ताजा खबर

अब की सुपरफास्ट बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली- असम चुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट, बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे स्टार प्रचारक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी होंगे स्टार प्रचारक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी करेंगे प्रचार।

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बैठक शुरू, बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू हुई, 18 मार्च 2020 को हुई थी पिछली बैठक।
  
➡दिल्ली- 26 जनवरी को लालकिले पर हिंसा मामला, दिल्ली पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट किया, मनिंदर जीत सिंह और खेमप्रीत सिंह गिरफ्तार, मनिंदर जीत सिंह एयरपोर्ट से गिरफ़्तार हुआ, खेमप्रीत सिंह ने पुलिस पर फर्से से हमला किया था।

➡दिल्ली- लाखों केंद्र कर्मचारियों के लिए राहत की खबर, जुलाई 2021 से मिलेगा महंगाई भत्ता, DA की तीन बकाया किश्तें भी मिलेंगी, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा महंगाई भत्ता, 1 जुलाई 2021 से पूरा महंगाई भत्ता मिलेगा, 3 बार का बकाया महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा, करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों फायदा होगा, 65 लाख पेंशनर्स को भी फायदा होगा।

➡दिल्ली- बीजेपी की स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी, असम और बंगाल चुनाव के लिए लिस्ट, BJP ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, पीएम मोदी, अमित शाह स्टार प्रचारक, जेपी नड्डा,राजनाथ सिंह भी स्टार प्रचारक, सीएम योगी आदित्यनाथ भी स्टार प्रचारक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी स्टार प्रचारक।

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बंगाल जाएंगी, बंगाल में विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगी, प्रियंका की बंगाल में होने वाली रैली की तैयारी।

➡दिल्ली- भाजपा की संसदीय दल की बैठक खत्म, संसद भवन में चल रही बैठक खत्म हुई, संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी बोले, क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कैंप लगवाएं सांसद।

➡दिल्ली- समाज कल्याण मुख्यालय से पैदल मार्च, अधिकारियों-कर्मचारियों ने निकाला पैदल मार्च, प्रमुख सचिव बीएल मीणा के विरोध में प्रदर्शन, विभाग से जवाहर भवन तक पैदल मार्च, प्रमुख सचिव बीएल मीणा को हटाने की मांग, मीणा पर बदसलूकी-अभद्रता का आरोप, पिछले 5 दिन से कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन, दोनों विभाग के कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन।

➡दिल्ली- नए कृषि कानून की संवैधानिकता का मामला, चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई, SC अन्य याचिकाओं के साथ करेगा सुनवाई, SC ने जनवरी माह में कमेटी बनाई थी, दो महीने में रिपोर्ट पेश करने को कहा था।

➡दिल्ली- आज शाम यूपी के दो मंत्री दिल्ली पहुंचेंगे, स्वामी प्रसाद मौर्य आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे, मंत्री भूपेंद्र चौधरी भी आज दिल्ली पहुंचेंगे।

➡दिल्ली- बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी का बयान, पीएम मोदी ने सभी सांसदों को दिए निर्देश, सभी सांसद अपने लोकसभा क्षेत्रों में जाएंगे, वैक्सीनेशन कैंप लगावाने के निर्देश दिए, ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।

➡दिल्ली- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बुलाई बैठक, सदन के अपने कक्ष में सर्वदलीय बैठक बुलाई, किसानों के विरोध को लेकर बुलाई बैठक।

➡लखनऊ- अवैध शराब की बिक्री को लेकर रणनीति, डीएम और सीपी ने तैयार की रणनीति, ग्रामीण इलाकों के लिए बनाई गई रणनीति, आबकारी अधिकारियों से बैठक कर प्लान तैयार, अवैध शराब निर्माण, बिक्री पर होगी सख्त कार्रवाई, कार्रवाई को लेकर प्रवर्तन टीम की गई गठित।

➡लखनऊ- डॉ अर्चना सिंह एसीपी कैंट बनाई गई, डॉ अर्चना का यूपी-112 का अतिरिक्त प्रभार, डॉ बीनू सिंह एसीपी महानगर बनाई गई।

➡लखनऊ- केजीएमयू के वीसी रजभवन किए गए तलब, नियुक्ति घोटाले को लेकर किया गया तलब, KGMU के कई विभागों में नियुक्ति घोटाला, कुछ देर में वीसी राज भवन में होंगे पेश, राज्यपाल से भर्ती घोटाले पर हुई थी शिकायत।

