ताजा खबर

मूर्ति देवी कन्या इंटर कालेज में जूनियर छात्राओं ने सीनियर्स को विदाई दी

Desk

नजीबाबाद। मूर्ति देवी कन्या इंटर कालेज में जूनियर छात्राओं ने सीनियर्स को विदाई दी। इससे पहले विद्यालय परिसर में हवन का आयोजन कर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल शत-प्रतिशत होने की कामना की गई।
गुरुवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्या शोभा वर्मा ने कहा कि बीता साल कोरोना वायरस से बचते-बचाते गुजर गया। स्कूल-कालेज बंद रहने से शिक्षा व्यवस्था पर भी इसका असर पड़ा। यह अच्छी बात रही कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने आनलाइन शिक्षा में रुचि लेते हुए ज्ञानार्जन किया। उन्होंने पिछले कुछ समय में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के संबंध में छात्राओं से बातचीत की और कहा कि क्षेत्र में एमडीकेवी इंटर कालेज का परीक्षाफल प्रतिवर्ष सर्वश्रेष्ठ रहता है। इस बार भी छात्राओं को ऐसा ही कर दिखाना होगा। इस मौके पर कक्षा 11 की छात्राओं ने कक्षा 12 की छात्राओं को विदाई दी। जूनियर छात्राओं ने सीनियर्स के श्रेष्ठ परीक्षाफल प्राप्त करने के साथ आगे बढ़ने की कामना की। सीनियर छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम में छात्राओं ने प्रधानाचार्या को भी सम्मानित किया।

Report :- Desk
Posted Date :- 05-03-2021