
एसएसपी गाजियाबाद द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था को ओर अधिक सुगम/सुचारु बनाने की दिशा में सराहनीय कदम, यातायात पुलिस में कार्यरत रहकर शिथिलता पूर्वक काम रहे पुलिस कर्मियो को किया पुलिस लाईन स्थान्तरित
‼️विदित है कि एसएसपी गाजियाबाद द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को सुगम/सुचारु बनाने की दिशा में लगातार कार्य करते जाते रहे है ।
एसएसपी द्वारा यातायात पुलिस में तैनात समस्त होमगार्ड कर्मियो को आगामी चुनाव व थाने पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु यातायात पुलिस से जनपद के समस्त थाने पर तय संख्या बल के अनुसार आवंटित किया गया है
*एसएसपी नें यातायात पुलिस में तैनात रहकर एक माह में 150 से काम चालान करने वाले के यातायात पुलिस के कार्यों में रुचि न लेने वाले / कार्यवाही न करने वाले, ,उम्र अधिक होने के कारण यातायात ड्यूटी में अक्षम कुल 36 पुलिसकर्मियो को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाईन स्थान्तिरत किया गया है।*
तथा नये 52 पुलिस कर्मियो को प्रशिक्षण उपरान्त यातायात पुलिस में नियुक्त किया गया है ।
नव-नियुक्त यातायात कर्मियो को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
*एसएसपी गाजियाबाद द्वारा स्पष्ट रुप से यह संकेत गाजियाबाद पुलिस को दिया गया है कि कर्तव्यपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बदार्शत नही की जायेगी*।‼️

