ताजा खबर

सुबह की बड़ी खबरें दिल्ली लाइव पर

Amit Sharma

➡दिल्ली: प्रियंका गांधी आज से शुरू करेंगी कांग्रेस का कैंपेन, आज से चुनाव अभियान शुरू करने की तैयारी में हैं, असम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अभियान, आज से 2 दिवसीय असम दौरे पर रहेंगी प्रियंका गांधी , यात्रा के पहले दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन , 2 मार्च को असम के तेजपुर शहर में रैली करेंगी।

➡दिल्ली: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का मामला, दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, हाथरस के जिला पंचायत अध्यक्ष की याचिका , यूपी में पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो चुका है, ‘सरकार,राज्य निर्वाचन आयोग नहीं करा रहे चुनाव’, याचिकाकार्ता ने चुनाव ना कराने का आरोप लगाया था। 

➡लखनऊ: यूपी में आज से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, कक्षा 1 से पांचवीं तक के स्कूल आज से खुलेंगे, सभी स्कूलों को किया जाएगा सैनिटाइज, स्कूलों में कोरोना गाइडलाइंस का होगा पालन, मास्क पहनकर स्कूल पहुंचेंगे सभी बच्चे, नए नियमों के साथ खुलेंगे प्राइमरी स्कूल।

➡लखनऊ: कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आज से , आज से तीसरे चरण की शुरुआत होगी, 45 साल से 59 साल की बीमार लोगों को वैक्सीन, 60 साल से ऊपर वाले बुजुर्गों को वैक्सीन लगेगी। 

➡लखनऊ: एलडीए और आरडब्ल्यूए के बीच बेवनार, मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम, 1 मार्च को दोपहर 3 बजे होगा आयोजन, LDA उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश होंगे शामिल।

➡लखनऊ: 1 मार्च को पढ़े लखनऊ बढ़े लखनऊ कार्यक्रम, जिले के सभी विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम का विषय होगा महिला सशक्तिकरण, बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ ने जारी किए निर्देश।

➡लखनऊ: म्यूनिख बार में दंपति के विवाद के बाद बवाल, बार से अर्धनग्न अवस्था में भागी महिला, पास के ओमेक्स अपार्टमेंट पहुंची महिला , गार्ड ने तन ढकने के लिए महिला को दिया टॉवल, चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, विभूतिखंड थाना क्षेत्र के म्युखिन बार का मामला।

➡मेरठ: तहरीर अंग्रेजी में, नहीं दर्ज किया मुकदमा, OLX पर ठगी का शिकार हुई थी लड़की, आईटी एक्सपर्ट लड़की का केस दर्ज नहीं, एक महीने से टरका रही है नौचंदी पुलिस, नोएडा की आईटी कंपनी में कार्यरत पीड़िता।

➡मेरठ: आज से आम आदमी को कोरोना वैक्सीन, 9 बजे से शुरू होगा एप पर रजिस्ट्रेशन, 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका, गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को भी टीका, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगेगा टीका। 

➡मेरठ: फौजी ने पत्नी को चलती कार से फेंका, गर्भवती शिक्षिका पत्नी गंभीर रूप से घायल, राजस्थान निवासी है फौजी पति, पत्नी, दिल्ली के सरकारी स्कूल में शिक्षिका है, सदर बाजार थाना पुलिस को दी तहरीर।

➡मेरठ: गौकशों से पुलिस की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 6 गौकश हुए गिरफ्तार, 5 गौकश गोली लगने से हुए घायल, 1 गौकश को दौड़ाकर पकड़ा गया, तमंचे,गौकशी उपकरण,कार बरामद, गौकशों के पास से दो पशु बरामद, सरूरपुर के रिठानी बाग में मुठभेड़।

