ताजा खबर

अब की सुपरफास्ट बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति 2 दिवसीय आंध्र प्रदेश दौरे पर रहेंगे, आज से 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे उपराष्ट्रपति, तिरुपति और तिरुमाला जाएंगे उपराष्ट्रपति।

➡दिल्ली- BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल, शाम 6 बजे BJP की चुनाव कमेटी की बैठक, 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव पर होगी चर्चा, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट हो सकती है जारी।

➡दिल्ली- वेब सीरीज 'तांडव' के मामले में सुनवाई, अपर्णा पुरोहित की जमानत पर सुनवाई, अमेजन की इंडिया हेड हैं अपर्णा पुरोहित, इलाहाबाद HC के फैसले को SC में चुनौती।

➡दिल्ली- पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, सबसे ज्यादा अर्धसैनिक बलों की तैनात होगी, 800 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात होंगी, 5 राज्यों में अर्धसैनिक बलों की 1270 कंपनियां, करीब 170000 जवान 5 राज्यों में तैनात होंगे, बंगाल में कुल 125 पैरामिलिट्री फोर्स की तैनात, 8 मार्च तक 170 कंपनियों को और भेजा जाएगा।

➡मथुरा- खाद सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन में कार्रवाई, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम का छापा, बिना लाइसेंस के चल रही थी पनीर की फैक्ट्री, भारी मात्रा में मिलावटी पनीर,रिफाइंड की बरामद, पनीर के सैंपल लेकर फैक्ट्री को किया सील।

➡मेरठ- वकील सुसाइड केस में आज वकीलों की हड़ताल, 22 जिलों के वकील आज कोर्ट में नहीं करेंगे काम, वकीलों ने कई दिनों से जारी रखा है क्रमिक अनशन, पुलिस ने सुसाइड केस में अबतक 5 आरोपी पकड़ा, बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी पर अड़े हैं वकील, BJP विधायक दिनेश खटीक पर प्रताड़ना का आरोप, पंचायत में लाखों का दंड लगाने पर की आत्महत्या।

➡बलिया- DIG आज़मगढ़ सुभाष चन्द्र दूबे का 2 दिवसीय दौरा, पुलिसलाइन से अटैच सभी विभागों का करेंगे निरीक्षण, शस्त्र,मालखानों का भी करेंगे निरीक्षण, CO और सभी थाना प्रभारियों के साथ करेंगे मीटिंग, DIG आजमगढ़ पेंशनरों के साथ करेंगें वार्ता, 2 थाने गड़वार और नरही का भी करेंगे निरीक्षण, निरीक्षण के बाद पुलिस टीम के साथ करेंगे पेट्रोलिंग, आगामी चुनाव त्योहारों को लेकर है दौरा।

➡मेरठ- गंजा पति एक साल तक देता रहा धोखा, एक साल बाद पता चला- गंजा है पति, पुलिस से शिकायत कर मांगा तलाक, मेरठ की युवती की गाजियाबाद में शादी, शादी के वक्त विग लगाकर दिया धोखा, 1 साल बाद पता चला असली नहीं बाल, परिवार परामर्श केन्द्र में अजीब मामला।

➡अयोध्या- साकेत महाविद्यालय बना अखाड़, अलग-अलग 2 मारपीट का वीडियो वायरल, महाविद्यालय के छात्र को दबंग नेता ने पीटा, दलित छात्र नेता अजय आजाद को पीटा, दोनों मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल, अयोध्या कोतवाली में 3 के खिलाफ मुकदमा।

➡मेरठ- 100 साल पुराना सेमल का पेड़ कटेगा, शहद वाले पेड़ के नाम से प्रसिद्ध है पेड़, सेमल के पेड़ पर मधुमक्खियों के 17 छत्ते, हाइवे निर्माण में हटाया जाएगा सेमल वृक्ष, मेरठ-हस्तिनापुर मार्ग पर है सेमल का पेड़।

➡देवरिया- मौत को दावत दे रहा है पीपे का पुल, सरयू नदी पर है आधा किलोमीटर पुल, कई जिलों के लोगों का होता आवागमन, पुल पर लगे स्लीपर कई जगहों पर सड़े, हादसे का इंतजार कर रहा है PWD विभाग, बरहज में सरयू नदी पर है पीपे का पुल।

➡प्रयागराज- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दिलीप मिश्रा गैंग के 2 शूटर मुठभेड़ में ढेर, रांची के जेल अधिकारी की ली थी सुपारी, वकील पाण्डेय, अमजद उर्फ पिंटू मारे गए, वकील पांडेय पर था 50 हजार का इनाम, बदमाश वकील पांडेय पर 20 मुकदमे थे दर्ज, यूपी STF ने मुठभेड़ में दोनों को किया ढेर।

➡बदायूं- अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर, मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच में जुटी, मूसाझाग थाने के मल्लहापुर गांव की घटना।

➡अमेठी- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी आशीष मिश्रा अरेस्ट, इनामी आशीष मिश्रा के पैर में गोली लगी, अमेठी कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़।

➡चित्रकूट- प्रेम प्रसंग में युवक-युवती ने किया सुसाइड, युवक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मानिकपुर थाने के गुरौला ट्रैक की है घटना।

➡ललितपुर- प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षिका पर आरोप, MDM मांगने पर बच्चों की पिटाई का आरोप, खराब और दूषित खाने दिए जाने का आरोप, इनकार करने पर शिक्षिका करती हैं मारपीट, अभिभावकों को झूठे केस में फंसाने की धमकी, तालबेहट विकासखंड के भैसनवारा का मामला।

➡कानपुर- ट्रैक्टर और कार की आमने-सामने भिड़ंत, सड़क हादसे में कार सवार तीन घायल, पीछे से आ रही बाइक ट्रैक्टर में जा घुसी, बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक हुआ फरार, घाटमपुर थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा।

➡रायबरेली- 8 ब्लॉक के 49 प्रधानाध्यापकों पर गिरी गाज, 14 पैरामीटर पूरे न करने पर नोटिस हुआ जारी, BSA आनंद प्रकाश ने वेतन रोकने के दिए आदेश, प्रधानाध्यापक,प्रभारी प्रधानाध्यापक कर रहे लापरवाही।

--------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 04-03-2021