
खबरों का कहर दिल्ली लाइव पर
➡दिल्ली- देशभर के निजी अस्पतालों को निर्देश जारी, सुप्रीम कोर्ट ने अस्पतालों को निर्देश दिया, वृद्धजनों को प्राथमिकता पर इलाज मुहैया कराएं-SC, अश्वनी कुमार की याचिका पर SC ने निर्देश दिया।
➡दिल्ली- CBI डायरेक्ट की नियुक्ति की मांग लेकर याचिका, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई, NGO कॉमन कॉज ने याचिका दाखिल की, तत्काल सीबीआई निदेशक के चयन की मांग, सरकार ने अंतरिम निदेशक नियुक्त कर दिया।
➡लखनऊ- 23वीं PAC मध्य जोन एथलेटिक प्रतियोगिता, 35वीं वाहिनी PAC ग्राउंड में आज से आयोजन, आज से 6 मार्च तक चलेगी खेल प्रतियोगिता, 290 खिलाड़ी खेल प्रतियोगिता में ले रहे भाग।
➡लखनऊ- तेज रफ्तार वाहन ने टेम्पो में मारी तक्कर, टेम्पो चालक हादसे में घायल,ट्रामा में भर्ती, ठाकुरगंज के रिंग रोड चौकी क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ- पुलिस ने 5 शातिर चोरों को अरेस्ट किया, चोरों के पास से चोरी के 18 मोबाइल मिले, आशियाना पुलिस 5 चोरों को अरेस्ट किया।
➡लखनऊ- सपा विधायक लकी यादव ने शिकायत की, विधानसभा अध्यक्ष से की शिकायत, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता की शिकायत, एके सिंह शारदा सहायक में मुख्य अभियंता हैं, जांच चल रही फिर भी चीफ के पद पर तैनात, टेंडर मामले में जांच हुई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई, 3.335 करोड़ के नुकसान में भी दोषी पाए गए थे।
➡लखनऊ- संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना का बयान, विधायकों को 3 करोड़ की विधायक निधि, 3 करोड़ की विधायक निधि बहाल की गई, विधानसभा सचिवालय कर्मचारियों को पुरस्कार, पुरस्कार राशि के रूप में 12500 रुपए मिले।
➡उन्नाव
- अनियमितता पर UP STF की बड़ी कार्रवाई
, देर रात आबकारी गोदाम को किया सीज,
टैक्स चोरी,एक्साइज ड्यूटी चोरी का इनपुट,
एक गेटपास से 2 निकल रही 2 बार गाड़ी
, एक इनवाइस से गाड़ी 2 बार निकल रही थी
, एक बार में 32 लाख की हो रही थी टैक्स चोरी
, सहारनपुर की शराब फैक्ट्री से मिला था इनपुट
, उन्नाव के मोती नगर में है आबकारी गोदाम।
➡आगरा- राधा स्वामी मठ के अनुयायियों का धरना खत्म, दीवार तोड़े जाने से नाराज अनुयायी धरने पर थे, पुलिस ने हिरासत में लिए अनुयायियों को छोड़ा, अब प्रशासन दोबारा जमीन की कराएगा पैमाइश, दयालबाग नहर किनारे की तोड़ी गई थी दीवार, देर रात थाना न्यू आगरा में जुटे थे सत्संगी।
➡आगरा- गुंडे ने महिला को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, खेत रखवाली करते समय महिला की पिटाई, टॉर्च की रोशनी पड़ने पर बौखलाए थे गुंडे, घायल महिला की तहरीर पर केस दर्ज, मनसुखपुरा थाने के करकौली का मामला।
➡रामपुर- खनन रॉयल्टी की फर्जी रसीदों का खुलासा, कोतवाली स्वार पुलिस ने किया भंडाफोड़, मोबाइल शॉप में बनती थी फर्जी रसीदें, रोज लाखों के राजस्व का लगता था चूना, रसीदें बनाने वाला फरार, मोबाइल शॉप सील, गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दे रही दबिश।
➡उन्नाव- नगर पालिका बनी घूसखोरी का अड्डा, दाखिल खारिज कराने के नाम पर उगाही, बाबू के घूस मांगने का वीडियो वायरल, मकान के दाखिल खारिज के लिए मांगी घूस, बाबू शर्फुद्दीन ने मांगी 50 हजार की घूस, दिसंबर महीने का बताया जा रहा वीडियो, डीएम ने EO से 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट, नगर पालिका बांगरमऊ का मामला
➡प्रयागराज- UPDATE - यूपी STF और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दिलीप मिश्रा गैंग के 2 शूटर मुठभेड़ में ढेर, रांची के जेल अधिकारी की ली थी सुपारी, वकील पाण्डेय, अमजद उर्फ पिंटू मारे गए, वकील पांडेय पर था 50 हजार का इनाम, 2103 में डिप्टी जेलर की हत्या की थी, मुख्तार अंसारी,मुन्ना बजरंगी का था करीबी, RSS के सुजीत सिंह की हत्या में शामिल था।
➡एटा- 87 शिक्षकों पर लगी बर्खास्तगी की मुहर, 2005 में फर्जी प्रमाणपत्रों पर ली थी नौकरी, हाईकोर्ट के फैसले से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप, 33 अन्य शिक्षकों की मार्कशीट भी टैम्पर्ड, टेम्पर्ड मार्कशीट की जांच को मिला समय, आगरा विवि को 3 माह का मिला समय।
