ताजा खबर

खबरों का कहर दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली- पैसेंजर ट्रेन के किराये के बाद प्लेटफॉर्म टिकट भी महंगा, आज से दिल्ली के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट मिलेंगे, दिल्ली के रेलवे स्टेशों पर प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपये की, मुंबई समेत बड़े शहरों में प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये हुई, पहले प्लेटफॉर्म टिकट सिर्फ 10 रुपए में मिलता था।

➡दिल्ली: राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा, महंगाई पर राहुल ने सरकार पर निशाना साधा, केंद्र सिर्फ टैक्स कमाने का काम कर रही-राहुल, जनता को महंगाई के दलदल में ढकेल रही है, महंगाई एक अभिशाप है-राहुल गांधी, देश के विनाश के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाइए।

➡दिल्ली: ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स की सूची जारी, नगर पालिका प्रदर्शन सूचकांक रैंकिंग जारी, टॉप-10 में यूपी के किसी शहर को जगह नहीं, 111 शहरों के सर्वे में दिल्ली 13वें नंबर पर, सूची में लखनऊ 26वें वाराणसी 27वें नंबर पर।

➡लखनऊ: RailTel ने प्रीपेड Wi-Fi सर्विस की शुरुआत , देश के 4000 रेलवे स्टेशनों पर शुरुआत, रेलटेल स्टेशनों पर फ्री Wi-Fi दे रहा है , 5950 स्टेशनों पर फ्री Wi-Fi सर्विस दे रहा, रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने बताया।

➡लखनऊ: राजधानी में तेजी से बढ़ रहा टाइफाइड, कोरोना के बाद अब टाइफाइड का कहर, जलकल और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, डेढ़ साल से नहीं लिए गए पानी के नमूने, मेडिसिन के मरीजों का आंकड़ा 250 पहुंचा, संवेदनशील इलाकों में पानी की जांच बंद है, फैजुल्लागंज,खदरा,पुराने लखनऊ में ज्यादा केस, दूषित पानी के सप्लाई से फैल रहा टाइफाइड।

➡लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्री ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, जय प्रताप सिंह ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, सिविल अस्पताल पहुंच कर लगवाई वैक्सीन। 

➡लखनऊ: शोहदे के डर से छात्रा ने ट्यूशन जाना छोड़ा, कुछ माह पहले किशोरी से छेड़खानी की थी, तब पुलिस ने मुकदमा लिखकर जेल भेजा था, जमानत पर छूटा तो फिर पीड़िता के घर पहुंचा, केस वापस ना लेने पर अपहरण की धमकी दी, छात्रा के घर में घुसकर मां की पिटाई कर दी, गोमती नगर पुलिस ने केस में कार्रवाई नहीं की। 

➡लखनऊ: समाज कल्याण विभाग में तालाबंदी, समाज कल्याण निदेशालय में हड़ताल, प्रमुख सचिव बीएल मीणा पर गंभीर आरोप। प्रमुख सचिव मीणा सबसे बदसलूकी करते हैं, प्रमुख सचिव के खिलाफ समाज कल्याण में बगावत, लगातार विवादों में हैं प्रमुख सचिव मीणा। 

➡लखनऊ: CMS संस्थापक जगदीश गांधी ने ली वैक्सीन, लोहिया अस्पताल में लगवाई कोरोना वैक्सीन, डॉ भारती गांधी ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई, प्रदेश के सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा की प्रशंसा की।

➡लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट पर जमकर धरना-प्रदर्शन, एयरपोर्ट पर इंडिगो स्टाफ का धरना-प्रदर्शन, सैलरी ना बढ़ने से नाराज है इंडिगो का स्टाफ , एयरपोर्ट परिसर के बाहर कर रहे धरना-प्रदर्शन। 

➡लखनऊ: HC की लखनऊ बेंच के वकीलों की हड़ताल , न्यायिक क्षेत्राधिकार बढ़ाने की मांग पर हड़ताल, अवध बार एसोसिएशन ने मानचित्र जारी किया, न्यायिक क्षेत्राधिकार से जुड़ा यूपी का मानचित्र।

➡लखनऊ: शिया पीजी कॉलेज स्टाफ पर भ्रष्टचार के आरोप, समाजसेवी शमील शम्सी ने लगाया गंभीर आरोप , मिलीभगत से नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाया , पूरी नियुक्ति प्रक्रिया की जांच करवाने की मांग।

