
पुलिस ने एक खण्डर में छापा मारकर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर भांडाफोड़ किया
बिजनौरlपुलिस ने एक खण्डर में छापा मारकर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर भांडाफोड़ किया है। माैके से पुलिस ने एक तस्कर काे भी गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से एक दर्जन से ज़्यादा बने और अधबने तमंचे मिले हैं। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया आराेपी ठेके पर हत्या कराने का काम भी पूर्व में करता था। अब पंचायत चुनाव के लिए तमंचे बनाए जा रहे थे।पूरा मामला कोतवाली शहर के निजामतपुरा का है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री पर छापा मारा। छापे में पुलिस ने नसीम लंबू नाम के हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्ज़े से पांच बने हुए और 8 अधबने तमंचे और काफी संख्या में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए है। मौके का फायदा उठाकर उसका एक साथी एजाज फरार हो गया। इस मामले में एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया की शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। काफी बने और अधबने तमंचे बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपी नसीम लंबू पर आधा दर्जन से ज़्यादा मुकदमें अलग अलग थानो में दर्ज हैं। यह तमंचे पंचयात चुनाव के लिए तैयार किये जा रहे थे।