➡मेरठ: 58 दारोगा, इंस्पेक्टरों के गैर जिला तबादला, नये दारोगा, निरीक्षकों को मिला थाने का चार्ज, विजेन्द्रपाल राणा सदर बाजार के थानाप्रभारी, रघुराज सिंह को टीपीनगर थाने का चार्ज मिला, नजीर अली खां को परतापुर का प्रभारी बनाया, मुकेश कुमार बहसूमा,नीरज भावनपुर थानेदा, संजय, खरखौदा,ऋषिपालसिंह गंगानगर प्रभारी, दिनेश को सरूरपुर, ऋषिपाल शर्मा को किठौर, अंकित कुमार इंचौली के थानेदार बनाये गये।

➡बहराइच: संदिग्ध हालत में राइस मिल में लगी आग, आग ने पूरे राइस मिल को कब्जे में लिया , दमकल की 3 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी , गोंडा जिले से भी बुलाई गई दमकल गाड़ियां, भारी पुलिस फोर्स,दमकल की टीमें मौजूद , तेज हवा के चलते आग ले रही विकराल रूप, आग में लाखों का सामान जलकर हुआ राख, दरगाह क्षेत्र के आरोहुल राइस मिल की घटना।

➡मेरठ: वकील सुसाइड केस में हड़ताल पर वकील, 24 जिलों के वकीलों की आज होगी बैठक, वेस्ट यूपी में आंदोलन की रणनीति बनेगी, 14 आरोपियों में केवल एक की गिरफ्तारी, एक आरोपी संजय ने कर ली थी आत्महत्या, केस का मुख्या आरोपी है विधायक दिनेश खटीक, बीजेपी विधायक पर प्रताड़ना के आरोप हैं।

➡शाहजहांपुर: यूपी वॉलीबाल टीम के सेलेक्शन में धांधली , महिला खिलाड़ियों ने स्टेशन पर हंगामा काटा, नेताओं और अधिकारियों के दखल का आरोप, खेल सचिव पर गंभीर आरोप लगाए, सीएम योगी से शिकायत करेंगी महिला खिलाड़ी, यूपी के सभी जिलों से पहुंचे थे खिलाड़ी। 

➡मुजफ्फरनगर: पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी, चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश अय्यूब गोली लगने से घायल, मुठभेड़ में 1 बदमाश फरार,जंगलों में कॉम्बिंग जारी, बदमाश से बाइक,तमंचा और 4 कारतूस बरामद, बदमाश पर लूट ,चोरी,हत्या और गोकशी के 6 केस, खतौली थाना क्षेत्र के फलावदा रोड पर हुई मुठभेड़।

➡अलीगढ़: दलित किशोरी का खेत में शव मिलने का मामला, पुलिस के शव उठाने का ग्रामीणों ने किया विरोध , खेत के पास नाराज ग्रामीणों ने लगा दी थी आग , आक्रोश के दौरान गंगीरी SHO को लगी चोट , घटनास्थल पर 5 थानों की फोर्स मौके पर मौजूद, परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या की जता रहे आशंका, फॉरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य, अकराबाद इलाके के एक गांव का मामला।

➡मुरादाबाद: बाइक सवार बदमाशों ने की महिला से चेन स्नेचिंग , शाम का खाना खाकर टहलने निकली थी महिला , कपड़ा कारोबारी की पत्नी से बदमाशों ने की छिनैती, शोर मचाने पर गश्त कर रही पुलिस ने किया पीछा, शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर हुए फरार, सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, कटघर इलाके के लाजपत नगर के पास की घटना।

➡बरेली: प्रेमिका ने जहर खाकर की खुदखुशी, डॉक्टरों ने प्रेमिका को मृत घोषित किया , प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने खाया जहर, लंबे समय से चल रहा था दोनों का प्रेम प्रसंग, प्रेमिका के परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, पुलिस को सूचना दिए बिना किया अंतिम संस्कार, नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरौर गांव की घटना।  


--------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------

Report :- Amit Sharma
Posted Date :- 01-03-2021