➡जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, कुपवाड़ा में आतंकियों ने हमला किया, सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। 

➡उन्नाव: गरीबों के घर का पैसा अमीरों के नाम, पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का खुलासा, 43 अपात्रों से 17.20 लाख की वसूली की गई, सचिवों को रिश्वत देकर आवास लिए गए थे, मामला खुला तो अब सचिवों पर कार्रवाई होगी, औरास विकासखंड के इमायतीपुर का मामला।

➡उन्नाव: बेरोजगारी से परेशान युवक ने जान दी, फांसी फंदे पर लटकता मिला बेरोजगार युवक, लॉकडाउन में मृतक युवक की नौकरी गई थी, गंगाघाट के ब्रह्मनगर इलाके का मामला। 

➡लखीमपुर खीरी: दारोगा, सिपाही पर केस दर्ज करने का मामला, शिकायत करने वाले BJP नेता को लेकर पोस्ट, नेता के वसूलीकाण्ड को लेकर पोस्ट हुई वायरल, 20 हज़ार वसूलने वाले नेता को माफी  दी गई, 500 लेने वाले दारोग़ा पर केस दर्ज किया गया', पुलिस के नामपर नेता ने पीड़ित से वसूली की थी, फूलबेहड़ इलाके का मामला।  

➡अलीगढ़: जाटलैंड टप्पल में आज किसान महापंचायत, किसानों को संबोधित करेंगे अखिलेश यादव, महापंचायत में जुटेंगे हजारों सपाई, किसान, 2 बजे महापंचायत में पहुंचेंगे अखिलेश यादव, कृषि कानूनों के विरोध में किसान महापंचायत। 

➡आगरा: 3 साल की बच्ची की डूबकर मौत, गड्ढे में भरे में डूबकर हुई मौत, घर के बाहर बनाया था पानी का गड्ढा, बाह के चागौली गांव का मामला। 

➡आगरा: वर्दी में गायब हुआ पीएसी का आरक्षी, 15 फरवरी से लापता है आरक्षी प्रवेंद्र, मानसिक आरोग्यशाला से चल था इलाज, 15 वाहिनी पीएसी के सी दल में कार्यरत हैं प्रवेंद्र, आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र का मामला।

➡गोंडा: कर्नलगंज में ग्रामीणों का प्रदर्शन, सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रदर्शन, अपने खेत की खुदाई से नाराज किसान, पटरी चौड़ीकरण के लिए खेत खोदा, खुदाई में ठेकेदार की दबंगई आई सामने, 10 फिट गहराई में किया जा रहा खनन, किसानों ने फसल मुआवजे की उठाई मांग, कर्नलगंज हुजूरपुर सड़क चौड़ीकरण का मामला। 

➡बलिया: DM के आदेश की SDM उड़ा रहे धज्जियां, समय से कार्यालय में नहीं बैठते एसडीएम, बांसडीह के उपजिलाधिकारी हैं दुष्यंत मौर्य , दूर से आए फरियादियों से नहीं मिलते SDM।

➡बिजनौर: नगर पालिका परिषद की दुकान में चोरी, दुकान का शटर तोड़कर हाथ किया साफ, चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई क़ैद, नगर पालिका परिषद शेरकोट की दुकान का मामला।

➡बरेली: डीजे पर डांस को लेकर 2 गुट आपस में भिड़े, दोनों पक्षों में पथराव- फायरिंग, चले लाठी-डंडे, दर्जन भर से अधिक घरों में की गई तोड़फोड़, इज्जतनगर के कंजादासपुरपुर का मामला।

➡अलीगढ़: टप्पल में किसानों की महापंचायत, पंचायत को संबोधित करेंगे अखिलेश यादव, बड़ी संख्या में किसान पंचायत में पहुंचेंगे, मंच पर चौधरी चरण सिंह,मुलायम की फोटो, मंच पर अखिलेश यादव का पोस्टर लगाया। 

➡सिद्धार्थनगर: मिठवल ब्लॉक के भ्रष्टाचारी बीईओ निलंबित, भ्रष्टाचार के आरोप में BEO को किया सस्पेंड, शिक्षा निदेशक ने BEO को किया निलंबित, मिठवल बीआरसी में BEO थीं रीता गुप्ता। 

