
सुबह की बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर
➡दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज होगी बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक होगी, पीएम की अध्यक्षता में 1 बजे बैठक होगी।
➡लखनऊ: आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड करेगा जलसा, गुस्ताखे कुरान वसीम रिज़वी के खिलाफ जलसा, 18 मार्च को शिया कॉलेज में होगा बड़ा जलसा, इस जलसे में हो सकते हैं कई अहम फैसले, मौलाना यासूब अब्बास ने लोगों से अपील की।
➡लखनऊ: ताहिर मीना शॉप में लगी भीषण आग, खराद मशीन शॉप में रखा था गैस सिलेंडर, खाली सिलेंडर होने से बड़ा हादसा होने से टला, आग से नहीं हुई किसी तरह की जानहानि, पास में मैरिज हाल में हो रही था शादी , दमकल का गाड़ी ने आग पर पाया काबू, कैसरबाग के स्वरूप पैलेस के पास की घटना।
➡लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ का बंगाल दौरा आज, सीएम योगी की आज बंगाल में 3 जनसभाएं, बंगाल में सीएम योगी रैली को करेंगे सम्बोधित, 11 बजे पुरलिया में,1 बजे बंकुरा में करेंगे रैली , 3 बजे मेदिनीपुर में रैली करेंगे सीएम योगी।
➡लखनऊ: आज भी जारी रहेगी बैंकों की हड़ताल, सरकारी बैंकों के कामकाज पर पड़ेगा असर, ग्रामीण बैंक में नहीं होगा काम, सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में हड़ताल, सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ हड़ताल, 15 –16 मार्च तक हड़ताल का ऐलान किया था।
➡लखनऊ: जिला आबकारी अधिकारी प्रतापगढ़ राजेश सिंह सस्पेंड , वरिष्ठ निरीक्षक शंकरलाल को भी किया गया सस्पेंड , बीट कांस्टेबल राम भजन सिंह भी सस्पेंड।
➡आगरा: यमुना के जंगल में लगा था जुए का फड़, पुलिस ने मौके से 8 जुआरियों को दबोचा, फड़ से 7440 रुपए,3 बाइकें,3 मोबाइल बरामद , जैतपुर के कमतरी यमुना की जंगल की घटना।
➡आगरा: उत्तराखंड की राज्यपाल का आगरा दौरा आज, आज आगरा आएंगी राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, सामूहिक विवाह समारोह में करेंगी शिरकत, 31 निर्धन कन्याओं के विवाह का है कार्यक्रम, माथुर वैश्य सेवा समिति करा रही आयोजन, शमसाबाद के एपी इंटर कॉलेज में आयोजन।
➡कुशीनगर: जिले में शौचालय निर्माण में घोटाला , स्वच्छ भारत मिशन के तहत होना था निर्माण, 185 शौचालयों में घोटाले के बाद खेल शुरू, 23 लाख 43 हजार रुपए का दो साल में घोटाला , रामकोला विकास खण्ड के लाला छपरा का मामला।
➡आगरा: 3 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल , कुलदीप दीक्षित को मलपुरा थाने की जिम्मेदारी , बहादुर सिंह को थानाध्यक्ष बरहन बनाया गया , अनुराग शर्मा थानाध्यक्ष मलपुरा को जिम्मेदारी , वीआईपी,कोरोना,चुनाव कार्यालय की जिम्मेदारी।
➡गाजियाबाद: लड़कियों के बाइक से स्टंट का वीडियो वायरल, एक लड़की दूसरी लड़की को कंधे पर बैठाया , कंधे पर लड़की को बैठाकर बुलेट चला रही लड़की, एक जिम की टी-शर्ट पहने हैं दोनों लड़कियां।
➡संभल: 2 दिन से लापता ग्रामीण का शव मिला , 2 दिन पूर्व पशु चराने गया था ग्रामीण , जंगल में शव मिलने से इलाके में हड़कंप, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡बस्ती: प्रतापगढ़ की घटना के बाद आबकारी विभाग सख्त, आबकारी विभाग की टीम का 233 स्थानों पर छापा, जिले में 201 लीटर कच्ची शराब हो चुकी है बरामद, 7800 लीटर लहन किया जा चुका है नष्ट, 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका जेल, छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप।
--------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------
