ताजा खबर

कार में तस्करी की शराब ले जाई जा रही
Desk
बिजनौर के चांदपुर थाना पुलिस काे मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में तस्करी की शराब ले जाई जा रही है। पुलिस ने चौधरी चरण सिंह चौक पर कार को रोककर तलाशी ली तो उसके अंदर से अवैध शराब का जखीरा मिला। थाना प्रभारी पंकज के अनुसार पूछताछ में पता चला कि यह शराब भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए लाई जा रही थी।कार से 89 पेटी अवैध शराब देशी व अपमिश्रित शराब के 4005 पव्वे, 105 पव्वे देशी कीमत बरामद किए हैं। इस शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये मानी जा रही है। दस-दस लीटर की चार प्लास्टिक कैन और पव्वे भी मिले हैं। इससे साफ हाे गया है कि यह लोग तस्करी के साथ रेक्टीफाइड शराब बना भी रहे थे। पकड़े गए तीनाें युवकों ने अपने नाम अरविंद, जाबिर और नीटू बताए हैं।
Report :- Desk
Posted Date :- 16-03-2021
