
अब की सुपरफास्ट बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर
➡दिल्ली- दिल्ली NCR के लोगों को महंगाई का झटका, CNG,PNG की कीमतों में फिर हुआ इजाफा, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दामों में वृद्धि की, दिल्ली NCR में CNG 70 पैसे प्रति किलोग्राम महंगी, दिल्ली में CNG की नई कीमतें 43.40 केजी हुई, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में CNG 49.08 रुपए में पहुंची, गाजियाबाद में CNG 49.08 रुपये में हुई, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने PNG के दामों में वृद्धि की, कंपनी ने PNG में 91 पैसे की वृद्धि की, PNG की नई कीमत 28.41 प्रति एसएम होगी।
➡दिल्ली- भारतीय वैक्सीन निर्माताओं का IT सिस्टम निशाने पर, IT सिस्टम को हैकर्स ने टारगेट किया है, IT सिस्टम को हैक करने की कोशिश की गई, चीन समर्थित हैकर्स के एक ग्रुप ने की कोशिश, वैक्सीन सप्लाई चेन को बाधित करना मकसद था।
➡दिल्ली- भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन, मध्य प्रदेश के खंडवा से भाजपा सांसद थे नंदकुमार, नंदकुमार दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, नंदकुमार सिंह कोरोना संक्रमित पाये गये थे।
➡दिल्ली- आज सुप्रीम कोर्ट के जजों को लगेगा टीका, सिटिंग,पूर्व जजों को वैक्सीन लगाई जाएगी, उनके परिवारों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी, सुप्रीम कोर्ट परिसर में वैक्सीन का इंतजाम।
➡दिल्ली- मुख्तार अंसारी के मामले में आज होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट आज मामले में करेगा सुनवाई, UP पुलिस को सौंपा जाएगा या नहीं आज सुनवाई।
➡लखनऊ - बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का दौरा आज, 2 मार्च को ललितपुर में रहेंगे स्वतंत्रदेव सिंह, सुबह 10.45 बजे विरधा विकास खंड पहुंचेंगे, वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का करेंगे अनावरण, 12 बजे क्षेत्रीय कार्यसमिति की लेंगे बैठक, 4 बजे जिला समन्वय समिति की लेंगे बैठक।
➡लखनऊ- यूपी के 53 IAS अफसर बनाए गए ऑब्जर्वर, IAS अफसरों को निर्वाचन आयोग ने बनाया ऑब्जर्वर, बंगाल,असम राज्यों में कराएंगे आबजर्वर चुनाव, केरल,तमिलनाडु राज्यों में कराएंगे ऑब्जर्वर चुनाव
पुडुचेरी भी कराएंगे ऑब्जर्वर चुनाव, कल 53 IAS अफसरों को दी जाएगी ट्रेनिंग, आयोग 3 मार्च 2021 को ऑब्जर्वर की देगा ट्रेंनिग, IAS अफसरों की ट्रेंनिग वर्चुअल तरह से होगी, 1989 बैच और 2012 बैच के IAS बने ऑब्जर्वर, इटावा जिलाधिकारी को भी बना दिया है ऑब्जर्वर, IAS अफसरों की पहली पसंद पहले केरल,पांडुचेरी, गोवा,बंगाल, तमिलनाडु और असम भी नजर में, कल 1 दिन की होगी ऑब्जर्वर की ट्रेनिंग।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बंगाल दौरा आज, बंगाल में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित, बंगाल के मालदा में होगी सीएम योगी की सभा, गाजल कॉलेज मैदान में सीएम योगी की सभा।
➡गोंडा - बिना लाइसेंस हो रहा था खून का कारोबार, दलाल चलाते हैं काले कारोबार का रैकेट, कोतवाली नगर में 15 के खिलाफ FIR, FIR में सरकारी कर्मचारी भी शामिल , खून दिलाने के नाम पर होती थी वसूली, एससीपीएम हॉस्पिटल में चल रहा था गोरखधंधा।
