ताजा खबर

खबरों का कहर दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली- कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, पश्चिम बंगाल में प्रचार करेंगे 30 दिग्गज कांग्रेसी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी जनसभा करेंगे, कई राज्यों के बड़े कांग्रेसी नेता वहां प्रवास करेंगे।

➡दिल्ली- चुनाव आयोग पहुंचा बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव,संबित पात्रा मिलने पहुंचे। 

➡देहरादून- मदन कौशिक ने CM तीरथ रावत ने मुलाकात की, BJP प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शिष्टाचार भेंट की, सीएम ने कौशिक को बधाई और शुभकामनाएं दी।

➡देहरादून- तीरथ कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह, राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह, यशपाल आर्य ने मंत्री पद की शपथ ली, बंशीधर भगत,बिशन सिंह चुफाल मंत्री बने, सतपाल महाराज,हरक सिंह भी मंत्री बने, धनसिंह रावत, अरविंद पांडेय भी मंत्री बने, रेखा आर्य,सुबोध उनियाल भी मंत्री बने, स्वामी यतीश्वरानंद, गणेश जोशी मंत्री बने। 

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, बंगाल चुनाव को लेकर मायावती का ट्वीट, ममता का अचानक घायल होना दुखद, उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना, चुनाव आयोग इसकी जांच कराए, BSP प्रत्याशी पूरी सावधानी बरतें।

➡लखनऊ- 2 बांग्लादेशी लखनऊ से गिरफ्तार, ATS ने 2 बांग्लादेशियों को लखनऊ से दबोचा, फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनवाई थी, आधार कार्ड, पैन और पासपोर्ट बनवाया था, लखनऊ,सहारनपुर और अलीगढ़ कनेक्शन, यूपी एटीएस ने दोनों की गिरफ्तारी की। 

➡लखनऊ- मलिहाबाद से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, 95 पेटी शराब और 3700 बॉटल बरामद, प्रधान के घर में छुपाकर रखी गई थी शराब, आरोपी प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पंचायत चुनाव में सप्लाई के लिए रखी शराब।

➡लखनऊ- यूपी में मौसम को लेकर अलर्ट जारी, दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बादल छाए, लखनऊ,रायबरेली,अमेठी,बाराबंकी में अलर्ट, तेज आंधी के साथ बारिश को लेकर अलर्ट।

➡रामपुर- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान, भारत समाचार पर बोले अखिलेश यादव, ये 2022 का आगाज है, युवा,किसान के खिलाफ ये सरकार, आजम खां पर झूठे केस लिखे गए, समाजवादियों पर फर्जी केस लिख रहे, ममता बनर्जी पर हमला हो रहा है, 2022 में सपाइयों पर हमला होगा, समाज को बीजेपी को बचाना है, किसानों की खेती बर्बाद हो रही है, लगातार देश में महंगाई बढ़ रही है।

➡आगरा- ग्राम पंचायत चुनावों में बूथ बदलने का आरोप, पैसे लेकर  बूद स्थल बदलने का आरोप, सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट, जिलाधिकारी के नाम किसानों ने सौंपा ज्ञापन, खेरागढ़ के जाजऊ ग्राम पंचायत का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- सड़क हादसे में सिपाई की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार अनियंत्रित गाड़ी पेड़ से टकराई, हादसे में शामली निवासी सिपाही की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी की घटना।

➡जालौन- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी को मेला दिखाने गया था युवक, विषाक्त पदार्थ से बिगड़ी युवक की हालत, जिला अस्पताल उरई में कराया था भर्ती, डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज किया था रेफर, मेडिकल कॉलेज झांसी ले जाते समय मौत, माधौगढ़ कोतवाली के कुरौती गांव की घटना।

➡हाथरस- राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे पहुंचे हाथरस, कोरोना वैक्सीन को लेकर की पीएम की तारीफ, कोरोना महामारी पर दिया बयान- PM ने वैक्सीन के रूप में संजीवनी दी, विश्व स्तर पर भारत की हुई तारीफ, वैज्ञानिकों के शोध से यह सम्भव हुआ, शिवमंदिर लोकार्पण में पहुंचे थे अश्वनी चौबे।

➡मुजफ्फरनगर- बीजेपी संगठन मंत्री सुनील बंसल का कार्यक्रम, योगी सरकार के 4 सालों के कामों पर चर्चा, सरकार के 3 मंत्री और 5 विधायक होंगे मौजूद, मोहित बेनीवाल कार्यक्रम की करेंगे अध्यक्षता, MG पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन।