➡सिद्धार्थनगर- बुजुर्ग महिला की जमीन पर गुंडों का कब्जा, जमीन पर खेती करती थी बुजुर्ग महिला, बेटे को त्रिलोकपुर पुलिस ने थाने में बैठाया, नगर पंचायत बिस्कोहर के कुटिया का मामला।
➡वाराणसी- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 2 दिवसीय दौरा, 14 मार्च को एयरपोर्ट से सोनभद्र जाएंगे राष्ट्रपति, 14 मार्च को नित्यसंध्या आरती में होंगे शामिल, गेस्ट हाउस में 14 मार्च की रात्रि करेंगे विश्राम, 15 मार्च को काशी विश्वनाथ में करेंगे पूजन।
➡हमीरपुर- संदिग्ध हालत में मेले से बच्ची हुई लापता, दोस्तों के साथ मेले पर गई थी बच्ची, परिजनों की तहरीर पर मामला हुआ दर्ज, पुलिस लापता बच्ची की तलाश में जुटी, मौदहा कोतवाली के मराठीपूरा का मामला।
➡हमीरपुर- शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, आग से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, बेटी की शादी का घर में रखा था सामान, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर आग पर किया काबू, मौदहा कोतवाली के करहिया का मामला।
➡आगरा- विद्युत विभाग की कार्रवाई ग्रामीणों ने आक्रोश, बिल बकाया को लेकर पूरे गांव की बिजली काटी, गांव की लाइन काटकर विद्युत सप्लाई की बंद, 3 दिन से पूरे गांव में विद्युत सप्लाई है बंद, पानी की बूंद-बूंद के लिए ग्रामीण हो रहे परेशान, पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव नयाबांस का मामला।
➡फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया मना, कोतवाली मोहम्मदाबाद के जिंदापुर का मामला।
➡मुजफ्फरनगर- किसानों की शुगर मिल के खिलाफ पंचायत, भाकियू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पंचायत होगी, गन्ना भुगतान को लेकर किसानों की पंचायत, मिल की विभिन्न समस्याओं को लेकर पंचायत, तितावी शुगर मिल के खिलाफ होगी पंचायत, तितावी थाने के लालूखेड़ी स्टैंड पर पंचायत।
➡हमीरपुर- कर्ज से परेशान किसान की हुई मौत, मृतक पर गांव वालों का 7 लाख कर्ज था, कर्ज वापसी का ग्रामीण बना रहे थे दबाव, मृतक किसान के पास 2 बीघा थी खेती, हमीरपुर के विदोखर मेंदेनी का मामला।
➡चित्रकूट- बरौली से अहमदाबाद के लिए रेल सेवा शुरु, धर्मनगरी चित्रकूट को गुजरात से जोड़ा गया, रेल मंत्रालय ने स्पेशल ट्रेन का किया शुभारंभ, कर्वी रेलवे स्टेशन से दिखाई गई हरी झंडी।
➡बदायूं- तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दर्दनाक हादसे में 1 की मौत, 1 घायल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कादरचौक थाने के भटियारी में हादसा।
➡कौशांबी- संदिग्ध हालत में झुलसी युवती की मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, अस्पताल में 3 दिन बाद युवक की मौत, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का है आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सराय आकिल के मोहिद्दीनपुर का मामला।
➡बागपत- तालाब खुदाई को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, प्रमुख के कोटे से हो रहा है तालाब का निर्माण, ग्रामप्रधान नहीं होने दे रहा तालाब का निर्माण, तालाब के नाम पर लाखों डकारने का आरोप, ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल एप पर की शिकायत, कोतवाली के निरोजपुर गांव का पूरा मामला।
➡आगरा- ताजमहल में हार्टअटैक से पर्यटक की मौत, दिल्ली से दोस्तों के साथ आया था नवनीत, दिल्ली से ताजमहल देखने आया था पर्यटक, नीम तिराहा की पुरानी मंडी ताजमहल का मामला।
➡हरदोई- जमीन कब्जेदारी को लेकर व्यक्ति की हत्या, मंदिर की जमीन कब्जाने को लेकर था विवाद, मारपीट में व्यक्ति की गोली लगने से हुई मौत, देहात कोतवाली इलाके के नीर गांव की घटना।
➡गोंडा - करनैगंज तहसील में औचक निरीक्षण, डीएम मारकंडे शाही ने सारे पोर्टल देखे, एसडीएम के ऑफिस में डीएम की मीटिंग, तहसील कर्मियों से शिकायतों की जानकारी।
➡बुलंदशहर- करंट लगने से 2 मजदूर गंभीर रुप से झुलसे, सरकारी हैंडपंप ठीक करने में मजदूर झुलसे, दोनों को हायर मेडिकल सेंटर किया रेफर, खुर्जा नगर कोतवाली के भादवा की घटना।
-----------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------
