ताजा खबर

थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये का ईनामी शातिर चैन स्नैचर गिरफ्तार, चोरी की एक बाईक तथा नाजायज अस्लाह बरामद ।

Nafees Chouhan

*दिनांक 02.03.2021*

*थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये का ईनामी शातिर चैन स्नैचर गिरफ्तार, चोरी की एक बाईक तथा नाजायज अस्लाह बरामद ।*
            अवगत कराना है कि आज दिनांक 02.03.2021 को समय 13.45 बजे थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिजली बम्बा वाईपास पर चैंकिंग कर रहे थे तभी शाप्रिक्स माल की तरफ से आ रही बाईक को रुकने का इशारा किया तो बाईक सवार बदमाश वापस भागने लगे । बाईक सवार बदमाशो की घेरा बन्दी कर पकडने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से बदमाशो ने फायर किया । पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्यवाही मे एक बदमाश घायल हो गया तथा 01 बदमाश फायरिंग करते हुये भागने मे सफल हो गया । घायल बदमाश ने अपना नाम फैसल उर्फ ईशू पुत्र युसुफ नि0 गली नं0 4 काले जादू वाली गली मुमताज नगर मेरठ बताया । घायल अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का चैन स्नैचर तथा लूटेरा हैं । थाना ब्रहमपुरी मेरठ से गैगस्टर मे वांछित हैं तथा इनकी गिरफ्तारी पर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा 25000  हजार रूपये का पुरस्कार घोषित है ।* घायल अभियुक्त को उपचार हेतु भिजवा दिया गया है । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*
1-फैसल उर्फ ईशू पुत्र युसुफ नि0 गली नं0 4 काले जादू वाली गली मुमताज नगर मेरठ ।
*फरार अभियुक्त का नाम पताः-*
1- आरिफ उर्फ बिल्लोरी पुत्र रफीक निवासी गली नं0 3 चमन कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ  ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1-01 तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर 
2-एक चोरी की बाईक स्पलेण्डर 
*गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास* 
1-मु0अ0सं0 602/18 धारा 147, 323,342, 376, 307,506, भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
2-मु0अ0सं0 505/19 धारा 392,411 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ  ।
3-मु0अ0सं0 508/19 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
4-मु0अ0सं0 461//20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
5-मु0अ0सं0 457/20 धारा 392, 411 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ  ।
6-मु0अ0सं0 270/20 धारा 356/379/411 भादवि थाना नौचंदी मेरठ ।
7-मु0अ0सं0 156/20 धारा 356/379/411 भादवि थाना गंगानगर मेरठ । 
8-मु0अ0सं0 123/20 धार 356/379/411 भादवि थाना गंगानगर मेरठ ।
9-मु0अ0सं0 279/20 धारा 392/411 भादवि थाना परतापुर मेरठ ।
10-मु0अ0सं0 551/17 धारा 392/411 भादवि थाना  लिसाडी गेट मेरठ ।
11-मु0अ0सं0 760/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना ब्रहमपुरी मेरठ । *(वांछित पुरस्कार घोषित 25000/-)* 
12.मु0अ0स0 059/21 धारा 307 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
13.मु0अ0स0 060/21 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
14.मु0अ0स0 061/21 धारा 411,414 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
*प्रेषक- मीडिया सैल जनपद मेरठ ।*

Report :- Nafees Chouhan
Posted Date :- 02-03-2021