➡कौशाम्बी- सिरफिरे पिता ने मासूम बच्चे की हत्या की, 2 महीने के बच्चे की पीट-पीटकर हत्या, लाठियों से पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुकदमा दर्ज,आरोपी की तलाश हुई तेज, 
चरवा कोतवाली के अरई सुमेरपुर की घटना।

➡बुलंदशहर- प्रेमिका की हथौड़ा मारकर हत्या मामला, प्रेमी ने खुद खाया जहर, हालत नाजुक, घटना से पहले का वीडियो हुआ वायरल, प्रेमिका के अन्य लोगों से थे अवैध संबंध, प्रेमी से भी संबंध बनाकर लाखों की ठगी, वीडियो में प्रेमिका ने मुंह जुबानी कबूला, बुलंदशहर के नरौरा थाना क्षेत्र की घटना।

➡मुजफ्फरनगर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर शमशाद गोली लगने से घायल, मुठभेड में सिपाही इरफान को गोली लगी, एक बदमाश फरार,जंगलों में कॉम्बिंग जारी, बदमाश पर लूट-गोकशी के 16 मुकदमे दर्ज, बदमाश से बाइक, तमंचा,4 कारतूस बरामद, बुढ़ाना कोतवाली के उमरपुर में हुई मुठभेड़।

➡बलिया- मंत्री के कार्यक्रम में महिला के रोने का मामला, कार्यक्रम में रोते रोते मंच पर पहुंची थी महिला, पुलिस इंस्पेक्टर पर अश्लीलता का आरोप लगाया, मंत्री ने इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की कही बात, जांच के बाद मंत्री ने कार्रवाई की बात कही, महिला के बेटे को पुलिस ने बनाया है आरोपी, हादसे में महिला के बेटे को आरोपी बनाया है, बीते माह हादसे में एक मजदूर की हुई थी मौत, दुबहर थाना क्षेत्र के NH 31 पर हुआ था हादसा।

➡उन्नाव- अवैध शराब पर पुलिस ने चलाया अभियान, अलग-अलग थाना क्षेत्र से अरेस्ट किए 4 शातिर, अभियुक्तों से 50 लीटर अवैध शराब बरामद, पुलिस ने आबकारी अधिनियम में की कार्रवाई, पुरवा,बेहटा मुजावर पुलिस ने की कार्रवाई।

➡मैनपुरी- नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, मां के साथ पूजा करने गई थी बच्ची, पुलिस ने संगीन धाराओं में दर्ज किया केस,  मामले में पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल, करहल थाने के नगर क्षेत्र का मामला।

➡वाराणसी- राष्ट्रपति के आगमन को लेकर लापरवाही,  बिना तैयारी के चेकिंग कर रही पुलिस, पुलिस के साथ बम डिस्पोजल दस्ता नहीं, रोडवेज पर संदिग्ध हालत में मिला लावारिस बैग, बैग मिलने से रोडवेज परिसर कराया खाली, सुरक्षा एजेंसियों की खुली वाराणसी में पोल.

➡कन्नौज- चूल्हा चौका ले कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों के परिवार, चकबंदी प्रक्रिया में धांधली का लगाया आरोप, चकबंदी अधिकारियों पर जमीन हड़पने का आरोप, चकबंदी निरस्त होने तक प्रदर्शन का किया ऐलान।

➡पीलीभीत- BJP विधायक राम सरन वर्मा के घर हंगामा, मीटिंग के दौरान सैकड़ों लोगों ने काटा हंगामा, मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला, जमीन पर प्रधान के संरक्षण में कब्जे का आरोप, बीसलपुर कोतवाली इलाके का मामला।

➡कन्नौज- सिपाही की असलहा प्रदर्शन की फोटो वायरल, बिना कारण सोशल मीडिया पर डाल रहा फोटो, असलहा प्रदर्शन करती फोटो तेजी से वायल, प्रशासन ने मामले का नहीं लिया संज्ञान, गुरसहायगंज के जसोदा चौकी में तैनात सिपाही।

➡उन्नाव- जिला अस्पताल की खुली पोल, महिला मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला, SC,ST आयोग के सदस्य के सामने खुली पोल, छविलाल सुदर्शन निरीक्षण करने पहुंचे थे, लापरवाही को CM तक पहुंचाने की बात कही, उन्नाव के जिला अस्पताल का मामला।

