पर की छापेमारी, कच्ची ईंटों को बड़ी संख्या में जेसीबी से तुड़वाया, कार्रवाई से अवैध भट्टा मालिकों में मचा हड़कंप, तहसील क्षेत्र में 5 भट्टों पर की गई कार्रवाई।
➡अहमदाबाद- गुजरात में 1122 नए कोरोना केस, अहमदाबाद में 264, सूरत में 315 नए केस, वडोदरा में 97, राजकोट में 88 कोरोना मरीज।
➡वाराणसी- यूपी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में बवाल, दो छात्र गुटों में मारपीट और फायरिंग, महामंत्री शिवम सिंह के घर पर हमला, हमले में लाठी-डंडों से की लोगों की पिटाई, उत्पाती छात्रों ने दुकानों को कराया बंद, कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर का मामला।
➡गोरखपुर- हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने की मारपीट, टोल कर्मियों ने लगाया मारपीट का आरोप, जिलाध्यक्ष पर स्टाफ का बदसलूकी का आरोप, टोल देने के बाद भी की गाली गलौज-जिलाध्यक्ष, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दी तहरीर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीपीगंज के नयन्सर टोल प्लाजा का मामला।
➡पीलीभीत- तहसील अधिकारियों का हैरतअंगेज कारनामा, मृतक के नाम पर दी मिट्टी रॉयल्टी की अनुमति, 10 साल पहले हो चुकी है मुरारी लाल की मौत, तहसील अधिकारियों ने आंकड़ो में जिंदा दिखाया, खनन माफिया और तहसील अफसरों की मिलीभगत, जिले भर में रॉयल्टी के नाम पर खुलेआम खनन, पीलीभीत की बीसलपुर तहसील का मामला।
➡बांदा- बाइक ने दादी,नातिन को मारी टक्कर, दादी की मौत,नातिन गंभीर घायल, बाइक सवार युवक मौके से हुआ फरार, चिल्ला थाने के पपरेंदा गांव का मामला।
➡महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में 24 घंटे 23 हजार से ज्यादा केस, कोरोना से 23179 नए मरीज आए सामने आए, 24 घंटे में 84 मरीजों की कोरोना से मौत हुई, सबसे ज्यादा 4724 केस पुणे में दर्ज किए गए, महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 2370507, महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक 53,080 मौतें।
➡मैनपुरी- मैनपुरी में युवती की गोली मारकर हत्या, गोली की आवाज से लोगों में अफरातफरी, मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, एलाऊ थाना क्षेत्र के लालमन की घटना।
➡प.बंगाल- विधानसभा चुनाव के लिए BJP की लिस्ट, बीजेपी ने 4 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, जगतबल्लबपुर से अनुपम घोष बने प्रत्याशी, उलूबेरिया साउथ से पापिया अधिकारी को टिकट, फाल्टा से बिधान परुई को मिला टिकट, बरुईपुर पूर्बा से चंदन मंडल को मिला टिकट।
➡बदायूं- बच्ची की जिंदा जलकर मौत का मामला, SDM ने परिवार के खाने,पीने की व्यवस्था की, क्षति का आंकलन भी किया जा रहा, पीड़ितों को सभी सरकारी सुविधाएं मिलेंगी, उसहैत के रैपुरा में लगी थी 38 घरों में आग।
➡शाहजहांपुर- ट्रक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, साइकिल सवार युवक की मौके पर मौत, हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल, घायलों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, रोजा थाने के लोदीपुर के पास की घटना।
➡बदायूं- प्रेरणा ज्ञान महोत्सव में पहुंचे MLA आरके शर्मा, भाजपा विधायक के सामने किसानों का प्रदर्शन, गेंहूं की फसल की बालियां लेकर किया घेराव, किसानों ने यूपी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, फसल सूखती देख किसानों में पनपा आक्रोश, बिल्सी विधानसभा से विधायक हैं आरके शर्मा, सहसवान विकासखंड के कौल्हाई में था कार्यक्रम।
--------------------------------------------------------------------------------------
