
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत डीएम रमाकांत पांडेय ने शुक्रवार को साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना
बिजनौर: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत डीएम रमाकांत पांडेय ने शुक्रवार को साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं मोहम्मदपुर देवमल ब्लाक परिसर स्थित शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।डीएम ने शुक्रवार को पौने दस बजे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नेहरू स्टेडियम से 75 साइकिल सवार स्वयंसेवियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली में शामिल सभी साइकिलों पर स्वतंत्रता आंदोलन संबंधी प्लेकार्ड लगाए गए थे। साइकिल सवारों ने रैली में देशभक्ति पर आधारित नारे भी लगाए। साइकिल रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पहुंची। यहां डीएम, सीडीओ समेत कई अन्य अधिकारियों ने साइकिल रैली का स्वागत करने के साथ-साथ शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट परमानन्द झा ने राष्ट्रगीत वंदेमातरम गाया। डीएम ने बताया कि अमृत महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती आश्रम अहमदाबाद (गुजरात) में किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में राष्ट्र एवं देश प्रेम की भावना की जागृति के लिए शुक्रवार से मार्च 1930 में शुरू हुई महात्मा गांधी की ऐतिहासिक दांडी यात्रा के तर्ज पर 25 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यात्रा का उद्देश्य यह है कि स्वतंत्रता के बाद जन्म लेने वाली युवा पीढ़ी को देश के गौरवपूर्ण इतिहास जानकारी दी जाए।
