ताजा खबर

थाना नौचंदी पुलिस द्वारा 04 वर्षीय बच्ची का अपहरणकर्ता पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार ।

Desk

थाना प्रभारी नौचंदी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सोहराब गेट बस अड़्ड़े से 04 वर्ष की बच्ची का अपरहरणकर्ता नौचंदी ग्राउण्ड़ में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है । इस सूचना पर थाना प्रभारी नौचंदी द्वारा मय टीम के समय 23.40 बजे नौचंदी ग्राउण्ड़ में चैकिंग/घेराबंदी करनी शुरू कर दी । पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम नौशाद कुरेशी पुत्र मुमताज कुरेशी निवासी सराय बहलीन थाना कोताली मेरठ बताया । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 2/3.03.2021 की रात्रि में सोहराब गेट बस अड़्ड़े से 04 वर्षीय बच्ची का अपहरण मेरे द्वारा ही किया गया था ।  घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
नौशाद कुरैशी पुत्र मुमताज कुरैशी निवासी सराय बहलीन थाना कोतवाली जनपद मेरठ । (घायल)
बरामदगी का विवरणः-
1- 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर ।
2- 01 अदद स्कूटी (चोरी की)
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0स0 51/2021 धारा 379/411 भादवि थाना नौचंदी मेरठ ।
2- मु0अ0स0 86/2021 धारा 363/364/376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट थाना नौचंदी जनपद मेरठ 
3- मु0अ0स0 112/2005 धारा 377 भादवि थाना कोतवाली जनपद मेरठ ।
4- मु0अ0स0 93/2021 धारा 307 भादवि थाना नौचंदी जनपद मेरठ ।
5- मु0अ0स0 94/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौचंदी जनपद मेरठ । 

Report :- Desk
Posted Date :- 11-03-2021