
खबरों का कहर दिल्ली लाइव पर
➡दिल्ली- विधायक राघव चड्ढा को भी कोरोना हुआ, ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की।
➡दिल्ली- भारत में फिर से कोरोना के बढ़ रहे मामले, 24 घंटे में कोरोना के 22,854 नए केस आए, 24 घंटे में 126 कोरोना मरीजों की मौत हुई, भारत में कुल मरीजों की संख्या 1,12,85,561, कोरोना से अबतक कुल 1,58,189 मौत हुई।
➡दिल्ली- कानपुर सजेती गैंगरेप मामले पर बयान, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बयान, यूपी में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा, कानपुर में 13 साल की बच्ची से रेप, हाथरस में जो हुआ वही कानपुर में हुआ।
➡दिल्ली- कोरोना की नेजल वैक्सीन का ट्रायल शुरू, भारत बायोटेक ने वैक्सीन ट्रायल शुरू किया, हैदराबाद में 10 वॉलंटियर के साथ ट्रायल, ट्रायल में नाक में वैक्सीन डाली जाएगी।
➡लखनऊ- रोडवेज कर्मी 18 मार्च को उपवास रखकर देंगे धरना, एक दिवसीय उपवास रखकर देंगे धरना, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आवाहन पर धरना, निजीकरण के खिलाफ रोडवेजकर्मी करेंगे प्रदर्शन।
➡लखनऊ- सुशांत गोल्फ सिटी में लाखों रुपए की डकैती, डायल 112 इंचार्ज शिवा शुक्ला के घर डकैती, पुलिस अफसर के घर डकैतों ने डकैती डाली, लाखों रुपए कैश और जेवर ले गए डकैत, पॉश इलाके में डकैती की घटना से हड़कम्प, अशोक बिहार निलमथा में डकैती की बड़ी घटना, कमिश्नरेट पुलिस को डकैतों की खुली चुनौती, पुलिस अफसर के घर में ही डकैती डाल दी,सुशांत गोल्फ सिटी में 8 लाख रुपए की डकैती, डायल 112 इंचार्ज शिवा शुक्ला के घर डकैती, पुलिस अफसर के घर डकैतों ने डकैती डाली, लाखों रुपए कैश और जेवर ले गए डकैत, पॉश इलाके में डकैती की घटना से हड़कम्प, अशोक बिहार निलमथा में डकैती की बड़ी घटना ।
➡लखनऊ- जल निगम कर्मियों की होली सूनी रहेगी, 5 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को वेतन नहीं, 5 महीने से जल निगम में नहीं मिल रहा वेतन, 23 दिनों से कर्मचारियों का आंदोलन जारी है, कई हजार पेंशनधारक भी खाली हाथ बैठे हैं।
➡फतेहपुर- शहीद त्रिवेद प्रकाश का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, बिंदकी के नन्दापुर लाया गया पार्थिव शरीर, जवान के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का उमड़ा हुजूम, गार्ड ऑफ ऑनर के बाद गांव में ही होगा अंतिम संस्कार।
➡गाजियाबाद- घर में घुसकर बदमाशों ने की लूटपाट, 30 हजार कैश और कार ले उड़े बदमाश, सेंध लगाकर घर में घुसे थे बदमाश, लोनी कोतवाली के अशोक विहार की घटना।
➡कोलकाता- BJP ममता बनर्जी की शिकायत करेगी, चुनाव आयोग से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल, बुरलिया बाजार की घटना को लेकर शिकायत, 10.30 बजे कोलकाता में आयोग से मुलाकात।
➡गाजीपुर- ग्राम विकास अधिकारी की हत्या से हड़कंप, जन्मदिन मनाने ढाबे पर गए VDO की हत्या, खाना खाने के दौरान विवाद में हुई मारपीट, घायल VDO की अस्पातल ले जाते समय मौत, ग्राम विकास अधिकारी विजय प्रताप की हत्या, इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय मौत, जौनपुर के डोभी ब्लाक के चंदवक में थी तैनाती, सदर कोतवाली क्षेत्र के कालिका ढाबा की घटना।