➡अमेठी- मामूली विवाद में 2 युवकों में मारपीट, बीच-बचाव में तीसरे युवक को मारा ब्लेड, पेट में ब्लेड लगने से युवक हुआ घायल, सीएचसी गौरीगंज में किया गया भर्ती, पुलिस घायल के भाई को थाने उठा लाई, गौरीगंज कोतवाली के बताशा गली का मामला।

➡हरदोई- पुलिस ने बच्चे की हत्या का किया खुलासा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पुलिस ने आरोपी से आला कत्ल किया बरामद, बच्चे का खेत में 8 दिन बाद मिला था शव, आरोपी का मृतक बच्चे की मां से था सम्बंध, प्यार में रोड़ा बन रहे बच्चे का किया कत्ल, टड़ियावां थाने के खपरा में हुई थी हत्या।

➡अम्बेडकरनगर- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया, पति, सास और पति के भाई पर केस दर्ज, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अकबरपुर कोतवाली के बरियावन की घटना।

➡रामपुर- बिलासपुर के हजरतपुर गांव में खूनी संघर्ष, 2 पक्षों में लाठी डंडे और पथराव की घटना, खूनी हिंसा में युवती समेत कई लोग घायल, युवती समेत 4 लोग जिला अस्पताल में भर्ती, रामपुर के कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र का मामला।

➡कौशांबी- विकास भवन का किसानों ने किया घेराव, गेहूं क्रय केंद्र की मांग को लेकर किया घेराव, कार्रवाई न होने पर किसान करेंगे प्रदर्शन, जिला विपरण अधिकारी को दिया ज्ञापन,  50 गांव के बीच नहीं है क्रय केंद्र।

➡बुलंदशहर- तेज रफ्तार रोडवेज बस पेड़ से टकराई, हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल, घायल यात्रियों को किया जा रहा रेस्क्यू, कई लोगों की हालत बताई जा नाजुक, नरोरा थाने के रतनपुर खेड़िया में हादसा।

➡रामपुर- समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा, अखिलेश यादव साइकिल चलाते दिखे, आजम खान के घर से निकला काफिला, मुख्य मार्ग से NH-24 पर निकले सपाई।

➡बांदा- गुटका व्यवसायी के यहां चल रही छापेमारी,  लखनऊ से आई टीम कर रही छापेमारी, पहले भी हो चुकी व्यवसायी के यहां छापेमारी, शहर कोतवाली के मर्दन नाका का मामला।

➡मैनपुरी- किराए के झगड़े में किराएदार की हत्या, मकान मालिक ने गोली मारकर की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी, मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र की घटना।

➡कौशाम्बी- खाद्य विभाग का बूंदी फैक्ट्री में छापा, खाद्य विभाग ने नष्ट कराई 1 कुंतल बूंदी, पैकिंग पन्नी को भी लेकर दी चेतावनी, मुरारी लाल इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में छापा, कड़ा धाम नगर पंचायत का मामला।

➡अयोध्या- अवध विवि का दीक्षांत समारोह खत्म, समारोह समाप्त होते ही बारिश शुरु, गवर्नर आनंदीबेन पटेल सर्किट हाउस रवाना, डिप्टी CM दिनेश शर्मा सर्किट हाउस रवाना।

➡कानपुर देहात- तेज रफ्तार मैजिक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हादसे में  4 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, लोगों ने घायलों को भेजा जिला अस्पताल, अकवरपुर के खानचंद्रपुर के पास NH-2 की घटना।

➡प्रयागराज- तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, दोनों बच्चे तालाब में गए थे नहाने, गहरे पानी मे डूबने से हुई मौत, गांव में दो बच्चों के मौत से कोहराम, मांडा के नेहाजागीर गांव का मामला।

➡बागपत- पर्दा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, आग से लाखों के नुकसान की आशंका, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची घटनास्थल, आग लगने के कारणों नहीं चला पता, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡आगरा- डेढ़ साल से लापता किशोर हुआ बरामद, जैतपुर पुलिस ने किशोर को बरामद किया, जैतपुर के नाटोली से गायब हुआ था किशोर।

➡कानपुर- ट्रांफार्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी  भीषण आग, लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम को दी सूचना, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी, अजाद नगर बीमा अस्पताल कैंपस की घटना।

--------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 12-03-2021