
जिले के धामपुर में महाशिवरात्रि पर कुट्टू के आटे की पकौड़ी, पराठे खाने से दो परिवारों के करीब आठ लोग बीमार पड़ गए।
बिजनौर जिले के धामपुर में महाशिवरात्रि पर कुट्टू के आटे की पकौड़ी, पराठे खाने से दो परिवारों के करीब आठ लोग बीमार पड़ गए। फूड प्वाइजनिंग के चलते हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक परिवार के तीन लोगों की हालत में सुधार है, जबकि दूसरे परिवार के पांच सदस्यों की हालत अभी भी बिगड़ी हुई है। हालांकि चिकित्सक का कहना है कि हालत में सुधार हो रहा है। कृष्णा नगर निवासी नरदेव सिंह सैनी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर व्रत के दौरान उनके चाचा शीशराम सिंह सैनी, चाची दुलारी, चचेरी बहन सोनम, सना और चार वर्षीय चचेरे भाई ने घर पर कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाने से बीमार पड़ गए। देखते ही देखते उल्टी व दस्त शुरू हो गए। गुरुवार रात 12 बजे धामपुर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अभी भी बिगड़ी हुई है। शीशराम सैनी का कहना है कि अभी भी उन्हें चक्कर आ रहे हैं। सांस लेने में दिक्कत आ रही है। परिवार वाले ने बताया कि शीला टॉकीज के पास स्थित दुकान से कुट्टू का आटा कर खरीदा था। पॉलिथीन की थैली में कुट्टू का आटा था। नरदेव सैनी ने बताया कि उनकी हालत ठीक नहीं है। उधर, डॉक्टर अख्तर का कहना है कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