➡बरेली- शबनम को किया गया क्वारंटीन, जिला जेल से अस्थाई बैरक में किया क्वारंटीन, माता-पिता समेत 7 लोगों की हत्या की थी, देर रात जिला जेल से किया गया शिफ्ट , जिला जज अमरोहा ने सुनाई थी सजाए मौत, शबनम के स्वास्थ्य,सुरक्षा को लेकर अलर्ट , जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने दी जानकारी।
➡गोंडा- दर्जनभर निरीक्षक उपनिरीक्षकों के तबादले, कोतवाली देहात से पुलिस लाइन गए जेबी, वकील पांडे को मिला कोतवाली देहात का चार्ज, साइबर थाने के निरीक्षक बने गोरखनाथ, संतोष कुमार सरोज इंस्पेक्टर तरबगंज, महेंद्र कुमार को मिला खोडारे का चार्ज, संजय तोमर बनाए गए धानेपुर थानाध्यक्ष, ब्रह्मानंद सिंह एसओ कौड़िया बाजार, करुणाकर पांडे बने उमरी थानाध्यक्ष, पीआरओ राकेश थानाध्यक्ष छपिया, मनोज सिंह को मिला पीआरओ का चार्ज।
➡कानपुर देहात- तेज रफ्तार कोयला लदा ट्रॉला पलटा, हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत, ट्रक सवार 20 घायल,8 लोग गंभीर, सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, ओवरलोड ट्रक में सवारी भरने पर हादसा, सभी घायल हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं, ट्राला पर बैठकर मजदूरी के लिए जा रहे थे, भोगनीपुर क्षेत्र के मऊखास के पास की घटना।
➡महोबा- कृषि भूमि पर लग रही क्रेसर से ग्रामीण परेशान, डस्ट से सैकड़ों एकड़ फसल नष्ट होने का डर, किसानों को जमीन बंजर होने का सता रहा डर, गांव की 97 प्रतिशत आबादी कृषि पर है आश्रित, किसानों ने डीएम की चौखट पर लगाई थी गुहार, रोक के बाद दोबारा शुरू हुआ क्रेसर निर्माण कार्य, कबरई थाने के सिंघनपुर-बघारी गांव का मामला।
➡बांदा- ट्रामा सेंटर के बाहर एम्बुलेंस का बजता रहा हूटर, बीच रास्ते में पार्किंग कर देते है तीमारदार गाडी, 108 एम्बुलेंस में था गंभीर रूप से घायल मरीज, एम्बुलेंस ड्राइवरों को होती है भारी परेशानी, नगर कोतवाली क्षेत्र के ट्रामा सेंटर का मामला।
➡महोबा- मारपीट से क्षुब्ध युवती ने फांसी लगाकर दी जान, शराबी युवक ने युवती से की थी मारपीट, मारपीट के बाद से परेशान थी युवती, कबरई के अलीपुरा की रहने वाली थी युवती।
➡गाजियाबाद- गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन का मामला, दिल्ली पुलिस ने सड़क की 1 लेन खोली, दिल्ली से बाहर आने वाली 1 लेन खोली, 27 जनवरी के बाद से बंद थी सभी लेन, दैनिक यात्रियों को मिली बड़ी राहत, कृषि कानून के खिलाफ चल रहा आंदोलन।
➡अमरोहा- मंडी से पैसे लेकर चला गुड़ व्यापारी हुआ गायब, 1.80 लाख रुपए लेकर मंडी से चला था व्यापारी, हाईवे किनारे खड़ी मिली गुड़ व्यपारी की बाइक, गुड़ व्यापारी के परिजनों को सता रही चिंता, थाना गजरौला क्षेत्र का मामला।
➡बदायूं- किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खेत पर सिंचाई करने घर से गया था किसान, सुबह परिजनों को खेत पर मिला शव, जहरीले कीडे के काटने से मौत की आशंका, जरीफनगर थाना क्षेत्र के शादीपुर का मामला।
➡रामपुर- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी आज आएंगे, कर्मभूमि में आकर लगवाएंगे covid-19 का टीका, सिविल लाइन के डालमियां नेत्र चकित्सालय में लगेगा, तकरीबन 11 बजे लगवाएंगे covid-19 का टीका।
