ताजा खबर

सुबह की बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡लखनऊ: हुक्का बार पर पुलिस ने की छापेमारी, पुलिस ने मौके से 5 युवकों को पकड़ा, काफी लम्बे समय से संचालित था बार , नाका क्षेत्र के पेसिफिक रेस्टोरेंट में छापा।

➡लखनऊ: आपसी विवाद में दबंगों ने दंपत्ति पर किया हमला, दबंगों ने घर में घुसकर किया जानलेवा हमला, हमलावरों ने लाठी और ईंटों से किया लहूलुहान, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के फरीदीपुर का मामला।

➡फर्रुखाबाद: सुअर ने नाबालिग बच्चे पर किया हमला , सुअरों के बाड़े में घुसने पर हमला किया, सुअर के हमले से बच्चा गंभीर रूप से घायल , गंभीर हालत सैफई के लिए किया गया रेफर, बंदर के हमला करने पर सुअर के बाड़े में छुपा था, फर्रूखाबाद के राजेपुर कस्बे की घटना।

➡गाजियाबाद: फैक्ट्री में मजदूर की गोली मारकर हत्या , आपसी विवाद के बाद गार्ड ने मारी गोली , फैक्ट्री के गार्ड ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, मल्टीटेक कंपनी में 7 राउंड फायरिंग की, मजदूरों के कमरे को बाहर से बंदकर की फायरिंग , फायरिंग में 2 लोग गंभीर रूप से घायल , आरोपी का साथी नगर से हुआ था विवाद , बंदूक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार , कविनगर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र की घटना।

➡आगरा: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली, घायल बदमाश को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, चौकीदार हत्याकांड का मुख्य आरोपी है सोनू, तार लूटने के बाद चौकीदार की हत्या की थी, सोनू समेत गैंग के चार सदस्य हुए गिरफ्तार, तमंचा,बाइक और 50 किलो तार भी बरामद, सिकंदरा थाना क्षेत्र में बदमाशों से हुई मुठभेड़। 

➡ग्रेटर नोएडा: दादरी में भारी वाहनों का प्रवेश किया वर्जित, ट्रैफिक पुलिस ने दादरी में लगाई नो एंट्री, सुबह 7 बजे से 11 बजे तक रहेगी नो एंट्री , शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक लगाई रोक, कस्बे के बाहर और अंदर नो एंट्री के लगाए बोर्ड, नो एंट्री में प्रवेश करने पर लगेगा भारी जुर्माना। 

➡मुजफ्फरनगर: क्षेत्रीय पंचायत का तुगलकी फरमान, युवकों और युवतियों पर पंचायत का तुगलकी फरमान, युवकों के हाफ पैंट पहनने पर लगाई गई पाबंदी, लड़कियों के जींस-स्कर्ट पहनने पर भी लगाई रोक , समाज के ठेकेदारों का पंचायत में तुगलकी फरमान, राजपूत समाज की क्षेत्रीय पंचायत में तुगलकी फरमान, आरक्षित सीटों के विरोध के दौरान पंचायत का फरमान, चरथावल थाना क्षेत्र के पीपलशाह गांव का मामला। 

➡कासगंज: किसान यूनियन नेता की सड़क हादसे में मौत , साइकिल से जाते समय कार ने मारी टक्कर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने कार समेत चालक को पकड़ा, सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के वरी वगवास की घटना।

➡कासगंज: कानून व्यवस्था को लेकर कासगंज पहुंचे आईजी, आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर अलर्ट किया, IG ने लगने वाले कांवड़ मेले का निरीक्षण किया , ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी दिए निर्देश। 

➡बलिया: विद्यालय का ताला तोड़कर हजारों की चोरी , ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान चोरी , प्रधानाध्यापक ने पुलिस को दी लिखित सूचना , पुलिस मौके पहुंच कर मामले की जांच में जुटी , बांसडीह क्षेत्र के सांरगपुर गांव का मामला।

➡गोंडा: शराब माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई, मोतीगंज में शराब का जखीरा पकड़ा गया, काजीपुर, सैदवापुर में पुलिस की छापेमारी
1200 लीटर कच्ची शराब हुई बरामद, दो महिलाओं समेत पांच लोग गिरफ्तार, बड़े पैमाने पर शराब बनाने के उपकरण बरामद, मोतीगंज पुलिस ने लिखा मुकदमा।

➡हापुड़: युवक की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, मामूली कहासुनी के बाद युवक की हत्या की, हत्यारोपी घटना के बाद मौके से हुआ फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी , सिम्भावली क्षेत्र के दत्तियाना गांव की घटना। 

➡हाथरस: चर्चित हत्याकांड में अभी तक कार्रवाई नहीं, 1 लाख का इनामी मुख्य आरोपी पकड़ से दूर, आरोपी सौंगरा को अभी नहीं पकड़ पाई पुलिस ,छेड़खानी की शिकायत पर व्यक्ति की हत्या की थी , बिटिया से छेड़खानी की एफआईआर कराई थी , अभी तक पुलिस के पकड़ से दूर गौरव सौंगरा , हाथरस पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं।

➡बागपत: सरूरपुर में आज सर्वखाप की पंचायत बुलाई, प्रतिमाएं लगाने के लिए बने चबूतरे को तोड़ा, पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की लगनी थी प्रतिमा , राजेश पायलट की भी लगनी थी प्रतिमा , बागपत ब्लॉक परिसर में बनाए गए थे चबूतरे , बनाए गए चबूतरे को प्रशासन ने उखाड़वाया, प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति नहीं दी, मामले को लेकर रालोद में भारी आक्रोश है , सरूरपुर में आज सर्वखाप की पंचायत बुलाई।

➡कानपुर: बंद पड़े मकान में लाखों की चोरी से हड़कंप, निजी काम से परिवार गया था बाहर, वापस घर लौटने पर घटना की हुई जानकारी, करीब 15 लाख का सामान समेत लाखों की चोरी , 10 लाख की ज्वैलरी और नगदी ले गए बदमाश, चकेरी के शिव गोदावरी चौकी क्षेत्र की घटना। 


--------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 10-03-2021