ताजा खबर

अब की सुपरफास्ट बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली- बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, शाम 6 बजे के बाद दिल्ली में होगी बैठक, आज BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों पर चर्चा होगी, 4 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पर चर्चा होगी।

➡दिल्ली- ममता की चोट पर रिपोर्ट से EC संतुष्ट नहीं,  मुख्य सचिव की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं EC,  कई जानकारी गोलमोल,संशय बढ़ाने वाली-सूत्र, तथ्यों का तो जिक्र है लेकिन स्पष्ट ब्योरा नहीं-सूत्र, घटना की असली वजह का जिक्र नहीं- EC सूत्र। 

➡दिल्ली- आंदोलित किसान नेता पश्चिम बंगाल पहुंचे, किसान नेता राकेश टिकैत भी बंगाल जा रहे, टिकैत कोलकाता,नंदीग्राम में किसान रैली करेंगे, राकेश टिकैत कोलकाता में 11 बजे रैली करेंगे, नंदीग्राम में 4 बजे महापंचायत में शामिल होंगे, कल कोलकाता के रामलीला मैदान में मीटिंग की।         

➡दिल्ली- महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा कोरोना के नए केस आए, इस साल एक दिन में सबसे ज़्यादा नए केस आए, महाराष्ट्र में कल कोरोना के 15,817 नए मामले आए, महाराष्ट्र में कल 56 मौतें,11,344 मरीज डिस्चार्ज हुए, महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 92.79 फीसदी हुआ, महाराष्ट्र के 3 शहरों में लॉक डाउन लग चुका है।

➡लखनऊ- पवित्र कुरान की आयतें हटाने के याचिका का मामला, आज वसीम रिजवी पर एफआईआर कराएंगे, BJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के मीडिया प्रभारी कराएंगे FIR, शिया नेता अमील शम्शी करवाएंगे एफआईआर, दोपहर 12 बजे चौक थाने में दर्ज करवाएंगे FIR, पवित्र कुरान की 26 आयतों के हटाने को लेकर याचिका, वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की है याचिका।

➡लखनऊ- 3 नोटिस के बाद निरस्त होगा प्लॉट, प्राधिकरण,आवास विकास से प्लॉट निरस्त होगा, आवंटन अब 3 नोटिस के बाद ही निरस्त होंगे, भुगतान न कर पर निरस्त कर दिया जाएगा आवंटन, समय पूरा होने के 30 दिन के बाद पहली नोटिस, 60 दिन बाद दूसरी,90 दिन बाद तीसरी नोटिस, 3 नोटिस के बाद आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा, शासन ने नई नियमावली तैयार कराई है।     

➡लखनऊ- होली पर्व को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कोविड-19 के खिलाफ आज से बड़ी मुहिम, आज से की जाएगी फोकस टेस्टिंग, आज से स्कूलों, होटलों में की जाएगी सैंपलिंग, मिठाई की दुकानों,भीड़भाड़ वाले जगहों पर सैंपलिंग, लखनऊ में कोरोना जांच के लिए टीमें तैनात होंगी, टीमें सभी यात्रियों का करेंगी एंटीजन टेस्ट।

➡लखनऊ- सिद्धार्थनगर में आज से काला नमक चावल महोत्सव, आज से 3 दिन मनाया जाएगा काला नमक चावल महोत्सव, मुख्यमंत्री आज 11.45 बजे करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह रहेंगे मौजूद, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी होंगे मौजूद, राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ परिसर में होगा महोत्सव, महोत्सव में लोगों को किया जाएगा सम्मानित।

➡जौनपुर- थाने पर तैनात सिपाही शिव प्रसाद की हुई मौत, हृदयगति रुकने से सिपाही की हुई मौत, सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, दीवान के पद पर तैनात था मृतक सिपाही, चंदौली जनपद का निवासी था मृतक सिपाही, जिले के सुजानगंज थाने पर तैनात था सिपाही।

➡गाजियाबाद- समारोह में रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल, सगाई कार्यक्रम में थूक कर रोटी बना रहा हलवाई, पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा किया दर्ज, पुलिस ने आरोपी हलवाई को किया गिरफ्तार, भोजपुर क्षेत्र के दौसा बंजरपुर गांव का मामला।

➡आगरा- जिला पंचायत होर्डिंग ठेकेदार कर रहा है वसूली, नगर निगम सीमा विस्तार के बाद भी वसूली, श्री जी एंटरप्राइजेज है होर्डिंग ठेकेदार कर रहा वसूली, लाखों रुपए महीने का नगर निगम को लग रहा चपत, प्रभारी विज्ञापन के संज्ञान के बाद भी कार्रवाई नहीं, नगर निगम के हक पर डाला जा रहा बड़ा डाका, नगर निगम सीमा विस्तार का आ चुका है गजट।

