ताजा खबर

सुबह की बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡लखनऊ: बीजेपी सांसद के बेटे को मारी गई गोली, सांसद कौशल किशोर के बेटे को मारी गोली, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती, 30 वर्षीय बेटे आयुष को मारी गई गोली, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम , वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार, सांसद कौशल किशोर और पुलिस ट्रामा में मौजूद , मड़ियाव क्षेत्र के छठामील चौराहे की घटना। 

➡बांदा: संदिग्ध हालत में युवक को मारी गोली , प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर किया रेफर, दोस्त पर ही गोली मारने का आरोप , आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी, नगर कोतवाली के मर्दन नाका की घटना।

➡ग्रेटर नोएडा: 2 दिन पूर्व युवक की हत्या का मामला, हत्या के मामले में सीसीटीवी आया सामने, दिनदहाड़े बीच रोड पर की गई थी हत्या , हत्या का लाइव सीसीटीवी आया सामने, युवक की बाइक पर ही बैठकर मारा चाकू, आरोपी ने चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला , घटना में आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी , बादलपुर थाना क्षेत्र के ओम रेस्टोरेंट की घटना।

➡ग्रेटर नोएडा: कंपनी के डायरेक्टर,गार्ड पर हमले का मामला, पैसे के लेनदेन में दोनों पर किया गया हमला , अस्तपाल में इलाज के दौरान घायल गार्ड की मौत , कंपनी के डायरेक्टर की अभी भी हालत गंभीर, तीन दिन पहले दोस्त ने ईंट से किया था हमला, बचाने आए गार्ड पर भी किया था जानलेवा हमला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार , सूरजपुर थाना इलाके में है कंपनी। 

➡इटावा: डांस का वीडियो बनाने पर जमकर मारपीट, मारपीट में 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल, घायल महिलाएं जिला अस्पताल में भर्ती, कांशीराम कॉलोनी में चल रहा था डांस, महिलाओं के डांस का युवक बना रहे थे वीडियो, वीडियो बनाने पर दोनों पक्षों में मारपीट, सिविल लाइन के कांशीराम कॉलोनी की घटना।

➡आगरा: आगरा-ग्वालियर नेशनल हाइवे पर लगा जाम, कई घंटों से जाम में फसे हैं ट्रक और वाहन, कई घंटों से जाम में फंसी बसों में लोग परेशान, रोड के एक साइड में डल रही है पाइप लाइन, आगरा के मधु नगर चौराहे पर चल रहा कार्य। 

➡कानपुर: गुटखा कंपनियां लगा रही राजस्व को चूना, फैक्ट्री के वेस्टेज को खुले में जलाया जा रहा , वेस्टेज जलाकर बीमारियों को दे रहे न्योता, वेस्टेज डिस्ट्रॉय के लिए बनाया गया है प्लांट, वेस्टेज प्लांट की फीस बचाने के लिए जलाया, बिधनू के धौरीपुरवा में जलाया जा रहा वेस्टेज। 

➡सहारनपुर: रालोद की किसान महापंचायत आज , नकुड़ के अघ्याना मार्ग पर होगी महापंचायत, उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पंचायत में होंगे शामिल। 

➡गोरखपुर: सर्राफा व्यापारी से असलहे के दम पर लूट, करीब 35 लाख के सोने के जेवर लूटे, बाइक सवार बदमाश जेवर लूटकर हुए फरार, अमृतसर पंजाब के रहने वाले व्यवसायी से लूट, संतकबीरनगर से गोरखपुर आया था व्यापारी, सूचना पर मौके पर पहुंचे ADG, IG और SSP, लूट की घटना सीसीटीवी में कैद , राजघाट क्षेत्र के पाण्डेयहाता के पास की घटना। 


-------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 03-03-2021