
सुबह की बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर
➡लखनऊ- बड़े बिजनेस मैन के घर डकैती की वारदात, सिनथो फर्मा कम्पनी के मालिक के घर डकैती, बदमाश करीब 9 लाख कैश लूटकर फरार, गार्ड को मारपीट कर बाथरूम में किया बंद, डकैती वारदात सीसीटीवी में हुई कैद, शक के आधार पर गार्ड भी हिरासत में. पुराना नौकर भी सीसीटीवी में हुआ कैद, अलीगंज थाना क्षेत्र के सेक्टर B की घटना।
➡गोरखपुर- जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की, गोरखपुर के वार्ड नंबर 51 से प्रत्याशी था रितेश मौर्य, चुनाव प्रचार के बाद चाय की दुकान पर बैठा था, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, भाई ने चुनावी रंजिश में हत्या की आशंका जताई, क्षेत्र के दो लोगों पर जताई हत्या की आशंका, सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे IG और SSP, गगहा थाना क्षेत्र के गगहा बाजार की घटना।
➡कानपुर- रेपकांड में पीड़िता के पिता की मौत का मामला, सजेती पुलिस ने हत्या का मुकदमा किया दर्ज, पीड़िता के पिता की एक्सीडेंट में हुई थी मौत, हत्या के मामले में दारोगा को किया नामजद, उसके अन्य अज्ञात साथियों पर दर्ज की FIR, आरोपी दारोगा देवेन्द्र यादव कन्नौज में तैनात है।
➡बदायूं- वृद्ध किसान की धारदार हथियार से हत्या, खेत की रखवाली कर रहा था मृतक किसान,स किसान की निर्मम हत्या से इलाके में हड़कंप, भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस किया दर्ज, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, उसैहत क्षेत्र के बेहटी के मढ़ैयां गांव की घटना।
➡आगरा- आगरा में सेना भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा मामला, मिलिट्री हॉस्पिटल की टीम ने 2 शातिरों को पकड़ा, आवेदक की जगह दूसरा युवक कराने पहुंचा था मेडिकल, मिलिट्री हॉस्पिटल टीम ने दोनों को पकड़ा, मिलिट्री हॉस्पिटल ने दोनों को पुलिस को सौंपा, राहुल और नरेंद्र नाम के युवक पकड़े गए, नरेंद्र की जगह राहुल करा रहा था मेडिकल, 90 हजार में हुआ था मेडिकल कराने का सौदा, आगरा के सदर थाना क्षेत्र का मामला।
➡कानपुर- पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, SSP,पुलिस अधीक्षक पश्चिम ने किया निरीक्षण, महाशिवरात्रि पर्व को लेकर परमट का किया निरीक्षण, शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर पहुंचे अधिकारी, आन्नदेश्वर मन्दिर पहुंचे सभी बड़े अधिकारी, पुलिस कर्मियों को दिए गये उचित दिशा निर्देश, परमट मंदिर में रहती है श्रद्धलुओं की भारी भीड़।
➡हरदोई- मल्लावां थाना पुलिस ने हत्या का किया खुलासा , उत्सव गेस्ट हाउस के चौकीदार की हुई थी हत्या, मल्लावां के उत्सव गेस्ट हाउस में तैनात था चौकीदार, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, माधुरी के घर चौकीदार पीने जाता था शराब, शराब पीने को लेकर पति पत्नी में होता था झगड़ा, माधुरी के पति ने चौकीदार की कर दी थी हत्या।
➡हरदोई- मल्लावां थाना पुलिस ने हत्या का किया खुलासा , उत्सव गेस्ट हाउस के चौकीदार की हुई थी हत्या, मल्लावां के उत्सव गेस्ट हाउस में तैनात था चौकीदार, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, माधुरी के घर चौकीदार पीने जाता था शराब, शराब पीने को लेकर पति पत्नी में होता था झगड़ा, माधुरी के पति ने चौकीदार की कर दी थी हत्या।
➡झांसी- झांसी-कानपुर हाईवे पर कार में लगी आग , शॉर्ट सर्किट से कार में लगी भीषण आग, कार सवार लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान, हादसे में कार पूरी तरह जलकर हुई खाक, पूंछ क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाईवे की घटना।
➡आगरा- बटेश्वर में शिवरात्रि को लेकर भारी भीड़, उमड़ा कांवड़ियों एवं हजारों भक्तों का हुजूम, कोरोना काल के एक वर्ष बाद मेले का आयोजन, श्रद्धालुओं ने व्यवस्थापकों पर लगाया आरोप, लापरवाही का आरोप,नहीं हुई सफाई व्यवस्था, बाह क्षेत्र के तीर्थ स्थल बटेश्वर का मामला।
➡कानपुर- पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, बाबा अख्तरी को दबंगों ने जमकर पीटा, मौके पर चौकी इंचार्ज समेत फोर्स मौजूद, कुछ दिन पहले जेल से छूट कर आया है अख्तरी, दबंग कर रहे थे जेल से छूट कर आने का इंतजार, कल्याणपुर क्षेत्र के जयप्रकाश नगर की घटना
➡बाराबंकी- एक करोड़ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस और एसटीएफ की टीम को मिली सफलता, अंतर्राष्ट्रीय चरस तस्कर को किया गिरफ्तार, मसौली पुलिस,STF लखनऊ की संयुक्त कार्रवाई, चौपुला नहर के पास से अभियुक्त को पकड़ा।
--------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------
