
अब की सुपरफास्ट बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर
➡दिल्ली- गुजरात में बढ़ते कोरोना को लेकर फैसला, अब दर्शकों के बिना होंगे तीनों T-20 मैच, 16 मार्च, 18 मार्च और 20 मार्च को मैच, भारत-इंग्लैंड के बीच होगा टी-20 मुकाबला, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे मैच।
➡दिल्ली- यूके के पीएम बोरिस जॉनसन आएंगे भारत, अप्रैल के आखिर में भारत आएंगे बोरिस जॉनसन, गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित किया गया था, कोरोना के चलते भारत दौरा हुआ था रद्द।
➡दिल्ली- बैंकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन, निजीकरण के खिलाफ बैंकों की हड़ताल, UFBU ने हड़ताल बुलाई है, हड़ताल में 9 बैंक यूनियन हिस्सा ले रहे, 10 लाख बैंक कर्मी,अधिकारी हड़ताल में शामिल, पब्लिक सेक्टर के 9 बैंकों की यूनियन का एलान, हड़ताल की वजह से ग्रहकों को हो रही परेशानी, यूपी में 30 हजार करोड़ का लेनदेन ठप रहा, 45 ग्रामीण बैंकों के 1 लाख बैंककर्मी हड़ताल में, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने बुलाई हड़ताल।
➡दिल्ली- राजनीतिक दलों ने तेज किया चुनाव प्रचार, चुनावी राज्यों में सभी ने तेज किया चुनाव प्रचार, सीएम योगी आज पश्चिम बंगाल में करेंगे प्रचार, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी करेंगे प्रचार, टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी भी चुनावी रैली करेंगी।
➡दिल्ली- देश में 3.17 करोड़ के पार हुआ कोविड टीकाकरण, कोरोना के खिलाफ रिकवरी दर 96.68 प्रतिशत हुई, 24 घंटों में 17000 से भी ज्यादा लोग हुए स्वस्थ।
➡दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बंगाल दौरा आज, पश्चिम बंगाल के दासपुर,सबंग में करेंगे रैली, सालबोनी विधानसभा में भी चुनावी रैली करेंगे।
➡लखनऊ- मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का आज कार्यक्रम, MSME और ICICI बैंक के बीच MOU होगा, डालीबाग मुख्यालय में 5.30 बजे कार्यक्रम
➡लखनऊ- संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार कार्यक्रम, 12 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम, सिद्धार्थनाथ सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे।
➡बरेली- सीओ,इंस्पेक्टर और 2 सिपाहियों पर केस दर्ज, हत्या की कोशिश का सभी के खिलाफ केस दर्ज, बर्थडे पार्टी में गोली चलने से दारोगा की हुई थी मौत, गोली चलने के बाद सिपाहियों में मारपीट हुई थी, कोर्ट के आदेश पर कैंट थाने में दर्ज किया केस।
➡कन्नौज- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, एक्सप्रेस वे पर टायर फटने से पलटी कार, पलटी कार को बचाने में दो और कार क्षतिग्रस्त, तीनों कार पर सवार 6 लोग घायल, मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, तालग्राम थाना क्षेत्र में हुआ हादसा।
➡कन्नौज- समारोह से घर लौट रहे पत्रकार पर हमला, रंजिश के चलते गुंडों ने जानलेवा हमला किया, घायल पत्रकार ने कोतवाली में दी तहरीर, 3 दिन पहले भी गुंडों ने किया था हमला, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के छिपट्टी का मामला।