➡कानपुर: KDA के दागी इंजीनियर फिर से मैदान में, प्रवर्तन विभाग की टीम ने दागी इंजीनियर, मास्टरमाइंड बाबू के इशारों पर हो रहा काम, गैर जिले में बैठकर बाबू बड़ी डीलिंग कर रहा।

➡आगरा: नामी रिटेल स्टोर के मालिक को गुंडों ने धमकराया, गुर्गों के साथ पहुंचकर गुंडे मुत्तलवी ने की गाली गलौच, गुंडे ने स्टोर को खाली कराने की भी धमकी दी, मौजूद महिला स्टाफ से भी की अभद्रता, धमकाने और अभद्रता की घटना CCTV में कैद , न्यू आगरा के मजार शहीद ऐ सालिस का मामला। 

➡मेरठ: कोरोना वैक्सीन नहीं लगी, दे दिया सर्टिफिकेट, मेडिकल कॉलेज में टीका नहीं लगाया गया, घर लौटी वृद्धा तो ऑनलाइन मिला सर्टिफिकेट, मेडिकल कॉलेज में कोरोना टीकाकरण में धांधली, रजिस्ट्रेशन के बावजूद नहीं मिला वृद्धा को टीका, शास्त्रीनगर की सुधा अग्रवाल के साथ हुई धांधली। 

➡पीलीभीत: नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय की मौत का मामला, मृतक भारतीय युवक के गांव पहुंचे DM और SP, नेपाल पुलिस 4 बजे सौंपेगी युवक का शव- सूत्र, खुद जिले के DM और SP रिसीव करेंगे शव-सूत्र, DM और SP मामले की गांव में कर रहे जांच।

➡बुलंदशहर: जवान के अंतिम संस्कार में उमड़ी लोगों की भीड़, मस्तराम गंगा घाट के लिए अंतिम यात्रा  रवाना, कल अनूपशहर में अनिबास पहुंचा था पार्थिव शरीर, कल ग्रामीणों ने रोड पर जाम कर किया था हंगामा, पार्थिव शरीर के अपमान का लगाया गया था आरोप, पोस्टमार्टम के बाद आज अंतिम यात्रा निकाली गई।  
 
➡बदायूं: बैट्री रिक्शा से करंट लगने से चालक की मौत, बैट्री चार्जिंग पर लगाते समय लगा था करंट, दातागंज कोतवाली के नौनी टिकन्ना का मामला।

➡फ़तेहपुर: CHC में युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, पत्नी ने देर रात आग लगाकर की थी आत्महत्या, आपसी कलह में दोनो की मौत से इलाके में हडकंप, केरोसिन डालकर महिला ने खुद को लगाई थी आग, पत्नी को बचाने में पति भी गंभीर झुलसा था, हॉस्पिटल में भर्ती युवक ने फांसी लगाकर दी जान, चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे का मामला।

➡गोरखपुर: CM योगी के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन, रामगढ ताल स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे, योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, 130 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, 54,20 करोड़ की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास, 76,39 करोड़ की 9 परियोजनाओं का लोकार्पण।

➡गुजरात: केवड़िया में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम, राजनाथ सिंह कमांडर कॉन्फ्रेंस में लेंगे हिस्सा। 

➡हापुड़: दिल्ली हाइवे पर कार बनी आग का गोला, अज्ञात कारणों से कार में लगी भीषण आग, कार चालक ने कार से कूदकर बचाई जान, गढ़ कोतवाली के नेशनल हाइवे का मामला।

➡गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, 131 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, CM ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया, सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा- सीएम, गोरखपुर में अच्छा जू बनाया गया- सीएम। 

➡गाजियाबाद: उद्योग कुंज में फैक्ट्री के बाहर बाइक चोरी, खड़ी बाइक को चोरी कर चोर हुए फरार, बाइक चोरी की घटना CCTV  में कैद हुई , मसूरी की आध्यात्मिक चौकी की घटना। 

➡गाजियाबाद: सूर्य नगर में मकान में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर रवाना, सूचना पर सीएफओ भी पहुंचे मौके पर, गाजियाबाद के सूर्य नगर का मामला। 