➡अलीगढ़- महिला से अश्लील हरकत करते 4 युवकों को दबोचा, एक युवक को जमकर पीटा,3 युवक मौके से फरार, नशे में घूम रही महिला से कर रहे थे अश्लील हरकत, महिला मानसिक रूप से बताई जा रही है कमजोर, गांधीपार्क पार्क इलाके के नौरंगाबाद छावनी की घटना।

➡अमरोहा- आपसी विवाद में दंपति ने की आत्महत्या,  पति से विवाद के बाद पत्नी ने लगाई फांसी, कार्रवाई के डर से पति ने भी लगाई फांसी, दंपति की आत्महत्या से इलाके में हड़कंप, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजे, बछरायूं क्षेत्र के मोहनपुर गांव का मामला।    

➡मथुरा - वृंदावन कुंभ बैठक का आज तीसरा शाही स्नान, परंपरानुसार पहले संतों की निकलेगी शाही पेशवाई, आज बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी, डीएम और एसएसपी ए खुद मौके पर रहेंगे मौजूद, एसपी ट्रैफिक और सीओ ट्रैफिक ने संभाला मोर्चा। 

➡लखीमपुर खीरी- ग्राम पंचायतों में बैंक सखी रखी जाएंगी, एक जीपी एक बैंक सखी योजना में रखी जाएंगी, 27 बैंक सखी का प्रशिक्षण शूरू किया गया, बैंक सखी रोजगार पाकर आत्मनिर्भर बनेंगी, LDM ने प्रशिक्षण की शुरुआत कराई, RSETI निदेशक एसके जायसवाल ने दी जानकारी।  

➡लखीमपुर- नियम कानून दरकिनार कर हो रहा खनन, जेसीबी मशीनों से खनन कराया जा रहा, पुलिस दूसरे विभाग का मामला बता रही, खनन की ओवरलोड ट्रॉलियां सड़क पर दौड़ रही, रोजाना अवैध मिट्टी खनन से राजस्व को नुकसान, सिंगाही पुलिस प्रशासन की मेहरबानी से खनन जारी। 

➡लखीमपुर- उपनिवेशन संघ चुनाव में फायरिंग बवाल मामला, बवाल मामले पर सपा और भाजपा आमने सामने, 14 सपाइयों पर दर्ज केस खत्म करने की मांग,  सपा ज़िलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी से की मांग, संपूर्णानगर इलाके में हुआ था बवाल।

➡लखीमपुर खीरी- खेत में युवक का शव मिलने का मामला,  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई, युवक की गला दबाकर हत्या की गई थी, घर से 3 लाख रुपए लेकर निकला था युवक, लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही, खीरी थाना क्षेत्र के शंकरपुर का मामला।      

➡बागपत- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, एक्सप्रेस-वे पर धू-धूकर जली कार, चालक और उसके साथी ने कूदकर बचाई जान, फायर ब्रिगेड की गाड़ी में आग पर पाया काबू, खेकड़ा थाना क्षेत्र का मामला।    
➡अमरोहा- लोहे से भरे कैंटर ने बस में मारी टक्कर, बस कंडक्टर समेत दो लोगों की मौत, हादसे में 10 से ज्यादा यात्री हुए घायल, घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती, थाना गजरौला के चौपला चौराहे का मामला।   
➡कानपुर- हैलट हॉस्पिटल में तीमारदारों-डॉक्टरों में मारपीट,  रात 3 बजे तीमारदारों-जूनियर डाक्टरों में मारपीट, पुलिस के सामने भी तीमारदारों को डॉक्टरों ने पीटा, स्वरूपनगर थाना क्षेत्र की घटना।   

➡आगरा- लापता छात्रा को पुलिस ने किया बरामद, शाहगंज पुलिस ने सकुशल किया बरामद, डांट से नाराज होकर चली गई थी छात्रा, मथुरा से छात्रा को सकुशल किया बरामद।   

➡गाजियाबाद- आपसी विवाद में जीजा ने साले की हत्या की, जीजा ने साले की चाकू से गोदकर हत्या की, दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया था, लोनी कोतवाली के नसबंदी कॉलोनी का मामला।

➡बदायूं- व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या से सनसनी, मारपीट में डंडा लगने से एक व्यक्ति मौत, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, बिसौली कोतवाली के दबतोरी का मामला।                
 
➡कानपुर- घर में घुसे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, लोगों ने चोर की पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा, पब्लिक ने चोर को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, नौबस्ता थानाक्षेत्र के यशोदा नगर का मामला।      

➡जौनपुर- थाने पर तैनात सिपाही शिव प्रसाद की मौत, हृदयगति रुकने से सिपाही की हुई मौत, चंदौली जनपद का निवासी था सिपाही, जिले के सुजानगंज थाने पर तैनात था सिपाही।    

➡सीतापुर- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का दौरा, रेउसा इलाके में जन संवाद करेंगे स्वतंत्र देव सिंह।    

--------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 13-03-2021