➡गोरखपुर- माफिया सुधीर सिंह का बंगला होगा जब्त, गीडा के कालेसर स्थित बंगला होगा जब्त, बंगले पर जब्ती का नोटिस किया चस्पा, पिपरौली का निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख है सुधीर सिंह, सुधीर सिंह पर 27 संगीन धाराओं में केस दर्ज है।
➡हरिद्वार- जूना अखाड़ा का शाही स्नान समाप्त, निरंजनी अखाड़े ने किया शाही स्नान, किन्नर अखाड़े ने पहली बार किया स्नान, अखाड़े की प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने किया स्नान।
➡हापुड़- पापी पेट के लिए जान जोखिम में डाल रही मासूम, कई फिट ऊंची रस्सी पर चलकर करतब दिखा रही, परिवार का पेट भरने के लिए मासूम दिखा रही करतब, पढ़ाई छोड़ परिवार का पेट भर रही मासूम।
➡बुलन्दशहर- नहीं रुक रही हर्ष फायरिंग, हर्ष फायरिंग का वीडियो फिर से वायरल, अनूपशहर का बताया जा रहा वायरल वीडियो, व्यक्ति ने फार्म हाउस में पिस्टल से की फायरिंग।
➡प्रतापगढ़- भट्ठा मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, शराब पीने के बाद मौत की वजह बताई गई, शराब पीने के बाद बिगड़ी थी तबीयत- पत्नी, छत्तीसगढ़ का निवासी था भट्ठा मजदूर सोनू, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जेठवारा के सरायदेवराय गांव का मामला।
➡हरदोई- प्रेमी युगल के फरार होने का मामला, युवती के परिजनों ने की मारपीट, युवक के पिता को जमकर पीटा, पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र की घटना।
➡आगरा- प्रेमी युगल की शादी मामले में नया मोड़, प्रेमिका और प्रेमी की मां के बीच विवाद, प्रेमिका ने मां पर कुल्हाड़ी से बोला हमला, हमले में बुजुर्ग मां गंभीर रूप से घायल, महिला को सीएचसी में कराया गया भर्ती, पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लिया, प्रेमी प्रेमिका ने भागकर रचाई थी शादी, प्रेमी युवक को पुलिस भेज चुकी है जेल, पिनाहट के कस्बा भदरौली का मामला।
➡आगरा- हिंदूवादियों का ताजगंज थाने पर प्रदर्शन, थाने के गेट पर की जा रही है नारेबाजी, हिंदूवादी महिला नेता की रिहाई की मांग, हिंदूवादी महिला नेता मीना ताजमहल पहुंची थी, महाशिवरात्रि पर पूजा करने पहुंची थी, CISF ने महिला को किया पुलिस के हवाले, ताजगंज थाना क्षेत्र का मामला।़
➡फिरोजाबाद- नकली करेंसी छापने वाली फैक्ट्री का खुलासा, सरगना समेत कई शातिर बदमाश गिरफ्तार, लाखों रुपए की नकली करेंसी की गई बरामद, फिरोजाबाद के शिकोहाबाद इलाके का मामला।
➡उत्तराखंड- 17 मई को सुबह 5 बजे खुलेंगे कपाट, सुबह 5 बजे खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, 13 मई को केदारनाथ में बैरव पूजा होगी, 14 मई को चल विग्रह पंचमुखी डोली उठेगी, ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ जाएगी।
➡जम्मू कश्मीर- बिजबेहरा में आतंकियों से मुठभेड़, सेना ने एक आतंकी को मार गिराया, इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
➡हाथरस- पंचर जोड़ने की दुकान में लगी आग, गरीब दुकानदार का हजारों का नुकसान, दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया, हाथरस के वॉटर वक्स के ढकपुरा रोड की घटना।
➡लखीमपुर- उपनिवेशन संघ चुनाव में फायरिंग बवाल मामला, सपा नेताओं को भी केस में नामजद किया गया, सपा ज़िलाध्यक्ष ने केस दर्ज होने पर जताई नाराज़गी, सम्पूर्णानगर पुलिस ने बवाल पर केस दर्ज किया था।
