
हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों के क्षेत्र से गुजरने से वातावरण शिवमय बना हुआ
नजीबाबाद। हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों के क्षेत्र से गुजरने से वातावरण शिवमय बना हुआ है। मोटा महादेव मंदिर सहित प्रशासन ने कई स्थानों पर विशेष गाइड लाइन के साथ कांवड़ सेवा शिविर आयोजित करने की अनुमति दी है। जिससे कांवड़ियों को ठहरने और खाने की राहत मिल सके। बोल बम की गूंज के साथ दूरदराज के शिवभक्त गंतव्य के लिए आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। नजीबाबाद क्षेत्र से कांवड़ियों के जत्थे गुजर रहे हैं। सीकेआई चौराहा क्षेत्र, शिवशक्ति धाम पर प्रशासन की अनुमति से लगाए गए शिविर का उद्घाटन आकाशवाणी नजीबाबाद के एडीपी अमर सिंह और सनव्वर अली खां ने किया। शिविर के आयोजक राजपाल सिंह, अनुज अग्रवाल, धर्मवीर सिंह, नरेंद्र चौधरी, महेश मलिक, पंकज भारद्वाज, बिट्टू कालरा ने कांवड़ियों को भोजन कराया। खुशी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कोतवाली मार्ग पर डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. एके शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांवड़ियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने से भागूवाला से बुंदकी मार्ग तक कई स्थानों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।
