
अंतरराष्ट्रीय_महिला _दिवस के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार जनपद में किया गया 03 रिपोर्टिग महिला पुलिस चौकियों का उद्घाटन
गाजियाबाद पुलिस
जनपद में एक ही महिला थाना होने के कारण महिलाओ से सम्बन्धित मामले/शिकायतो के निरस्तारण में अधिक विलम्ब होता था । जिसके फलस्वरुप काफी अधिक संख्या में मामले में लम्बित रहते थे । इसके साथ ही जनपद के दुरस्थ क्षेत्र से महिलाओ के आने में असुविधा होती थी ।
इन सभी समस्याओ के निराकरण हेतु जनपद गाजियाबाद में शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधो पर अंकुश लगाने के उद्देशय से *#मिशन_शक्ति* के मद्देनजर जनपद में नियुक्त पुलिस अधीक्षक प्रथम/द्वितीय/ग्रामीण के अधीन एक-एक महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी तत्काल प्रभाव से क्रियान्वन के आदेश जारी किये गये थे।
जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम के अधीन थाना कविनगर अन्तर्गत पुलिस चौकी सेक्टर-03, पुलिस अधीक्षक द्वितीय के अधीन थाना साहिबाबाद अन्तर्गत पुलिस चौकी कस्बा एंव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अधीन थाना मुरादनगर अन्तर्गत पुलिस चौकी क़स्बा महिला रिपोर्टिग पुलिस चौकिया स्थापित की गयी है।
अंतराष्ट्रीय_महिला_दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपूर्ण प्रदेश में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया गया जिसमें जनपद की उक्त तीन रिपोर्टिंग चौकियों का भी उद्घाटन किया गया*।
इस दौरान संबंधित थानों पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे उद्घाटन के लाइव प्रसारण को देखने हेतु बड़ा स्क्रीन लगाया गया।
इस दौरान थाना मुरादनगर पर जनप्रतिनिधि विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी, विधायक मोदीनगर मंजू सिवाच , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ईराज राजा, मौजूद रहे वही
रिपोर्टिग महिला चौकी कस्बा साहिबाबाद पर विधायाक साहिबाबाद सुनील शर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह,
रिपोर्टिग महिला चौकी कस्बा सैक्टर-03 पर महापौर आशा शर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम निपुण अग्रवाल, तथा सभी थानों पर संबंधित क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी संबंधित क्षेत्र की महिला जनप्रतिनिधि/ सामाजिक कार्यकर्ता, क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक एवं पुलिस की महिला अधिकारी/ कर्मचारी व अन्य मौजूद रहे ।
उपरोक्त तीनो महिला रिपोर्टिग पुलिस चौकिया महिला थाना से सम्बद्द रहेगी । इन रिपोर्टिग पुलिस चौकियो पर एक महिला उप-निरीक्षक चौकी प्रभारी, दो महिला मुख्य आरक्षी,दो महिला आरक्षी व दो पुरुष आरक्षी की तैनाती पूर्व के ही कर दी गई है ।
एसएसपी द्वारा सभी को *#मिशन_शक्ति* के प्रभावी क्रियान्वियन एवम् शासन की मंशा के अनुसार महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने एवं तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।‼️