➡उन्नाव- बेखौफ भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, PWD की सरकारी जमीनों पर कर रहे अवैध कब्जे, लगभग 4 बीघे से अधिक पर अवैध रूप से कब्जे, राजस्व विभाग-PWD की साठगांठ से हो रहा कब्जा, डीएम रवींद्र कुमार ने मामले में जांच के दिए आदेश, गंगाघाट के नेतुआ के आज़ाद नगर का मामला।
➡बांदा- कल रैली स्थल के पास युवक की मौत का मामला, अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय हंगामा, रोड पर शव रखकर रोड जाम करने की कोशिश, पुलिस बल ने समझाकर कराया अंतिम संस्कार, शहर कोतवाली इलाके का मामला।
➡गाजीपुर- ग्राम विकास अधिकारी की हत्या का मामला, कालिका ढाबे का मालिक,मैनेजर हिरासत में, ढाबे पर जन्मदिन मनाने गये थे वीडीओ, ढाबा संचालक और अन्य ने की थी मारपीट, सदर कोतवाली के कालिका ढाबा का मामला।
➡प्रतापगढ़- गंगा स्नान करने गई 4 बच्चियां नदी में डूबीं, स्थानीय गोताखोरों ने 2 को सकुशल निकाला, लापता 2 मासूम बच्चियों की अभी तलाश जारी, मानिकपुर थाने के शाहाबाद घाट पर हुआ हादसा।
➡प्रयागराज- छेड़छाड़ के विरोध पर महिला की हत्या, छेड़छाड़ के विरोध पर महिला को पीटा, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, 3 नामजद.6 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, 3 नामजद आरोपियों को किया अरेस्ट, मऊआइमा के बुआपुर गांव की घटना।
➡मुजफ्फरनगर- श्रद्धालुओं की कार को वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में एक श्रद्धालु की हुई दर्दनाक मौत, कार सवार 4 श्रद्धालु हादसे में हुए घायल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रूट डायवर्जन के कारण हुआ सड़क हादसा, पुरकाजी क्षेत्र के धमात गंगनहर का मामला।
➡बुलंदशहर- श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में डूबी, एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु थे सवार, प्रशासन की टीम बचाव कार्य में जुटी, गंगा नदी पार करके जा रहा थे श्रद्धालु, अमरोहा से आहार अम्बकेश्वर आ रहे थे श्रद्धालु
बुलंदशहर के आहार गंगा की घटना।
➡बुलंदशहर- Update- श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में डूबी, सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया, एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु थे सवार, गंगा नदी पार करके जा रहा थे श्रद्धालु, अमरोहा से आहार अम्बकेश्वर आ रहे थे श्रद्धालु, बुलंदशहर के आहार गंगा की घटना।
➡फर्रुखाबाद- नाबालिग के अपहरण की नहीं लिखी रिपोर्ट, 6 दिन बाद भी नहीं लिखी गई रिपोर्ट, नाबालिग अपनी मां के साथ लेने गई थी दवा, रास्ते में गुंडों ने लड़की का किया था अपहरण, बेटी को गाड़ी में डालकर ले गए अपहरणकर्ता, परिजन थाने के लगातार लगा रहे चक्कर, थाना कमालगंज क्षेत्र के कस्बे का मामला।
➡अयोध्या- सरयू घाट पर जल पुलिस-स्थानीय नाविक अलर्ट, स्नान करते समय 4 श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया, नहाते समय गहरे पानी में चले गए थे श्रद्धालु, महाशिवरात्रि पर अयोध्या पहुंचे थे सभी श्रद्धालु।
-------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------