➡लखनऊ- चीफ इंजीनियर इंदु शेखर की वीसी से शिकायत, LDA के चीफ इंजीनियर इंदु शेखर की शिकायत, इंदु शेखर के कारनामों को लेकर शिकायत की, भोजन बनाने वाले भंडारी का नहीं किया पेमेंट, कोरोना काल में भंडारी का नहीं किया पूरा पेमेंट, भंडारी लगातार लगा रहा है ऑफिस का चक्कर, कम्युनिटी किचन में भंडारी से खाना बनवाया था, कमीशन न मिलने पर पेमेंट रोकने का आरोप, जनेश्वर एनक्लेव जानकीपुरम में बनाया था भोजन, पुराने VC शिवाकांत द्विवेदी से पेमेंट लेने की बात कही।

➡लखनऊ- प्रसपा कार्यालय के दोनों ओर की गई बैरिकेडिंग, प्रसपा की व्यापार सभा घेराव की तैयारी में, विधानसभा के घेराव की तैयारी में प्रसपा, कार्यकर्ताओं और नेताओं का पहुंचना शुरू, कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग, भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई, गिरफ्तारी के लिए बसें भी लगाई गई।

➡लखनऊ- राज्य महिला आयोग सभागार में कार्यक्रम, महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम, मुख्य अतिथि मंत्री स्वाति सिंह रहीं मौजूद,  विशिष्ठ अतिथि ACS अवनीश अवस्थी रहे मौजूद, ACS एस राधा चौहान, मेयर संयुक्ता भाटिया मौजूद, महिला आयोग अध्यक्ष विमला बाथम मौजूद रही, 11 महिला उद्यमियों को किया गया सम्मानित।

➡लखनऊ- जवाहर भवन के गेट पर कर्मचारियों का प्रदर्शन, जवाहर-इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ भी साथ, समाज कल्याण के अधिकारी-कर्मचारी कर रहें विरोध, जवाहर भवन के गेट पर बैठे धरने पर।

➡लखनऊ- IMRT बिजनेस स्कूल में कार्यक्रम, वुमेन इम्पावरमेंट वीक का अंतिम दिन आज, अनिता भटनागर जैन, IPS लक्ष्मी सिंह पहुंची , महिलाओ को जागरूक करने पहुंची लक्ष्मी सिंह, कानून के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम।

➡लखनऊ- पुलिस को सूचना देकर युवक ने दी जान, पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दी सूचना, सूचना देने के बाद ट्रेन के आगे लगाई छलांग, पुलिस के पहुंचने से पहले युवक ने दी जान, सचिवालय का कर्मचारी बताया जा रहा मृतक, मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और जीआरपी, अलीगंज के चांदगंज का रहने वाला था युवक, हसनगंज थाने के विवेकानंद क्रासिंग की घटना।

➡लखनऊ- समाज कल्याण के कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी, कर्मचारियों-अधिकारियों ने विधानसभा कूच किया, जवाहर भवन के गेट पर प्रदर्शनकारियों को रोका गया, कर्मचारी-अधिकारी सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे, भारी पुलिस बल तैनात, आगे बढ़ने से रोका गया।

➡कानपुर- गुडों ने अधिवक्ता पर किया जानलेवा हमला, एक दर्जन साथियों के साथ रॉड से हमला, पीड़ित अधिवक्ता ने चौकी में दिया प्रार्थना पत्र, कल्याणपुर क्षेत्र की घटना।

➡ग्रेटर नोएडा- आंधी तूफान के बाद बारिश होने का मामला, आंधी तूफान में गिरे कई बिजली के पोल, पोल गिरने से कई गांवों की बिजली आपूर्ति ठप, तेज हवाओं से गेहूं की फसल गिरने से हुई बर्बाद, दादरी क्षेत्र में देर रात हुई थी बारिश।

➡देहरादून- बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक आज, थोड़ी देर में विधानमंडल दल की बैठक, बैठक में नए सीएम के नाम पर लगेगी मुहर, BJP विधायकों का पार्टी ऑफिस पहुंचना शुरू, सभी बीजेपी सांसदों को भी बैठक में बुलाया, केंद्रीय पर्यवेक्षक, प्रदेश प्रभारी रहेंगे मौजूद।

➡बलिया- राकेश टिकैत के बलिया आगमन पर तैयारी, बड़े टेंट और सैकड़ों कुर्सियां लगाईं गईं, बलिया के सिकंदरपुर में पहुंचेंगे राकेश टिकैत, राकेश टिक महापंचायत को संबोधित करेंगे, सिकंदरपुर के चेतन किशोर मैदान में कार्यक्रम। 