➡गोरखपुर- आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में कार्रवाई, हरपुर,बुदहट क्षेत्र में ईंट भट्ठों पर कार्रवाई, 300 किलो लहन,36 लीटर अवैध शराब बरामद, 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
➡रामपुर- फांसी घर जमीन कब्जाने का मामला, आजम खान की जमानत याचिका पर सुनवाई, MP-MLA कोर्ट में होगी सुनवाई आज, कोतवाली गंज में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, जमीन कब्जाने को लेकर दर्ज हुई थी रिपोर्ट।
➡रामपुर- अवैध शराब माफिया राजू सक्सेना संपत्ति जब्त, करीब 52 लाख की संपत्ति जब्त की गई, जिला प्रशासन ने देर रात संपत्ति की जब्त, अल्कोहल का बड़ा गोदाम बनाकर बेचता था, चौकी प्रभारी समेत थानाध्यक्ष पर हुई थी कार्रवाई।
➡संभल- पुलिस और मुठभेड़ के बीच हुई मुठभेड़, करोड़ों की स्मैक के साथ बदमाश गिरफ्तार, दोनों तरफ से की गई थी कई राउंड फायरिंग, एक बदमाश और पुलिसकर्मी को लगी गोली, मुठभेड़ में एक बदमाश मौके से हुआ फरार, बनिया ठेर के नरौली के जंगल में मुठभेड़।
➡आगरा- एसपी क्राइम ऑफिस से फाइल चोरी, घूस में फंसी महिला दारोगा की फाइल चोरी, इंस्पेक्टर की जांच फाइल चोरी से हड़कंप, पुलिस ने शाहगंज थाने में दर्ज कराया केस, 2 मार्च को हुई थी फाइल चोरी होने की जानकारी।
➡मेरठ- दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला, छत से फायरिंग करते वीडियो वायरल, खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग हुए थे घायल, घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है, थाना किठौर के असीलपुर गांव की घटना।
➡अमरोहा- सीडीओ समेत 2 अधिकारी कोरोना संक्रमित, सीडीओ के माता पिता भी कोरोना संक्रमित, मार्च माह के 15 दिनों में मिले 16 संक्रमित, अब तक हो चुकी है कुल 50 लोगों की मौत।
➡कन्नौज- तेज रफ्तार कार टायर फटने से पलटी, एक ही परिवार के 5 लोग बुरी तरह घायल, पुलिस ने घायलों को भेजवाया मेडिकल कॉलेज, 186 नम्बर पुलिया के पास हुआ हादसा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की घटना।
➡मेरठ- अवैध रूप से सड़क में रखे टायरों में लगी आग, टायरों से सड़क पर कर रखा था अतिक्रमण, आग लगने से रिहाशी इलाके में मचा हड़कंप, सूचना के घन्टों बाद पहुंची दकमल की गाड़ियां, स्थानीय लोगों ने खुद ही पाया आग पर काबू, थाना देहली गेट के खैर नगर का मामला।
➡जौनपुर- कपड़े की शोरूम में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट के चलते लगी भीषण आग, आग से लाखों का सामान जलकर खाक, दमकल मौके पर आग बुझाने में जुटी, शहर के अटाला मस्जिद के पास की घटना।
➡संभल- भाजपा नेताओं ने धारा 144 का किया उलंघन, जिला पंचायत चुनाव को लेकर निकाली बाइक रैली, बिना परमीशन के निकाली जा रही बाइक रैली, भाजपा किसान मोर्चा पदाधिकारी की पत्नी लड़ रहीं चुनाव।
➡बिजनौर- पुलिस ने शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा, पुलिस ने तीन शराब माफियाओं को गिरफ्तार, 100 पेटी अपमिश्रित शराब की खेप पकड़ी, पकड़ी गई शराब की कीमत दस लाख रुपए, चुनाव के इस्तेमाल के लिए लाई गई थी, थाना चांदपुर के बास्टा रोड का मामला।
