ताजा खबर

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम लानती के खिलाफ गांव के नुक्कड़ पर एकत्र हुए।
Desk
बिजनौर जिले के हल्दौर के गांव छजूपुरा सादात में शनिवार दोपहर एईएम चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी के अनेक कार्यकर्ता व शिया समुदाय के लोग पवित्र ग्रंथ कुरान शरीफ के संबंध में आपत्तिजनक बयान देने के मामले में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम लानती के खिलाफ गांव के नुक्कड़ पर एकत्र हुए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने वसीम लानती के कुरान शरीफ की आयतों को कुरान से निकालने वाले बयान से नाराज होकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। लोगों ने वसीम लानती का पुतला बनाकर गांव में जुलूस निकाला और पुतले को मुरादाबाद बिजनौर हाईवे के किनारे आग के हवाले कर दिया। लोगों ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम लानती के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाए जाने की मांग की।
Report :- Desk
Posted Date :- 14-03-2021