➡लखीमपुर- स्टेट बैंक में घपले की जांच करेगी CBI, गोला ब्रांच में 7 करोड़ से ज्यादा घपला, अधिकारियों ने लिमिट बढ़ अनिमियता की थी, दो करोड़ से ज्यादा राशि का गबन पकड़ा गया था, फील्ड अधिकारी संजीव यादव,अन्य पर केस दर्ज, यूपी सरकार ने CBI जाच कराने का फैसला लिया, जांच में कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। 

➡बुलंदशहर- मामन में किसान महापंचायत का आयोजन, पूनम पंडित 12 बजे करेंगी संबोधित, भाकियू महाशक्ति की महापंचायत में कार्यक्रम, ठंडी प्याऊ मामन रोड पर किसान महापंचायत।

➡रामपुर- जौहर विश्विद्यालय गेट मामले में सुनवाई आज, जिला जज की अदालत में होनी है सुनवाई, एसडीएम सदर की कोर्ट ने दिए थे आदेश, विवि के गेट को तोड़ने के दिए थे आदेश, आदेश को जिला जज की अदालत में चुनौती। 

➡महोबा- सीएम योगी पहुंचे महोबा, अर्जुन सहायक परियोजना का निरीक्षण, लहचूरा बांध का किया हवाई निरीक्षण, हमीरपुर,बांदा के किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ, सीएम के पहुंचते ही भाजपाइयों में दिखा उल्लास। 
 
➡लखीमपुर खीरी- उपनिवेशन सहकारी संघ चुनाव में फायरिंग, नामांकन पत्र को लेकर दो भाजपाई गुट भिड़े, दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई, दोनों की तहरीर पर कई धाराओं में केस दर्ज, संपूर्णानगर पुलिस ने दर्ज किया केस।

➡महोबा- CM योगी आदित्यनाथ का बुंदेलखंड दौरा, सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे महोबा, लहचूरा बांध का किया हवाई निरीक्षण, अर्जुन सहायक परियोजना का निरीक्षण, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।

➡कासगंज- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंदा, बाइक सवार की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल, घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर हुआ फरार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सोरों के सोनू ढाबा के पास कासगंज बरेली हाइवे की घटना।

➡ग्रेटर नोएडा- नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर शव को नहर में फेंकने की आशंका, मृतक शरीर पर है चोट के गंभीर निशान, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जारचा के बिसहाड़ा गांव की नहर में मिला शव।

➡अमेठी- घर के अंदर किशोरी फांसी पर लटकती मिली, संदिग्ध हालत में फांसी पर लटका मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अमेठी कोतवाली क्षेत्र गुंगुवाछ की घटना।

➡बस्ती- बस्ती-अयोध्या हाईवे पर 2 ट्रकों में टक्कर, हादसे में ट्रक के अंदर फंसा हुआ एक व्यक्ति, रजौली के पास हुआ भयानक सड़क हादसा, क्रेन बुलाकर कर रहे निकलवाने का प्रयास, 108 एंबुलेंस गाड़ियां घटनास्थल पर तैनात, हरैया के रजौली गांव के पास का मामला।

➡गाजीपुर- किसान नेता राकेश टिकैत का जनपद आगमन, बलिया जाते समय मीडिया से हुए मुखातिब, MSP लागू होने तक जारी रहेगा किसान आंदोलन, पीएम अगर वार्ता को बुलाते हैं तो हम तैयार, मध्यस्थता करने वालो को पूरा पॉवर हो, जिसके पास निर्णय लेने का पूरा पॉवर हो, किसानों को एकजुट करने हम निकले हैं, विपक्ष को मजबूत होना जरुरी है।

➡संभल- नवविवाहित की संदिग्ध हालत में मौत, एक बर्ष पूर्व हुई थी महिला की शादी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हयातनगर क्षेत्र के गांव घुमावली का मामला। 

➡गोरखपुर- लव जिहाद मामले में मुकदमा किया दर्ज, नाबालिग की तहरीर पर केस दर्ज किया, नाबालिग का अपहरण करने का भी आरोप, शाहपुर पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, आरोपी तबारक खान को किया गिरफ्तार। 

