ताजा खबर

आगामी पंचायत चुनाव, होली को देखते हुए अवैध शराब कारोबार, निष्कर्षण, भंडारण, परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे

Desk

बिजनौर। आगामी पंचायत चुनाव, होली को देखते हुए अवैध शराब कारोबार, निष्कर्षण, भंडारण, परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे हैं। मंगलवार रात आबकारी व सिविल पुलिस की संयुक्त टीम ने जिला आबकारी अधिकारी बिजनौर के नेतृव में थाना कोतवाली नजीबाबाद में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध कच्‍ची शराब बरामद की व 400 किलो लाहन भी नष्‍ट कर दिया।ग्राम गूढसराय के जंगलों में अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण भट्टी, ड्रम और लगभग 400 किलोग्राम लाहन को नष्ट करते हुए लगभग 50 लीटर शराब की बरामदगी की गई। वहीं गांव गूढसराय से निरंकार पुत्र जसवा को लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसे आबकारी अधिनियम की धारा 60 दो के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया।

Report :- Desk
Posted Date :- 17-03-2021