ताजा खबर

सुबह की बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡लखनऊ- नई दिल्ली में महिला की हत्या का मामला, पुलिस ने वांछित हत्यारे को किया गिरफ्तार , सर्विलांस सेल,दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, आगरा एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा के पास पकड़ा।

➡लखनऊ- वसीम रिजवी के विवादित याचिका का मामला, नाराज लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन , प्रदर्शन कर वसीम रिजवी का पुतला जलाया, भारी नारेबाज़ी के बीच लोगों ने फूंका पुतला, शिया समुदाय ने वसीम रिजवी का फूंका पुतला, बाजार खाला के शाही ख़ैरात खाने का मामला।

➡लखनऊ- वसीम रिजवी के विवादित याचिका का मामला, वसीम रिजवी के खिलाफ 14 मार्च को रैली, आज होने वाली रैली में कल्बे जव्वाद होंगे शामिल, कुरान की 26 आयतें हटवाले के लिए याचिका, मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है याचिका, आज लखनऊ में एक बड़ी रैली का आयोजन, रैली की शुरुआत हुसैनाबाद के रूमी गेट से शुरू होगी।

➡गाजियाबाद- व्यक्ति ने 2 लोगों पर किया जानलेवा हमला, मुकदमे में गवाह पर किया जानलेवा हमला, जेल से छूटने के बाद परिवार पर किया हमला, महिला की पिटाई के मामले में गया था जेल, पीड़ित ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार, कविनगर थाना क्षेत्र के रजापुर का मामला।

➡बाराबंकी- धार्मिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने का मामला, आज रात धार्मिक स्थल से पुराना पेड़ हटाया, भारी पुलिस फोर्स के साथ शुरू की गई कार्रवाई, फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार का मामला।

➡आगरा- हाईटेंशन लाइन में फाल्ट से मचा हड़कंप , घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन, फाल्ट होने से इलाके के लोग अंधेरे में, विद्युत तार टूटकर गिरा, हादसा होने से टला, चपेट में आने से बाल-बाल बचे परिवार के लोग, पिढौरा थाना क्षेत्र के कौंध गांव का मामला।

➡अमरोहा- पुलिस,आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी, शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी, आबकारी और पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में कच्ची अवैध शराब बरामद की, पांच हजार लीटर लहन को किया नष्ट, शराब बनाने के उपकरण कराए गए नष्ट, धनोरा क्षेत्र के गंगा खादर इलाके का मामला।

➡पीलीभीत- शादी समारोह के आयोजन में अश्लील डांस, गजरौला पुलिस के संरक्षण में हुआ आयोजन, डांस में अश्लील ठुमकों पर नोटों की बारिश, पुलिस चौकी के पास बार बालाओं का डांस, डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गजरौला इलाके के दियुरी गांव का मामला।

➡कानपुर- GSVM मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिल की करतूत, मेडिकल कॉलेज की सीढ़ियों पर चढ़ाई कार, वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल।

➡बुलंदशहर- पेट्रोल पंप पर विवाद का मामला, पेट्रोल पंप डालने को लेकर हुआ विवाद, पेट्रोल पंप स्वामी ने थाने में दी थी तहरीर, जांच में झगड़ा,लूट के नहीं मिले साक्ष्य, युवकों को हिरासत में लेकर की पूछताछ, पहासू थाना इलाके में है पेट्रोल पम्प।

➡मुरादाबाद- भाजपा मेयर और उनके पुत्र कोरोना पॉजिटिव, मेयर विनोद अग्रवाल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जाएगी।

➡ललितपुर- सीओ ने कोतवाली का किया निरीक्षण, कोतवाली में सोते मिले दारोगा, कोतवाली से स्टाफ मिला गायब, सिविल ड्रेस में कोतवाली पहुंचे सीओ, सदर क्षेत्र एक एक पॉइंट का किया निरीक्षण।

➡जालौन- अज्ञात कारणों के चलते कुएं में गिरा युवक, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची स्थानीय पुलिस, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला, कई घंटे कुएं में पड़े रहने से युवक की मौत, कदौरा कोतवाली के गररेही का मामला।

➡बस्ती- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल, मुनीम की गोली मारकर दीपक ने की थी लूट, पिस्टल,3 खोखा,2 जिंदा कारतूस बरामद, मुठभेड़ में एक सिपाही भी गंभीर घायल, परशुरामपुर के गौरा गोसाई के पास की घटना।

-------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 14-03-2021