➡महोबा- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, बुन्देलखण्ड जिस विकास की आस में था, उसे वह हक मिलना चाहिए, बुन्देलखण्ड के नेता हक की लड़ाई लड़ते हैं, दिल्ली और लखनऊ में लड़ाई लड़ते हैं, बुन्देलखण्ड के महोबा से हमें खास लगाव है, पीएम मोदी की अनुकम्पा और प्रेरणा से, हम विकास के कार्यों आगे बढ़ा रहे हैं, पिछली सरकारों में भारी लापरवाही हुई, 168 गांवों को सिंचाई और पेयजल नहीं मिला, महाशिवरात्रि और होली की हार्दिक शुभकामनाएं, जिला प्रशासन से कहूंगा, रोजगार की व्यवस्था के लिए कार्य करें, लोगों को अर्जुन सहायक परियोजना से जोड़ें, ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कार्य होगा, बेसिक शिक्षा के विद्यालय को उन्नति करेंगे। 

➡देहरादून- बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक शुरू हुई, बैठक में नए सीएम के नाम पर लगेगी मुहर, BJP विधायकों की पार्टी ऑफिस में बैठक जारी, बीजेपी सांसदों को भी बैठक में बुलाया गया, केंद्रीय पर्यवेक्षक और प्रदेश प्रभारी भी मौजूद। 

➡आगरा- देशी तमंचे से धमकाकर हो रही चौथ वसूली, खुलेआम देशी तमंचे के बल पर हो रही वसूली, लोहामंडी क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद, तमंचा लहराते हुए सीसीटीवी फुटेज वायरल, लोहामंडी थाना क्षेत्र का मामला।

➡वाराणसी- बलिया के लिए रवाना हुए राकेश टिकैत, बाबतपुर एयरपोर्ट पर राकेश टिकट का स्वागत, बलिया में किसान महापंचायत में होंगे शामिल, बलिया क्रांतिकारियों की धरती है, किसानों का राजनीतिकरण नही हो सकता, 12 मार्च को 3 दिवसीय दौरे पर बंगाल जाएंगे टिकैत।

➡एटा- आपसी बंटवारे को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, एक पक्ष के 3 लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, दूसरे पक्ष के 6 लोगों ने किया था हमला, तमंचे की बट, धारदार हथियार से हमला, नगर क्षेत्र के शारदा टॉकिज गली का मामला।

➡ललितपुर- ललितपुर में टीन शेड निर्माण में भ्रष्टाचार, 4 लाख की कीमत के शेड 9.50 लाख में खरीदे, 6 करोड़ की लागत से वर्ष 2018-19 हुआ था निर्माण, 62 सार्वजनिक स्थलों पर घटिया ट्यूबलर शेड का निर्माण, कार्यदायी संस्था जिला पंचायत,लघु उद्योग निगम किया घोटाला।

➡संभल- शराब कारोबारियों ने उतारी सड़क पर शराब, कंटेनर से भारी मात्रा में उतारी गई शराब, कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को दी धमकी, वैध कागजात नहीं दिखा सके कारोबारी, आबकारी विभाग मामले पर साधे हुए है चुप्पी, अमरोहा जनपद से लाई गई थी शराब, संभल कोतवाली के कस्बे का मामला। 

➡देहरादून- तीरथ सिंह रावत नए मुख्यमंत्री बनेंगे, उत्तराखंड के नए सीएम होंगे तीरथ सिंह, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं तीरथ रावत, त्रिवेंद्र की जगह तीरथ सिंह होंगे सीएम, भारत समाचार पर सबसे पहले खुलासा, विधान मंडल की बैठक में त्रिवेंद्र ने ऐलान किया, उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पौड़ी से सांसद हैं तीरथ सिंह रावत, उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत। 

➡गोंडा- पांडे तालाब में एक और मिली लाश, 40 वर्षीय महिला की लाश मिलने से सनसनी, महिला के नाम पते का नहीं लगा सुराग, हर दूसरे तीसरे महीने तालाब में मिलती लाश, बैरिकेटिंग ना होने से आम आदमी को दिक्कत, नपाप गोंडा की लापरवाही लोगों पर भारी। 

➡देहरादून- आज शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह, आज शाम को नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लेंगे शपथ, शाम 4 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण।

➡ग्रेटर नोएडा- चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर को बनाया निशाना, ट्रांसफार्मर का कॉपर,एल्यूमीनियम,तेल की चोरी, लाखों रुपए का सामान चोरी करके हुए फरार, दादरी के रायपुर बांगर गांव के पास की घटना।

➡सीतापुर- मेगा शॉप में भीषण आग लगने से हड़कंप, एसी का पाइप फटने से लगी भीषण आग, दमकल की 2 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, शहर कोतवाली  पुलिस ऑफिस के सामने लगी आग।

