ताजा खबर

सुबह की बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली: पंजाब CM कै.अमरिंदर सिंह का वीडियो वायरल, J&K के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला के साथ किया डांस, आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' पर जमकर थिरके, अमरिंदर सिंह की पोती की शादी में पहुंचे थे फारुक, दोनों नेताओं का डांस करते वीडियो हुआ वायरल। 

➡लखनऊ: नसेड़ी युवक ने सरेरा महिला की पिटाई की, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने किया केस दर्ज, गुडंबा पुलिस ने आरोपी पर की कार्रवाई। 

➡एटा: पिता ने की मासूम की चाकू से गोदकर हत्या, हत्या के बाद बच्ची के शव को खेत में दफनाया, खेतों में काम कर रहे लोगों ने देखी करतूत, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने मासूम के शव को गड्ढे से निकाला, आवागढ़ थाना क्षेत्र के जिनावली गांव का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा: बाइक सवार बदमाशों ने महिला को बनाया निशाना, महिला की चेन लूट कर फरार हुए बदमाश, चेन लूट कर भागते हुए बदमाश सीसीटीवी में कैद, बीटा टू थाना क्षेत्र के गामा सेक्टर का मामला। 

➡कानपुर: एडीजी के आदेश पर जागी चकेरी पुलिस, गैंगेटर पवन राजपूत को किया गिरफ्तार, सर्राफा कारोबारी से धोखाधड़ी को लेकर गिरफ्तारी, हत्या, लूट समेत कई मुकदमों में वांछित था पवन। 

➡कानपुर: पुलिस की शह पर बिक रहा गांजा, लालबंग्ला इलाका बना गांजा बिक्री का अड्डा, अधिकारियों की सख्ती के बावजूद बिर रहा गांजा, स्थानीय पुलिस की शह पर बिक रहा गांजा, गांजा बेचते हुए युवक का वीडियो वायरल, नशे के आदी हो रहे युवा करते हैं चोरी, चकेरी के लालबंग्ला चौकी इलाके का मामला। 

➡इटावा: तेज रफ्तार कार गौवंश से टकराई, हादसे में गौवंश की मौत, चालक लापता, बकेवर थाने के उझयानी के पास हादसा। 

➡पीलीभीत: नेपाल गए तीन भारतीयों में से एक की मौत, नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय युवक की मौत, नेपाल गए अन्य 2 युवक लापता, सीओ,एसडीएम फोर्स के साथ बॉर्डर पर पहुंचे, राघवपुरी पुलिस ने युवक को मारी गोली , युवक को मारकर शव ले गई नेपाल पुलिस, शव को बिलौरी प्राथमिक अस्पताल में रखा, पिलर संख्या 38 और 39 के बीच मारी गोली, युवक को गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं, थाना हजारा इलाके के 3 युवक गए थे नेपाल। 

➡कन्नौज: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, सौरिख थाना क्षेत्र के नगला डडुअन की घटना। 

➡हरदोई: बेनीगंज थाना क्षेत्र में किसान महापंचायत, भाकियू नेता राकेश टिकैत करेंगे शिरकत, हजारों किसानों के इकट्ठा होने की उम्मीद। 

➡कौशाम्बी: आरा मशीन में संदिग्ध हालत में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, कड़ाधाम कोतवाली के शादीपुर का मामला। 

➡फिरोजाबाद: आबकारी विभाग का शराब ठेके पर छापा, ठेके पर मिलावट कर बेची जा रही थी शराब, नकली ढक्कन और बार कोड किए बरामद, दोनों सेल्समैन को जेल भेजने की तैयारी, दुकानों के लाइसेंस किए जाएंगे निलंबित, थाना टूंडला के राजाताल का मामला।

➡सिद्धार्थनगर: STF गोरखपुर यूनिट की बदमाश से मुठभेड़, 50 हजार का इनामी अपराधी संजय अरेस्ट, गोली लगने से बदमाश अजय हुआ घायल, बड़ी वारदात अंजाम देने की फिराक में था अजय, अजय पर कई जिलों में चल रहें करीब 35 केस, 13 मामलों में वांछित चल रहा था अजय, बदमासश के पास से रिवॉल्वर बरामद की गई, मुठभेड़ में  दारोगा और सिपाही भी घायल, बांशी थाना क्षेत्र के करहा के पास हुई मुठभेड़। 


-------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 05-03-2021