ताजा खबर

सुबह की बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡लखनऊ: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , जिंदगी से आहत युवक ने लगाई फांसी, अलीगंज थाना क्षेत्र के सेक्टर-C की घटना। 

➡लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ का असम दौरा आज, चुनाव प्रचार के लिए असम का दौरा करेंगे, गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे, होजाई जिले में सीएम चुनाव प्रचार करेंगे, आज सुबह 11 बजे 3 जनसभाएं सम्बोधित करेंगे। 

➡लखनऊ: कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, दोपहर 1 बजे लोकभवन मीडिया सेंटर में पीसी, 4 साल के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे। 

➡लखनऊ: अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का जौनपुर दौरा आज, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव का दौरा आज, एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष, गहोरा में बूथ समिति की करेंगे बैठक, बूथ अध्यक्ष मंगला निषाद के यहां करेंगे भोजन, सरैया में चौपाल को भी करेंगे सम्बोधित।

➡लखनऊ: यमुना एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी रोकी तो होगा चालान, हादसों को रोकने के लिए लिया गया फैसला, RTO के निर्देश पर अफसरों ने शुरु किया अभियान, एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी रोकने पर कटेगा दो-गुना चालान, ज्यादातर हादसे खड़ी गाड़ियों की वजह से होते हैं। 

➡लखनऊ: एलडीए पर करीब 21 करोड़ का हाउस टैक्स, नगर निगम ने 21 करोड़ का हाउस टैक्स निकाला, नगर निगम ने मांगे अपने हाउस टैक्स के रुपए, नगर निगम के अपर नगर आयुक्‍त ने की मुलाकात , एलडीए के सचिव से इस संबंध में की मुलाकात , अधिकारियों ने हाउस टैक्‍स भर देने की अपील की। 

➡लखनऊ: यूपी कैबिनेट में 15 प्रस्तावों को मंजूरी मिली, पंचायती राज विभाग से जुड़े प्रस्ताव पास , पंचायती राज विभाग से जुड़े आरक्षण के प्रस्ताव पर पास, आरक्षण के संशोधन का प्रस्ताव भी हुआ पास, पंचायती राज विभाग से जुड़े आरक्षण का था मामला, औद्योगिक विकास से जुड़े प्रस्ताव पर लगी मुहर, लोक निर्माण विभाग से जुड़े प्रस्ताव पास, नगर विकास विभाग से जुड़े प्रस्ताव हुए पास। 

➡लखनऊ: शराब ठेके पर फायरिंग से सनसनी, सेल्समैन रोहित को लगी गोली, 2 हमलावरों को लोगों ने दुकान में बंद किया, विशाल यादव, विशाल लोधी गिरफ्तार, फायरिंग करने वाला मनीष हुआ फरार, पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया, गंभीर हालत में सेल्समैन ट्रामा में भर्ती, लेनदेन के विवाद में सेल्समैन पर हमला, बियर लेने पहुंचे थे दोनों आरोपी , सेल्समैन से विवाद के बाद मारी गोली, काकोरी थाना क्षेत्र के जेहटा का मामला।

➡लखनऊ: गांव के गुंडों ने युवक को लाठी डंडों से पीटा , भारी भीड़ के सामने युवक की जमकर पिटाई, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार , मड़ियांव क्षेत्र के सिमरामऊ गांव की घटना।

➡कानपुर: 1 लाख के इनामी के साथ STF की मुठभेड़, एक लाख का इनामी विक्की सोनी गिरफ्तार , कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हुआ था बदमाश , एसटीएफ ने कानपुर देहात से किया गिरफ्तार, एसटीएफ विक्की और उसके साथी को पकड़ा, एसटीएफ दोनों बदमाशों को लाई पनकी थाने , लगभग 1 वर्ष पहले कोर्ट से हुआ था फरार, इनामी बदमाश विक्की स्कॉर्पियो के साथ अरेस्ट, गिरफ्तारी के समय बदमाश विक्की को लगी चोट, गड्ढे में गिरने से विक्की के पैर में आई चोट। 

➡एटा: बदमाश सर्राफा व्यापारी का बैग लूटकर भागे, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, दुकान बंद कर घर जा रहा था सर्राफा व्यापारी, 3 लाख रुपए,ज्वैलरी से भरा बैग छीनकर भागे, दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की कोशिश की, स्थानीय व्यापारियों ने बदमाशों की घेराबंदी की , बदमाश तमंचा और बैग छोड़कर हुए फरार, अवागढ़ थाना क्षेत्र के बाजार की घटना। 

➡कानपुर: स्वाट टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी, रूमा में पकड़ी नकली अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री, नकली अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कार्रवाई, नकली अगरबत्ती बनाने का चल रहा था कारोबारा, महाराजपुर के रूमा इलाके में थी नकली फैक्ट्री।

➡फिरोजाबाद: बदमाशों ने खेत में किसान को मारी गोली , गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, आलू के खेत की रखवाली कर रहा था किसान, फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र की घटना।

➡आगरा: विद्युत बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग , घर में रखा लाखों का शादी का सामान जला, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, 2 बेटियों की शादी का रखा था दहेज का सामान, गरीब परिवार ने आर्थिक मदद की लगाई गुहार, बाह थाना क्षेत्र के एमनपुरा गांव का मामला।

➡मेरठ: डिप्टी रजिस्ट्रार सोसायटी को 5 लाख की रिश्वत केस, विभाग का बाबू अशोक गौतम निलंबित किया गया, डिप्टी रजिस्ट्रार दिलीप गुप्ता के खिलाफ जांच शुरू, गाजियाबाद की सोसायटी के चुनाव में कराई धांधली, रिश्वत लेकर दिलीप गुप्ता ने काटे सोसायटी के वोट, मेरठ के मोहनपुरी में है डिप्टी रजिस्ट्रार का कार्यालय।

--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 17-03-2021