➡आगरा: दो आवारा सांड आपस में भिड़े, एक सांड 60 फीट गहरे कुएं में गिरा, दमकल ने सांड को बाहर निकाला, पिनाहट के गांव पुरा नथ्था का मामला।

➡कोलकाता: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट, 2 मई को पश्चिम बंगाल TMC मुक्त होगा-केशव, TMC से मुक्त होकर अमन चैन की सांस लेगा-केशव। 

➡मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस में चार्जशीट, एनसीबी ने मुंबई में चार्जशीट दाखिल की, रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक आरोपी, चार्जशीट में 33 आरोपियों के नाम शामिल हैं। 

➡सुल्तानपुर: वरिष्ठों और दिव्यांगों को उपकरण वितरण, बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने किया वितरण, 2536 लोगों को उपकरण वितरित किए गए, जिला पंचायत परिसर में हुआ वितरण 

➡प्रयागराज : विधायक विजय मिश्रा पर आज होगी बड़ी कार्रवाई, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त किया जाएगा,विजय मिश्रा के कॉम्प्लेक्स का ध्वस्तीकरण होगा,अल्लापुर में स्थित है विजय मिश्रा का ‘विजय टावर, कॉम्पलेक्स में अवैध रुप से बना है दो मंजिल, ऊपर की दो मंजिल अवैध तरीके से बनाया गया। 

➡सीतापुर: विधवा महिला का आमरण अनशन जारी, चौथे दिन भी आमरण अनशन जारी है, घर को तोड़े जाने के विरोध में अनशन, प्रशासन पर महिला ने लगाया आरोप, बिना सूचना के घर तोड़ने का आरोप, खैराबाद वार्ड कटरा के मोहल्ला अर्जुनपुर का मामला।

➡अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आगमन कल, कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी स्मृति ईरानी, तिलोई मे बनने वाले बसअड्डे का भूमि पूजन , अमेठी तहसील मे डायट भवन का शिलान्यास, लाभार्थियों को चेक वितरण करेंगी स्मृति ईरानी। 

➡कन्नौज: गुंडे दलित परिवार से व्यापारी दहशत में, एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की देते धमकी, उधार सामान की रकम मांगने पर देते धमकी, परेशान व्यापारियों ने DM,SP से लगाई गुहार, इंदरगढ़ के मुख्य बाजार के व्यापारी परेशान। 

➡मेरठ: कमिश्नर ऑफिस के बाहर आत्मदाह की कोशिश, पीड़ित महिला ने किया आग लगाने का प्रयास, पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप, मौजूद पत्रकारों ने बमुश्किल महिला को बचाया, पुलिस ने पीड़ित महिला को हिरासत में लिया।

➡आगरा: अंगूरी के नशे में झूमी खाकी, अंगूरी के नशे से फजीहत करा रहा सिपाही, नशे में सिपाही का वीडियो वायरल हुआ, हरीपर्वत क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो।

➡झांसी: बाइक चलाते समय युवक का वीडियो, शराब की बोतल दिखाते वीडियो वायरल, पुलिस को चुनौती देते वीडियो वायरल, बबीना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो। 

➡हरदोई:  बीएसए दफ्तर का कर्मचारी सस्पेंड, कार्यालय में अराजकता फैलाने पर कार्रवाई, कार्यालय में अनुशासन हीनता पर निलंबित, कार्यालय में बाहरी व्यक्ति से हुई थी हाथापाई। 

➡प्रयागराज: पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सरेंडर किया, प्रयागराज की MP/MLA कोर्ट में सरेंडर किया, धनंजय सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया, लखनऊ में अजीत सिंह हत्याकांड का मामला, लखनऊ में कोर्ट ने जारी किया था वारंट, लखनऊ के विभूतिखंड थाने में दर्ज है केस। 

➡कन्नौज: दहेज लोभियों की बलि चढ़ी गर्भवती महिला, दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप, पति,सास-ससुर पर लगाया हत्या का अरोप, सदर कोतवाली के मलिकापुर का मामला। 

➡इटावा: व्यक्ति की गोली मारकर हत्या से सनसनी, सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, व्यक्ति के कनपटी और सीने में लगी गोली, पुलिस को शव के पास से दो खोखे बरामद, थाना भर्थना के झींदुआ के पास मिला शव। 


--------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 05-03-2021