➡गोरखपुर- मुखबिर सूचना पर गीडा पुलिस को सफलता, ट्रक में छुपाकर ले जा रहे अवैध शराब बरामद, अंग्रेजी शराब की 45 पेटी की बरामद, हेवार्ड 5000 ब्रांड की 56 पेटी की बरामद, एक टाटा 407 मिनी ट्रक किया बरामद, पुलिस को देख तस्कर मौके से फरार, गीडा क्षेत्र के हाइवे से हुई बरामदगी।
➡झांसी- ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ 27 लाख का घोटाला, करीब 1 दर्जन ग्राम पंचायतों में हुआ घोटाला, ऑडिट में पकड़ा गया था बड़ा घोटाला, प्रधान सचिव की मिलीभगत से हुआ घोटाला, अभी तक गबन की रिकवरी नहीं हुई जमा,आदेश के बावजूद नहीं हो सकी वसूली।
➡मिर्जापुर- जनपद के युवक की सोनभद्र में हत्या का मामला, सोनभद्र घोरावल पुलिस ने नही दर्ज किया केस, दस दिन पूर्व सौंपी गई थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, परिजनों पर बनाया जा रहा सुलह का दबाव, सोनभद्र पुलिस नहीं दर्ज कर रही हत्या का केस।
➡ललितपुर- आत्महत्या को प्रेरित करने पर 5 पर केस, पत्नी,सास-ससुर सहित 2 अन्य पर केस दर्ज, पत्नी की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर दी थी जान, सदर कोतवाली क्षेत्र नेहरूनगर का था मामला।
➡मैनपुरी- पत्नी की निर्मम हत्या से सनसनी, दरवाजे पर शव छोड़कर परिजन फरार, हत्यारोपी पति की तलाश में लगी पुलिस, दन्नाहार थाना क्षेत्र के रठेरा की घटना।
➡प्रतापगढ़ृ- अवैध शराब पीने से 4 की मौत का मामला, जिला आबकारी अधिकारी राजेश सिंह निलंबित, इंस्पेक्टर शंकर लाल,कांस्टेबल राम भजन निलंबित, जहरीली शराब से मौत पर हुई कड़ी कार्रवाई, अपर मुख्य सचिव आबकारी ने की कार्रवाई, आज चार लोगों की हुई थी शराब पीने से मौत, दर्जन भर शराब पीकर पड़े है बीमार,इलाज जारी।
➡आगरा- 15 वर्षीय छात्रा की जबरन हो रही शादी, 40 वर्षीय युवक से पिता करा रहा शादी, नाबालिग बेटी,मां के विरोध में जमकर पीटा, पिता पर रुपए लेकर शादी कराने का आरोप, कार्रवाई न होने पर दी आत्महत्या की चेतावनी, नाबालिग छात्रा और मां ने थाने में लगाई गुहार, नाबालिग छात्रा और मां ने वीडियो किया वायरल, बाह क्षेत्र के केंजरा मार्ग कस्बा बाह का मामला।
➡प्रतापगढ़- 3 करोड़ की लागत से बनेगा पुरैला का पुल, विधायक धीरज ओझा के भेजे प्रस्ताव पर मुहर, 3 करोड़ के सापेक्ष 44 लाख की पहली किस्त आई, दर्जनों लोग देलहुपुर के लिए लगाते थे चक्कर, जल्द शुरू होगा पुल का निर्माण-रानीगंज विधायक।
➡हरदोई- पोस्टमैन का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, शाहाबाद के हर्रई पोस्ट ऑफिस में तैनात है, एटीएम, पैन कार्ड देने पर लेता है रिश्वत, बिना रिश्वत के पोस्टमैन नहीं करता काम, हसनापुर इलाके का मामला।
➡ललितपुर- कबूतरा डेरा पर आबकारी विभाग का छापा, डेढ़ सौ लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद, दो कारोबारी महिलाओं को किया गिरफ्तार, मड़ावरा क्षेत्र तिसगना गांव का मामला।
➡बाराबंकी- देर रात दो ट्रकों में आने सामने भीषण टक्कर, टक्कक के बाद दोनों ट्रकों में लगी भीषण आग, 2 लोगों की जलकर मौत, 1 ने कूदकर बचाई जान, ट्रकों में लगी आग से जिंदा जलने की आशंका, ट्रकों के केबिन पूरी तरह से जलकर हुए खाक, रामसनेहीघाट इलाके के बहरेला नहर के पास हादसा।
-----------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------