➡संभल- जिले में धारा 144 लगाई गई, त्योहारों को देखते हुए लगाई गई धारा 144, कृषि कानून बिल का विरोध का भी हवाला दिया, 1 से 31 मार्च 2021 क धारा 144 रहेगी लागू।
➡अयोध्या- दवा व्यवसायियों की हड़ताल का मामल, 10 दिन के लिए हड़ताल किया स्थगित, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने किया स्थगित, जनता की परेशानियों को देखते हुए फैसला, कल से फुटकर और थोक की खुलेंगी दुकाने, कार्रवाई ना होने पर दोबारा होगी हड़ताल, ड्रग इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की कर रहे मांग, जिला प्रशासन,सांसद की अपील पर लिया फैसला।
➡हाथरस- बेटी से छेड़छाड़ के विरोध पर हत्या का मामला, पुलिस ने हत्याकांड में 1 आरोपी को पकड़ा, किसान की गोली मारकर की गई थी हत्या, गुंडों ने खेत पर पिता की हत्या की थी, हत्यारों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की थी, सासनी थाना इलाके में हुई थी वारदात।
➡गोरखपुर- पिता ने अपनी 2 साल की बेटी की हत्या की, गला घोंटकर बेटी की निर्मम हत्या की, नाजायज होने के शक में की गई हत्या, पुलिस ने आरोपी रमेश को किया गिरफ्तार, चिलुआताल क्षेत्र के बैजनाथपुर का मामला।
➡फिरोजाबाद- सीसीटीवी में कैद हुआ मोबाइल चोर, आइसक्रीम पार्लर पर किया हाथ साफ, चार्जर से मोबाइल निकालकर चोर फरार, उत्तर के गोशाला आइसक्रीम पार्लर का मामला।
➡बिजनौर- खेत में बेहोशी की हालत में मिला गुलदार, वन विभाग ने पिंजरे में कैद किया गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस,बीमार था गुलदारत, इलाज के बाद वन विभाग छोड़ेगा जंगल, थाना मंडावली के शेखपुरा जंगल का मामला।
➡ललितपुर- रेलवे ट्रक पर युवक का शव मिलने का मामला, नामजद आरोपियों पर हत्या का लगाया आरोप, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, सदर कोतवाली क्षेत्र नेहरूनगर का मामला।
➡हरदोई- खेत में आग लगने से गन्ने की फसल जलकर राख, संदिग्ध परिस्थितियों में फसल जलकर हुई राख, सूचना घण्टों बाद भी नही पहुंची दमकल गाड़ी, स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू, मझिला थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव की घटना।
➡जौनपुर- दंपति सहित तीन इनामिया गिरफ्तार, 15-15 हजार के इनामिया गिरफ्तार, दामाद के हत्या के आरोपी थे दंपति, हत्या के बाद कुएं में फेंका गया था शव, हत्या के बाद युवक पर डाला था तेजाब, मछलीशहर के फ़ूलखा में हुई थी वारदात।
➡संतकबीरनगर- जमीन विवाद में युवक की निर्मम हत्या, परिवार के 2 पक्षों में हुआ था खूनी संघर्ष, एक की मौत 6 लोग गंभीर घायल, महिला, एक युवती की हालत नाजुक, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, शहर कोतवाली के बरई टोले की घटना।
➡हरदोई- कार्य करने गए ग्राम रोजगार सेवक को पीटा, गुंडों ने उनके साथियों को भी जमकर पीटा, दोनों पक्षों से से चार लोग गंभीर घायल, नाली खड़ंजा का निर्माण करने गए थे, मामूली बात पर ग्रामीणों ने जमकर पीटा, पाली के ग्राम सभा दलेलनगर का मामला।
➡लखीमपुर- करंट देकर बाघ को मार रहे शिकारी, पहले भी करंट लगाकर मारने के मामले आए, मोहम्मदी में मृत मिले बाघ की मूंछे गायब,बाघ को जहर अब करंट से मार रहे शिकारी, विदेश में बाघ के अंगों की भारी मांग है, साउथ फारेस्ट डिवीज़न में बाघ सुरक्षित नहीं।
--------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------
