
रचित की गोली बरसाकर हत्या करने वाले पांच आरोपितों पर गैंगस्टर लगा दी
बिजनौर। रचित की गोली बरसाकर हत्या करने वाले पांच आरोपितों पर गैंगस्टर लगा दी गई है। उनके खिलाफ हल्दौर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपित जेल में बंद हैं। उधर, नगीना में एसडीओ और जेई पर हमले के मामले में सपा नेता समेत तीन भाइयों के खिलाफ भी गैंगस्टर लगाई गई है।पांच फरवरी को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहोरा गिरधर निवासी रचित चौधरी की कस्बा झालू में गोली बरसाकर हत्या कर दी थी। गोली मारकर हत्या करने वाले सारिक, शादाब, शहजाद, सहबर और आसिफ को जेल भेज दिया था। हत्याकांड से कस्बे और आसपास में तनाव फैल गया था। पुलिस की तफ्तीश में छह और आरोपित साजिश रचने में सामने आए थे। पुलिस ने साजिश रचने में नाजिम निवासी झालू, रितिक पुत्र जागेश, जॉनी पुत्र जसपाल निवासी नौआबाद थाना हल्दौर, मतीन निवासी लक्कड़हारान कस्बा झालू, वाजिद और समीर शेख निवासी मोहल्ला सादात कस्बा झालू थाना हल्दौर को जेल भेजा था। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर थी। इस प्रकरण में पुलिस ने पांच आरोपित सारिक, सादाब, शहजाद सहबर और आसिफ पर गैंगस्टर लगाया है। हल्दौर थाने में विवेचक सुनील कुमार की ओर से गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है। सोमवार को कोर्ट और जिला कारागार में गैंगस्टर निरुद्ध करा दिया जाएगा।