➡हरदोई- रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, पीड़ित कई दिनों से लगा रहा था चक्कर, जब तक पैसा नहीं दोगे, काम तब तक नहीं होगा, वायरल वीडियो पर अधिकारियों ने चुप्पी साधी, शाहबाद तहसील परिसर का वीडियो वायरल।

➡देहरादून- कभी CM बनने की कल्पना नहीं की- तीरथ, केंद्रीय नेतृत्व का आभार- तीरथ सिंह रावत, संघ से भी जुड़े रहे हैं तीरथ सिंह रावत, 2012 से 2017 तक विधायक रह चुके, 2013 से 2015 तक प्रदेश अध्यक्ष रहे, 2019 में हिमाचल के चुनाव प्रभारी रहे, उत्तराखंड के पहले शिक्षा मंत्री रहे तीरथ, साल 2000 में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री थे।

➡देवरिया- मानवता को शर्मशार करने वाली तस्वीर आई, घायल विक्षिप्त महिला घण्टों से सड़क पर पड़ी है, कई अफसरों और पुलिस की गाड़ियां भी गुजरी, किसी अधिकारी ने नहीं ली इस महिला की सुधि, डीएम ऑफिस गेट के सामने मेन सड़क का मामला।

➡देहरादून- सीएम चुने जाने के बाद तीरथ सिंह बोले, कभी CM बनने की कल्पना नहीं की, केंद्रीय नेतृत्व का आभार, जो जिम्मेदारी मिली,बखूबी निभाऊंगा, केंद्र की योजनाएं उत्तराखंड में लागू हूईं, त्रिवेंद्र रावत बड़े भाई,उनका आभारी।

➡कौशाम्बी- ताला तोड़कर करीब 3 लाख की चोरी, डाकघर से लगभग 3 लाख की हुई चोरी, डाकघर की तिजोरी का ताला तोड़कर चोरी, कोखराज थाना के उप डाकघर भरवारी मे चोरी।

➡कानपुर- पुलिस के लिए सिरदर्द बनी गायब युवतियां, कई युवतियों को पुलिस कर चुकी बरामद, 2 दिन पूर्व रामलला से युवती हुई लापता, फोन पर गलत पता बताने पर परिजन परेशान, रावतपुर चौकी पुलिस ढूंढने का कर रही प्रयास, कल्याणपुर थानां क्षेत्र का मामला।

➡देहरादून- सीएम चुने जाने के बाद तीरथ सिंह बोले, कभी CM बनने की कल्पना नहीं की, केंद्रीय नेतृत्व का आभार, जो जिम्मेदारी मिली,बखूबी निभाऊंगा, केंद्र की योजनाएं उत्तराखंड में लागू हूईं, त्रिवेंद्र रावत बड़े भाई,उनका आभारी, त्रिवेंद्र जी ने उत्तराखंड में बहुत काम किया, बीजेपी परिवार की तरह है, सभी के सहयोग की जरूरत, जो दायित्व मिला उसे निभाऊंगा।

➡गाजियाबाद- करनी सेना अध्यक्ष का बेटा फांसी लटका मिला, सूरजपाल अम्मू का बेटा फांसी पर लटका मिला,  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अध्यक्ष की पत्नी बेसुध अवस्था में मिली, कविनगर के गोल्फलिंक सोसाइटी के मामला।

➡बाराबंकी- घटिया राशन वितरण करने का मामला, विपणन शाखा के केंद्र प्रभारी ने केस कराया, ठेकेदार के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, ठेकेदार पर सरकारी चावल बदलने का आरोप, सरकारी गल्ले की दुकान पर घटिया चावल वितरण, ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से की थी शिकायत, ग्रामीणों के हंगामे का वीडियो हुआ था वायरल, विपणन केंद्र बदोसराय का मामला। 

➡आगरा- हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ा युवक, युवक कर रहा आत्महत्या की कोशिश, ओलावृष्टि,बारिश से किसान की फसल नष्ट, किसान कर रहा है मुआवजे की मांग, फतेहाबाद के पारौली सिकरवार का मामला।

➡बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, घर के कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, असन्दरा थाना क्षेत्र के बाबुरीगांव का मामला।

➡महराजगंज- भारत-नेपाल सोनौली सीमा का IG ने किया दौरा, सीमा पर रात्रि गस्त करे पुलिसकर्मी, एसएसबी,खुफिया एजेंसियों के साथ की बैठक, पंचायत चुनाव,नेपाल में बढ़ते गतिरोध पर नजर रखे, सीमा पर कड़ाई से की जाए लोगों की जांच।
--------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 10-03-2021